दोस्तों, हम जानते आप Share Market में नए है और ज्यादातर नए लोग Share Market Se Kitna Kamaya Ja Sakta Hai यह जानने मे बहुत उत्सुकता रहता है। Share Market के द्वारा आप अच्छाखासा एक साइड इनकम या Full Time इनकम कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको शेयर मार्केट का गहराई से अध्ययन करना पड़ेगा।
आप जैसे हैं नए निवेशक जादतर ए सोचकर Share Market में आते हैं कि वह एक रात में ही अमीर हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं होता है। Share Market से आप जरुर कमाई कर सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको टाइम देना पड़ेगा और अच्छे तरीके से सीखना पड़ेगा। ज्यादातर लोग बिना कुछ सीखे ही वह लोग ट्रेड करने लगते हैं या निवेश करने लगते हैं उन्हें यह पता ही नहीं होता है कि कब कौन सा Share खरीदना चाहिए या सेल करना चाहिए इसीलिए उन लोगों को नुकसान का सामना करना पड़ता है।
Share Market Se Kitna Kamaya Ja Sakta Hai
मार्केट में आप कितना काम आएंगे वह दो-तीन बातों के ऊपर निर्भर करता है-
- आप कितना पूंजी के साथ निवेश या ट्रेडिंग शुरू करते हैं। जितना बड़ा Amount के साथ आप ट्रेड करेंगे उतना ही ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते हैं।
- आप अपने पूंजी के ऊपर कितना जोखिम ले सकते हैं।
- और तीसरा आपका ट्रेडिंग रणनीति या स्ट्रेटजी और धैर्य के ऊपर निर्भर करता है। आप जितना धैर्य के साथ किसी भी Share को Hold करेगें उतना ही ज्यादा प्रॉफिट होने का संभावना बढ़ जाता है।
अगर आप शेयर को Hold करते हैं तो शेयर मार्केट में आपका एक ही शेयर पूरा पैसा का दो या तीन गुण भी कर सकता है। और वहीं अगर आप किसी शेयर को बिना एनालाइज किया ही खरीद लेते हैं और Hold करते हैं तो आपका पूरा पैसा नुकसान भी हो सकता है। इसीलिए जब भी आप किसी शेर को हो एलडी या लंबे समय के लिए निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो कृपया एनालाइज करने के बाद ही आप उसे शेयर में निवेश करें।
Share Market Se Kitna Kamaya Ja Sakta Hai इसके लिए सबसे पहले हमें जानना पड़ेगा शेयर मार्केट से कितने तरीके से हम कमा सकते हे।
Share Market से कितने तरीके से कमा सकते हे
शेयर मार्केट से हम दो-तीन तरीके से कमा सकते हैं।
1. ट्रेडिंग Trading करके।
2. इन्वेस्टिंग Investing करके।
3. Mutual Fund से।
1. ट्रेडिंग Trading-
किसी भी चीज को खरीद के बिक्री कर देने को ही ट्रेडिंग कहा जाता है। शेयर मार्केट में शेयर का खरीद-बिक्री किया जाता है इसीलिए इसे स्टॉक ट्रेडिंग कहा जाता है। कम कीमत में किसी भी शेयर को खरीदने के बाद उसे अधिक कीमत मे बिक्री कर देते, ऐसे ही निवेशक लाभ कमाता है।
A. Scalping Trading -
Scalping Trading के अंदर शेयर खरीदने के बाद 1 मिनट 2 मिनट या 5 मिनट के अंदर हमें बेच देना होता है, और शेयर के छोटे-छोटे Movement को इसमें कैच किया जाता है इसे Scalping Trading कहा जाता है।
B. Intraday Trading -
Intraday Trading के अंदर हमें शेयर को खरीदने के बाद उसी दिन शेयर को बेच देना होता है, चाहे हमारा लाभ हो या नुकसान हमें उसी दिन शेयर को बेचना है इसे Intraday Trading कहा जाता है। अगर हम शेयर को नहीं बेचते हैं तो वह शेयर ब्रोकर अपने आप ही बेच देता हे।
C. Swing Trading-
Swing Trading के अंदर हमें शेयर खरीदने के बाद 10 दिन 15 दिन एक महीना या 6 महीना तक हम Hold कर सकते हैं इसे हम लोग Swing Trading करते हैं इसमें नुकसान होने का संभावना बहुत ज्यादा काम हो जाता है। Swing Trading के अंदर प्रॉफिट होने का संभावना बहुत बढ़ जाता है इससे कोई भी प्रॉफिट कमा सकता है।
और भी बहुत से प्रकार का ट्रेडिंग होता है जैसे Btst(Buy Today Sale Tomorrow) Trading, Arbitrage Trading, Momentum Trading, Positional Trading, Algo Trading, News Base Trading।
2. इन्वेस्टिंग Investing-
शेयर मार्केट से पैसा कमाने का दूसरा माध्यम Investing है। Investing के अंदर ट्रेडिंग के तुलना में Risk भी काम होता है और इसमें आप बड़ा पैसा बना सकते हैं। बड़ा पैसा आप कभी भी शेयर को खरीद कर और बेचकर नहीं कमा सकते हैं शेयर को लंबे समय तक के लिए निवेश करने पर आप बड़ा पैसा कमा सकते हैं।
इन्वेस्टिंग करते समय आपको एक बात का ध्यान रखना है कि आप अच्छे Share में निवेश करना है और निवेश करते समय उसे शेयर का Fundamental Analysis जरूर करें उसके बाद ही आप निवेश करें। अगर आप Analysis ना करके किसी भी शेयर में निवेश कर देते हैं तो आपको लंबे समय में वह शेयर में नुकसान भी हो सकता है या आपका पूरा पैसा डूब भी सकता है।
इसीलिए आप जब लंबे समय के लिए किसी भी शेयर में निवेश करने का इरादा बना रहे हैं तो आप कृपया उसे शेयर का Fundamental Analysis, Promoter कैसा है कंपनी का बिजनेस क्या है एवं कंपनी का बिजनेस का ग्रोथ कैसा है और बिजनेस फ्यूचर में कैसा हो सकता है, यह सब जानने के बाद ही आप किसी भी शेयर में निवेश करें लंबे समय के लिए।
3. Mutual Fund -
म्युचुअल फंड के द्वारा भी आप शेयर मार्केट से पैसा कमा सकते हैं और म्युचुअल फंड में Risk होने का संभावना बहुत ज्यादा काम हो जाता है। इसमें आप बहुत कम रुपए से भी निवेश कर सकते हैं ₹100 या ₹500 से निवेश शुरू कर सकते हैं म्युचुअल फंड में। किसी किसी का यह डर रहता है कि म्यूचुअल फंड में पैसा डूब सकता है यह पूरी तरह से सच नहीं, है म्युचुअल फंड में कभी भी आपका पूरा पैसा नहीं डूब सकता है।
नए निवेशकों को अपना पूरा कैपिटल का 10-20% म्युचुअल फंड में निवेश करना चाहिए क्योंकि वह लोग नई होते हैं और उनका पैसा कमाने से ज्यादा फोकस पैसा को नुकसान से बचाना होता है। अगर आप पैसा को नुकसान से बचते हैं तो आप धीरे-धीरे कामना भी सीख जाएंगे।
निवेश करते समय क्या-क्या ध्यान देना हे
1. नहीं निवेशकों को कभी भी लोन लेकर शेयर मार्केट में निवेश नहीं करना चाहिए क्योंकि शेयर मार्केट में कोई निश्चित इनकम सोर्स नहीं है यहां पर आपका प्रॉफिट भी हो सकता है और नुकसान भी हो सकता है। कभी भी आपको लोन लेकर या उधर का पैसा निवेश नहीं करना चाहिए ऐसा करने से आप बहुत बड़ा समस्या में पढ़ सकते हैं।
2. निवेश करने से पहले आपको ट्रेडिंग सीखना पड़ेगा उसके बाद ही आप निवेश करें। क्योंकि आपको पहले ज्ञान होगा तो आपका नुकसान होने का संभावना है बहुत ज्यादा काम हो जाता है।
3. आपका कभी भी पूरा कैपिटल को शेयर मार्केट में निवेश नहीं करना चाहिए आप उतना ही रुपए निवेश करें जितना आपका खो जाने से किसी भी प्रकार का समस्या नहीं होगा।
4. निवेश करने से पहले आप उसे शेयर का अच्छे तरीके से Analysis करें और अपने रणनीति के अनुसार उसे शेयर में Entry ले।
5. किसी भी शेयर में निवेश करने के बाद आप उसमें Stop Loss जरूर लगाए ऐसा करने से आपका नुकसान होने का संभावना बहुत कम हो जाता है।
शेयर मार्केट से आपको अगर बड़ा पैसा कमाना है तो आप लंबे समय के लिए शेयरो में निवेश करें और बार-बार शेयर को ना बचे और रिस्क मैनेजमेंट के साथ ट्रेड करें।
Share Bazar Me Har Roj ₹500 Kaise Kamaya Ja Sakata Hai?
इसके लिए आपको ट्रेडिंग के नियमों का पालन करना पड़ेगा और Intraday Trading सीखे या Option Trading सीखे, उसके बारे में जानकारी लेना पड़ेगा। आप किसी भी प्रकार का ट्रेंडिंग सीखने के बाद ही करें तभी आप प्रॉफिट कमा पाएंगे नहीं तो नुकसान हो सकता है।
Kya Sach Me Share Bazar Se Paisa Kamaya Ja Sakata Hai?
हां ज़रूर, आप शेयर बाजार से पैसा कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपका शेयर मार्केट की जूरी जानकारी होनी चाहिए, तभी आप शेयर मार्केट से पैसा कमा सकते हैं।
शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए आपको रणनीति या Strategy का सीखना पड़ेगा उसके बाद उसे Implement करके आप बहुत आसानी से शेयर मार्केट से पैसा कमा सकते हैं।
Kya Share Bazar Se Karodapati Bana Ja Sakata Hai?
हां जरूर, आप शेयर मार्केट से करोड़पति बन सकते हैं। भारत में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो शेयर मार्केट से करोड़पति बने हैं, लेकिन इसके लिए शेयर मार्केट की पूरी तरीके से आपको सीखना पड़ेगा तभी आप करोड़पति हो सकते हैं।
शेयर मार्केट में करोड़पति होने के लिए और एक बात जरूरी है कि आपके पास मोटा या ज्यादा कैपिटल होना चाहिए जिसके मदद से आप निवेश करके करोड़पति हो सकते हैं। आप सही रणनीति के साथ अगर ट्रेड करते हैं तो आपको करोड़पति होने से कोई भी नहीं रोक सकता है।
Share Market Me 1 Din Me Kitana Kama Sakate Hain?
शेयर मार्केट में आप एक दिन में हजारों या लाखों कमा सकते हैं। आप शेयर मार्केट से एक दिन में कितना काम आएंगे वह आपका ट्रेडिंग कैपिटल का ऊपर भी निर्भर करता है। आप जितना ज्यादा कैपिटल के साथ ट्रेड करेंगे आप उतना ही ज्यादा कमा पाएंगे। अगर आप स्टॉक मार्केट को पूरे अच्छे तरीके से सीख लेते हैं और सही रणनीति के साथ ट्रेड करते हैं तो आप आराम से 1 दिन मे हजारों रुपए कमा सकते हैं।
1 Share Bechne Par Kitana Charge Lagata Hai?
भारत में शेयर बाजार में एक शेयर बेचने पर Brokerage 0.01% से 0.5 प्रतिशत के बीच होता हे वह आपकी ब्रोकर के ऊपर निर्भर करता है कोई ब्रोकर फ्री ब्रोकरेज भी होता है, उसके बाद Exchange Transaction Charge, GST, Security Transaction Charges, SEBI Turnover Charge, Stand Duty, Last Me DP Charge लगता हे। यह सब चार्ज बहुत ही ज्यादा काम होता है उसे लेकर आपको किसी प्रकार का समस्या नहीं होगा यह चार्ज हर एक ब्रोकर के पास लगता ही है।
FAQ
Q.1 सबसे ज्यादा रिटर्न कौन सी कंपनी देती है?
Ans: सबसे ज्यादा रिटर्न Small Cap के शेयर में देता है, लेकिन Small Cap के शेयर में Risk भी बहुत ज्यादा होता है। अगर आप एनालाइज करने के बाद किसी अच्छे शेयर में निवेश करते हैं तो वहां पर आपका Risk होने का संभावना कम हो जाता है।
Q.2 शेयर कब खरीदना चाहिए?
Ans: ऐसे तो आप कभी भी शेयर को खरीद सकते हैं, लेकिन जब किसी शेयर टॉप से 20-30% डाउन हो जाता है और जब वह Reversal लेता है तब स्टॉक खरीदने का सबसे अच्छा समय होता है।
Q.3 शेयर को कब बचना चाहिए?
Ans: ऐसे तो आप कभी भी शेयर को बचे सकते हैं, लेकिन शेयर बेचने का सबसे अच्छा समय तब होता है जब शेयर सबसे टॉप लगा लेता है और वहां पर कोई Beraish Candel या Beraish Pattarn बनता है तब शेयर बेचने का सही समय होता है।
Q.4 सबसे मजबूत शेयर कौन सा है?
Ans: ऐसे तो सबसे मजबूत शेयर ब्लू चिप कंपनियों को कहा जाता है। जिसमें निवेश करने से आपका नुकसान होने का संभावना एकदम जीरो हो जाता है। नहीतो जिस कंपनी का फंडामेंटल बहुत अच्छा होता है साल और साल प्रॉफिट और Revenu Increace होता है और Debt कम से कम हो और Promoter अच्छा हो तथा Promoter का Stak ज्यादा से ज्यादा हो वह शेयर सबसे मजबूत होता है।
Q.5 सबसे सुरक्षित ट्रेडिंग कौन सी है?
Ans: ट्रेडिंग तो बहुत ही प्रकार का होता है लेकिन सबसे सुरक्षित ट्रेडिंग होता हे किसी भी शेयर को लंबे समय के लिए होल्ड करना वह सबसे सुरक्षित ट्रेडिंग है जिसे Long Term Investing कहते हे।
Conclusion-
आज हमने सीखा
- नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने सीखा Share Market Se Kitna Kamaya Ja Sakta Hai, शेयर मार्केट से कितने तरीके से कमा सकते हैं, निवेश करते समय किन-किन बातों का ऊपर ध्यान देना चाहिए, और भी बहुत से जरूरी जानकारी दिए गए हैं।
- आशा करता हूं हमारा दिए गए जानकारी से आप बहुत कुछ सीख पाए हैं, हमारा द्वारा दिए गए इस जानकारी को पढ़ने के लिए, और अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
- यदि आपके पास Share Market Se Kitna Kamaya Ja Sakta Hai (शेयर मार्केट से कितना कमाया जा सकता है) इस से सम्बंधित किसी भी प्रकार का सवाल हो या सुझाव देना हे तो कृपया आप हमें कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करें।
- यदि और कुछ विस्तारित जानना है तो हमारी email-stockjankarofficial@gmail.com पर मेल कर सकते है या हमारी Facebook पेज, Whatsapp Channel पेज, तथा Telegram पर हमें Follow करें|