दोस्तों आज के डेट में देख पाएंगे आपके आसपास के सभी लोग स्टॉक मार्केट में निवेश कर रहे हैं और वहां से एक साइड इनकम कर रहे हैं, तो आप भी यह सोच रहेंगे स्टॉक मार्केट में निवेश के बारे मे लेकिन नए निवेशकों को य पता नहीं है कि Share Market Mein Kitne Paise Se Shuruaat Karni Chahie| तो अब बिल्कुल सही जगह आए हैं।
आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे Share Market Mein Kitne Paise Se Shuruaat Karni Chahie और वह कहां पर निवेश करें ताकि अपना कैपिटल को सुरक्षित कर सके और ज्यादा से ज्यादा रिटर्न कमा सके। यह सब डिटेल जानेंगे। इसके लिए आपको हमारे इस पोस्ट को अच्छे तरीके से और ध्यान से पढ़ना पड़ेगा उसके बाद भी आपका सभी सवाल का जवाब मिल जाएगा।
Share Market Mein Kitne Paise Se Shuruaat Karni Chahie
आपको ₹100 से निवेश करने के लिए हमने क्यों कहा इसके पीछे कारण है। हम जानते हैं आप मार्केट में नए हैं और आपके पास अभी ज्यादा कैपिटल भी नहीं है, इसीलिए हमने आपको ₹100 से निवेश करने करने का सलाह दिया क्योंकि पहले पहले आपका 10 में से 9 ट्रेड नुकसान ही होगा। उसे गलतियों से सीख लेने के बाद आपको ज्यादा कैपिटल मार्केट में निवेश करना चाहिए।
नई निवेशकों के रूप में और एक बात आपको बता दें कभी भी लोन लेकर या किसी का पैसा उधार लेकर मार्केट में निवेश न करें।
मार्केट में आप जितना पैसे निवेश कर रहे है उसे पैसा का टोटल अमाउंट कभी भी एक शेयर में निवेश न करें अपना कैपिटल को डायवर्सिफाई करें या अलग-अलग शेयर में निवेश करें। यदि एक दो शेयर आपका जीरो भी हो जाता है तो आपका टोटल कैपिटल के ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
आपका पूरा कैपिटल से लगभग 10 या 20 कंपनी में आपका शेयर खरीदे होगा किसी एक कंपनी का शेयर अगर लॉस भी होता है तो आपका पूरा कैपिटल के ऊपर वह लॉस कोई असर नहीं देगा इसीलिए आपको कभी भी अपना पूरा कैपिटल एक ही कंपनी के शेयर में नहीं लगना चाहिए।
नई निवेशकों को मार्केट में कैसे निवेश करे?
अगर आप अपना पूरा कैपिटल को मार्केट में निवेश करते हैं तो आप नए होने के कारण पहले पहले बहुत ज्यादा लॉस होगा उससे बहुत जल्द ही आपका पूरा कैपिटल खत्म हो जाएगा। पहले आप ट्रेडिंग को सीखे, कंपनियों का फंडामेंटल एनालिसिस एंड टेक्निकल एनालिसिस करना सीखे उसके बाद ही आप अपना बाकी पैसा को निवेश करने के बारे में सोच। ज्यादातर नए निवेशक पहले ही अपना पूरा कैपिटल मार्केट में निवेश कर देते हैं और बाद में उनका सारा पैसा नुकसान हो जाता है।
सुरक्षित तरीके से निवेश कैसे करें?
नई निवेशकों को सुरक्षित तरीके से निवेश करने के लिए वह लोग म्युचुअल फंड का सहारा ले सकते हैं। म्युचुअल फंड का और एक बेनिफिट यह है कि इसमें निवेश करने के लिए आपको मार्केट में समय नहीं देना पड़ेगा, सिर्फ टाइम भी आपको sip का पेमेंट करना है।Mutual fund में आप SIP के द्वारा monthly निवेश कर सकते हैं, मेरा और एक साल रहेगा कि आपका टोटल कैपिटल का कुछ हिस्सा आपको म्युचुअल फंड में निवेश करना चाहिए। जैसे ₹500 हर महीना या ₹1000 हर महीना आप sip करके बहुत अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं वह भी सुरक्षित तरीके से।
म्युचुअल फंड में निवेश करते समय आपको सिर्फ यह बात का ध्यान रखना है कि आप किसी भी Small cap mutual fund या Midcap mutual fund में निवेश न करें उसमें आपको रिटर्न भी बहुत ज्यादा मिलता है लेकिन वहां पर आपका Risk बढ़ जाएगा।
ज्यादातर लोग ज्यादा रिटर्न कमाने की लालच में वह लोग अपना पूरा कैपिटल स्मॉल कैप या मिड कैप म्युचुअल फंड में निवेश कर देते हैं। यह सोचकर कि उन्हें बहुत ज्यादा रिटर्न मिलेगा लेकिन यह नहीं जानते हैं कि उसमें Risk भी बहुत ज्यादा होता है।
नए निवेशक का निवेश करने का अच्छा तरीका
जो लोग मार्केट में अपना समय दे सकते हैं उनके लिए पहला ऑप्शन ही Best है, आप डायरेक्ट ही किसी शेयर में निवेश कर सकते हैं आपके अनुसार जिसने आपके ऊपर ही डिपेंड करता है आपका कितना प्रॉफिट होगा और लॉस होगा। डायरेक्ट सिरम एंड निलेश करने के लिए आपको पहले शेयर मार्केट की सीखना पड़ेगा उसके बाद ही आप डायरेक्ट शेयर में निवेश कर सकते हैं।
और जो लोग मार्केट में अपना समय नहीं दे सकते हैं लेकिन उनको शेयर मार्केट में निवेश करना है उनके लिए बेस्ट ऑप्शन म्युचुअल फंड है। इसमें आपको मार्केट में एकदम ही समय नहीं देना है सिर्फ आपको टाइम भी अपना शिप का पेमेंट कर देना है। इसमें आपका लॉस होने का संभावना भी बहुत ज्यादा काम हो जाता है।
शेयर मार्केट में कितने प्रतिशत लोग पैसा खो देते हैं और वे ऐसा कैसे करते हैं?
SEBI के data के अनुसार शेयर मार्केट में 100 में से 90 लोग अपना पूरा कैपिटल का 90% 1st 90 days में ही खत्म कर देते हैं। क्यों कि वह लोग ज्यादा रिटर्न चक्कर में लालच में आ जाते हैं और ऑप्शंस ट्रेडिंग करने लगते हैं उससे उनका सारा पैसा ऑप्शंस ट्रेडिंग में गंवा देते हैं। वह लोग बिना ऑप्शंस ट्रेडिंग सीखे ऑप्शंस ट्रेडिंग सीखे ही ऑप्शन ट्रेडिंग करने लगते हैं और उनका लॉस होता है।
कुछ लोग अगर ऑप्शन ट्रेडिंग सीख जाते हैं लेकिन वह लोग ऑप्शन ट्रेडिंग के नियमोंऑप्शन ट्रेडिंग के नियमों का पालन नहीं करते हैं और ट्रेड लेने के बाद स्टॉप लॉस नहीं लगते हैं जिस कारण उनका बड़ा लॉस होता है। सबसे पहले आपको ऑप्शन ट्रेडिंग सीखना सीखने के बाद ऑप्शन ट्रेडिंग के नियमों को जानना पड़ेगा उसके बाद ही ऑप्शन ट्रेडिंग करने के बारे में सोचे।
किसी शेयर में कितना पैसा लगाना चाहिए?
Exampel-आपका पूरा कैपिटल ₹100000 का है तो आपको मार्केट में सिर्फ ₹10000 ही निवेश करना चाहिए और एक शेयर में आप ₹500 या ₹1000 रुपए ही निवेश करें।
नए बहुत से निवेशक आते हैं जो पहले ही बिना कुछ सीखे ही अपना पूरा कैपिटल शेयर मार्केट में निवेश कर देते हैं। उनको यह भी पता नहीं होता है कैसे शेरों को buy और sell किया जाता है। वह लोग बिना की कुछ सीखी ही सीधा मार्केट में आते हैं और अपना अनुसार किसी भी शेयर में पैसा निवेश कर देते हैं जिससे उनका नुकसान का सामना करना पड़ता है।
क्या मैं 500 रुपये से शेयर बाजार शुरू कर सकता हूं?
नए निवेशक आराम से ₹500 में शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं। कम अमाउंट से ट्रेड करने से निवेशकों को लॉस होने का चिंता काम हो जाता है और वह लोग फ्री माइंड ली ट्रेड ले सकते हैं।₹500 से निवेश करने से आप ₹50 या ₹100 का एक दो शेयर खरीद सकते हैं और सीख सकते हैं कैसे शेयर मार्केट काम करता है कैसे शेरों को Buy किया जाता है कैसे शेयर को Sell किया जाता है आदि आप सीख जाएंगे।आप शेयर मार्केट के बारे में Detail से सीख जाएंगे उसके बाद आप बड़ा कैपिटल से ट्रेड शुरू कर सकते हैं। और मैं निवेशकों को और एक सलाह नहीं देना चाहता हूं आप कभी भी किसी के बाद में आकर इंट्राडे ट्रेडिंग शुरू न कर दे पहले इंट्राडे ट्रेडिंग सीखे उसके बाद ही इंट्राडे ट्रेडिंग करने के बारे में नहीं सोच वरना आपका बहुत बड़ा बड़ा लॉस हो सकता है।
FAQ
Q.1.क्या मैं 3.30 बजे के बाद शेयर खरीद सकता हूं?
Ans:- नहीं, आप 3:30 के बाद कोई भी शेयर नहीं खरीदी सकते हैं क्योंकि 3:30 बजे के बाद मार्केट बंद हो जाता है कोई भी ट्रेड एग्जीक्यूट नहीं होता हे।
Q.2 क्या मैं यूट्यूब से शेयर बाजार सीख सकता हूं?
Ans:-हां, जरूर आप यूट्यूब से शेयर बाजार सीख सकते हैं। क्योंकि यूट्यूब में वीडियो फॉर्मेट में जानकारी दी जाती है जिससे सीखने में बहुत आसानी होता है।
Q.3. शेयर मार्केट में प्रमोटर क्या होता है?
Ans:-किसी भी कंपनी का मलिक वही प्रमोटर कहा जाता है प्रमोटर के पास कंपनी का ज्यादा से ज्यादा स्टेट या होल्डिंग हो उसे प्रमोटर कहा जाता है। प्रमोटर का main काम होता है कंपनी को आगे के और बढ़ाना।
Q.4.आपको कैसे पता चलेगा कि कोई स्टॉक ऊपर जाएगा या नहीं?
Ans:-फ्यूचर में कौन सा स्टॉक ऊपर जाएगा यह पता लगाने के लिए आपको सबसे पहले फंडामेंटल एनालिसिस एंड टेक्निकल एनालिसिस सीखना पड़ेगा उसकी मदद से आप easily पता चल जाएगा कौन सी स्टॉप फ्यूचर में ऊपर जाएगा या वह नीचे जाएगा।
Q.5.शेयर बेचने के बाद पैसा कब आता है?
Ans: शेयर बचने के बाद पूरा कैपिटल का 20% साथ साथ ही आ जाता है और बाकी 80% रात 12:00 बजे के बाद अपना अकाउंट में चला आता है।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने जाना Share Market Mein Kitne Paise Se Shuruaat Karni Chahie (शेयर बाजार में कितने रुपए से शुरुआत करनी चाहिए), नई निवेदक कैसे मार्केट में निवेश करें और सुरक्षित तरीके से रिटर्न काम पे आंधी के बारे में हमें आज इस लेख में जाना। नहीं निवेशक को हमारे तरफ से एक ही तरह रहेगा उनको कभी भी अपना पूरा पैसा को स्टॉक मार्केट में निवेश नहीं करना चाहिए। पहले कुछ पैसा से निवेश करें और सीख ले उसके बाद आप ज्यादा पैसा निवेश कर सकते हैं। और एक बार नए निवेश को सुरक्षित तरीके से निवेश करने के लिए एक बहुत अच्छा ऑप्शन mutual fund होता है जहां से नए निवेशक बहुत अच्छा रिटर्न कमा सकता है और भी सुरक्षित तरीके से।आज हमने सीखा
- नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने सीखा शेयर मार्केट में कितने पैसे से शुरुआत करनी चाहिए?, नए निवेशक कैसे निवेश करें? और भी महत्वपूर्ण प्रश्नों जानकारी देने की कोशिश कि हे।
- आशा करता हूं हमारा दिए गए जानकारी से आप बहुत कुछ सीख पाए हैं, हमारा द्वारा दिए गए इस जानकारी को पढ़ने के लिए, और अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
- यदि आपके पास Share Market Mein Kitne Paise Se Shuruaat Karni Chahie(शेयर मार्केट में कितने पैसे से शुरुआत करें) इस से सम्बंधित किसी भी प्रकार का सवाल हो या सुझाव देना हे तो कृपया आप हमें कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करें।
- यदि और कुछ विस्तारित जानना है तो हमारी email-stockjankarofficial@gmail.com पर मेल कर सकते है या हमारी Facebook पेज, Whatsapp Channel पेज, तथा Telegram पर हमें Follow करें|