1 Din Me Share Bazaar Se Kitne Paisa Kama Sakte Hai (1 दिन में शेयर बाजार में कितना पैसा कमा सकते हैं)

 आज के समय में लोगों का एक इनकम सोर्स काफी नहीं है जिंदगी को चलाने के लिए, इसीलिए बहुत से लोग स्टॉक मार्केट में निवेश करने लगे हैं और निवेश करते समय उनका मन में एक ही प्रश्न आता है की Din Me Share Bazaar Se Kitne Paisa Kama Sakte Hai। 

हर व्यक्ति को आज के समय में बहुत ही जल्द अमीर बनना है और उन्हें बहुत जल्द अमीर होने का एक ही रास्ता दिखाई देता है वह शेयर मार्केट है। शेयर मार्केट से आप कमेंट जरुर बन सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको शेयर मार्केट की नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है।(How to Start Sip in Sbi)


1 Din Me Share Bazaar Se Kitne Paisa Kama Sakte Hai

    जब भी कोई नए निवेशक स्टॉक मार्केट में निवेश करने आते हैं तो उनका मन में सबसे पहला प्रश्न होता है शेयर मार्केट कैसे सीखे 1 दिन में शेयर मार्केट से कितना पैसा कमा सकते हैं और भी बहुत से प्रश्न होते हैं निवेश करते समय किन-किन बातों के ऊपर ध्यान रखना चाहिए ट्रेडिंग के क्या-क्या नियम है कितने रुपए से ट्रेडिंग शुरू किया जा सकता है और ऐसे बहुत से प्रश्न रहते हैं नए निवेशकों के मन में।(Kya Market Mein Paisa Lagana Sahi Hai)


    1 दिन में शेयर बाजार से कितने पैसा कमा सकते हैं

    दोस्तों अगर आपके मन में भी यही प्रश्न है कि 1 दिन में शेयर बाजार से कितने पैसा कमा सकते हैं, तो इसका सही जवाब है आप एक दिन में मार्केट से कितनी भी रुपए कमा सकते हैं इसका कोई लिमिट नहीं है। आप एक दिन में ₹1 से लेकर लाखों या करोड़ रुपए मार्केट से कमा सकते हैं।


    आप 1 दिन में मार्केट में कितने कमाएंगे वह दो-तीन बातों के ऊपर निर्भर करता है, सबसे पहले आपका कैपिटल साइज या पैसा कितना है, दूसरा उस दिन का मार्केट का हालत कैसा है, और तीसरा आपकी रणनीति के ऊपर निर्भर करता है कि आप 1 दिन में कितना रुपए कमा सकते हैं।


    अगर आपके रणनीति अच्छे हैं और उसे दिन मार्केट का Postive हो तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। अगर आप मार्केट को एक जुआ तरह सोचते हैं कि अभी पैसे लगाए और कुछ देर बाद ही पैसा डबल हो जाए तो आप ए बहुत बड़ा गलत कर रहे हैं ऐसे आपका नुकसान हो सकता है।(Kya Mutual Fund Mein Paisa Doob Sakta Hai )


    शेयर मार्केट से 1 दिन में कमाई करने की कितनी तरीके हैं

    अगर आपको स्टॉक मार्केट में एक दिन में ही पैसा कमाना है तो उसके लिए आपको दो तरह के का ट्रेडिंग करना पड़ेगा–

    A. Intraday Trading

    B. Option Trading

     आपको इंट्राडे ट्रेडिंग या ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसा कमाना है तो सबसे पहले आपको इंट्राडे ट्रेडिंग सीखना पड़ेगा उसके बाद ऑप्शन ट्रेडिंग सीखना पड़ेगा उसके बाद ही आप यह दोनों ट्रेनिंग करने के बारे में सोचें नहीं तो आपका बड़ा नुकसान हो सकता है। क्योंकि ट्रेडिंग बहुत जोखिमपुर में काम होता है इसमें जितना जल्द प्रॉफिट होता है उतने ही जल्द प्रॉफिट नुकसान में बदल जाता है।(Share Market Se Kitna Kamaya Ja Sakta Hai)


    1 Din Me Share Bazzar Se Kitne Paisa Kama Sakte Hai

    अगर आप ट्रेडिंग को अच्छे से सीख लेते हैं उसके बाद ट्रेडिंग करते हैं तो आपका प्रॉफिट होने का चांसेस बहुत बढ़ जाता है और नुकसान कम से कम होगा। अगर आप सीखने के बाद डिलीट करते हैं तो हजारों क्या आप लाखों रुपए ट्रेडिंग से कमा सकते हैं ऐसे बहुत से बड़े-बड़े इन्वेस्टर है जो ट्रेडिंग करके बहुत ज्यादा पैसा कमाए हैं जैसे राकेश झुनझुनवाला, राधा कृष्ण दमानी ऐसी और भी बहुत से नाम है।(Kya Trading Karna Sahi Hai)


    इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे सीखे 

    किसी भी स्टॉक को उसी दिन खरीद कर उसी दिन 3:30 बजे से पहले बेच देने को ही इंट्राडे ट्रेडिंग कहते हैं। अगर हम 3:30 बजे के पहले स्टॉक को नहीं भेजते हैं तो ब्रोकर खुद ही स्टॉक को बेच देता है और जो भी प्रॉफिट और नुकसान होता है वह हमारे अकाउंट में क्रेडिट हो जाता है। चलिए जानते हैं इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे सीखे–

    1. किताब के सहारे आप इंट्राडे ट्रेडिंग सीख सकते हैं।

    2. ऑफलाइन सेमिनार या मेंटरशिप ले सकते हैं।

    3. ऑनलाइन या ऑफलाइन सेमिनार को ज्वाइन कर सकते हैं।

    4. ऑनलाइन कोर्सेज का सहारा ले सकते हैं।

    5. यूट्यूब वीडियो का सहारा ले सकते हैं।

    इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए सबसे पहले आपको टेक्निकल एनालिसिस आना जरूरी है जिसके मदद से आप ट्रेड को एग्जीक्यूट कर सकते हैं और अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं।

    Read More:– Share Kab Kharidna Chahie

    Read More:– Nifty 50 Mein Paisa Kaise


    ऑप्शंस ट्रेडिंग कैसे सीखे

    ऑप्शन ट्रेडिंग बहुत ही ज्यादा जोखिम पूर्ण काम होता है इसमें जितना जल्दी प्रॉफिट होता है उससे भी ज्यादा और फास्ट पैसा नुकसान होता है। अगर आप बिना सीखे ऑप्शन ट्रेडिंग करते हैं तो आपका नुकसान होना तय है आपको कोई भी नहीं बचा सकता नुकसान।(hare Market Chart Kaise Samjhe)


    ऑप्शन ट्रेडिंग सीखने के लिए सबसे पहले आपको टेक्निकल एनालिसिस आना जरूरी है जिसकी मदद से आप ट्रेड को एग्जीक्यूट कर सकते हैं और प्रॉफिट कमा सकते हैं। ऑप्शन ट्रेडिंग सीखने के लिए आप किताब यूट्यूब वीडियो ऑफलाइन कोर्स ऑनलाइन कोर्स आदि का सहारा ले सकते हैं जिसकी मदद से आप अच्छे से ऑप्शन ट्रेडिंग सीखे और उसके बाद ही ट्रेड करने के बारे में सोचें।


    1 Din Me Share Bazzar Se Kitne Paisa Kama Sakte Hai


    शेयर मार्केट कितने पैसे से शुरुआत करनी चाहिए

    वैसे तो शेयर मार्केट शुरू करने के लिए कोई मिनिमम अमाउंट का क्राइटेरिया नहीं है, आप ₹100 से भी शेयर मार्केट में निवेश शुरू कर सकते हैं। लेकिन आप जितना बड़ा अमाउंट मार्केट में निवेश करते हैं आपका प्रॉफिट उतना ही बड़ा होने का चांसेस रहता है।


    दोस्तों हम जानते हैं आप मार्केट में नए है इसीलिए आप कम पैसे से मार्केट में निवेश करें, पहले आप स्टॉक को बाइक सेल करने के बारे में सीखें और उसके बाद ही बड़े ऐसा लेकर मार्केट में निवेश करना चाहिए। क्योंकि जितने भी नए निवेशक होते हैं वह दसवीं से नौ लोग पहले नुकसान ही करते हैं।(Share Market Mein Kitna Paisa Se Shuruaat Karni Chahie)


    पहले आप स्टॉक मार्केट को अच्छे से सीखे उसके बाद आप ट्रेडिंग करने के बारे में सोचें, क्योंकि ज्यादातर लोग नए-नए आकर वह लोग ट्रेडिंग करने लगते हैं और उनका सारा पैसा ट्रेडिंग में नुकसान हो जाता है।


    और एक बात आपको बता दे आपको अगर किसी भी शहर में लंबे समय के लिए निवेश करना है तो आप कभी भी पेनी स्टॉक में इन्वेस्ट ना करें। पेनी स्टॉक्स उसे कहते हैं जो बहुत ही कम पैसे से मिलते हैं मतलब ₹1 दो रुपए या लंबे समय में उनके साथ नीचे है ऐसे पेनी स्टॉक्स में आपको निबेश करने से बचाना है। सिर्फ कंपनी का शेयर की कीमत के ऊपर निर्भर नहीं करता है कि वह कंपनी का शेयर कैसा है, 1000 रुपए का कोई शेयर बुरा हो सकता है, फिर ₹200 का शेयर भी अच्छा हो सकता है।


    कभी भी किसी भी शेयर का कीमत देखकर नहीं बताया जा सकता है कि शेयर अच्छा है या बुरा वह कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस करने से पता चलेगा कि वह कंपनी निवेश करने लायक है या नहीं।


    1 Din Me Share Bazzar Se Kitne Paisa Kama Sakte Hai


    शेयर मार्केट में पैसा लगाते समय क्या-क्या देखना पड़ता है

    जितने भी नए निवेशक मार्केट में नुकसान करते हैं वह बिना कुछ सीखे ही ट्रेड करने लगते हैं जिसका कारण उनका नुकसान का सामना करना पड़ता है। शेयर मार्केट में पैसा लगाते समय किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए इसके बारे में उनके पास जानकारी नहीं होती है जिस कारण उनका नुकसान होता है। चलिए जानते हैं मार्केट में पैसा लगाते समय क्या-क्या देखना पड़ता है–


    1. अगर आप मार्केट में नहीं है तो आपको कभी भी लोन लेकर शेयर मार्केट में पैसा नहीं लगना चाहिए।

    2. पहले अच्छे से फंडामेंटल एवं टेक्निकल एनालिसिस सिंह के उसके बाद ही ट्रेड करें।

    3. ट्रेड लेने के बाद उसमें Stoploss जरूर लगाए नहीं तो आपका बड़ा नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।

    4. नए निवेशकों को इंट्राडे ट्रेडिंग या ऑप्शन ट्रेडिंग से बचना चाहिए उन्हें स्विंग ट्रेडिंग या लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग करना चाहिए।

    5. गिरते हुए शेयर को कभी भी खरीदने का कोशिश ना करें वह जब बेस बनाने लगे और ब्रेकआउट करें तभी वह शेयर को खरीदें।



    ट्रेडिंग करते समय कुछ नियमों का पालन करें

    अगर आप मार्केट में नई है तो आपको ट्रेडिंग करने से बचना चाहिए क्योंकि जितने भी नए निवेशक पहले ट्रेडिंग करने लगते हैं उनका नुकसान होना फिक्स्ड है। पहले आप अच्छे से शेयर मार्केट सीखे टेक्निकल एनालिसिस सीखे उसके बाद ही ट्रेडिंग करें और ट्रेडिंग करने की कुछ नियम होते हैं उनका पालन करें उसके बाद ही आप ट्रेडिंग में सफल हो सकते हैं। चलिए जानते हैं ट्रेडिंग के नियम–


    1. ट्रेडिंग में कभी भी अपना पूरा कैपिटल को Use नहीं करना चाहिए अपना पैक कैपिटल के कुछ हिस्सा है ट्रेडिंग में Use करें।

    2. ट्रेड लेने के बाद ट्रेड में जरूर स्टॉप लॉस लगाए।

    3. ट्रेड लेने से पहले ही रिस्क मैनेजमेंट उसके बाद ही ट्रेड ले।

    4. ऑप्शंस रीडिंग करते समय कभी भी आपको ओवर ट्रेडिंग नहीं करना चाहिए।

    5. ट्रेड लेने के बाद अगर ट्रेड प्रॉफिट हो जाता है तो उसे प्रॉफिट को ट्रेनिंग स्टॉप लॉस में कन्वर्ट करें।

    6. Options Trading मैं आपको कभी भी OTM को नहीं खरीदना चाहिए सिर्फ ITM को ही खरीदना चाहिए क्योंकि इसमें रिस्क होने का चांस बहुत कम हो जाता है।

    7. लास्ट रिकवर करने के लिए कभी भी आपको ओवर ट्रेडिंग नहीं करना चाहिए इससे आपका और भी ज्यादा नुकसान हो सकता है।


    1 Din Me Share Bazzar Se Kitne Paisa Kama Sakte Hai


    FAQ


    Q.1 शेयर मार्केट से हम मंथली कितना कमा सकते है?

    Ans:–शेयर मार्केट से आप मंथली कितनी भी रुपए कमा सकते हैं वह फिक्स नहीं है वह आपके रणनीति के ऊपर और आपके Amount के ऊपर निर्भर करता है कि आप महीने में कितना रुपए कमा सकते हैं।


    Q.2 ट्रेडिंग से 1 दिन में कितना कमा सकते हैं?

    Ans:– ट्रेडिंग से आप एक दिन में लाखों या उससे भी ज्यादा रुपए कमा सकते हैं यह कोई लीमिट नहीं है, आप कितना रुपए कमा सकते हैं वह आपके स्ट्रेटजी और कैपिटल के ऊपर निर्भर करता है।


    Q.3 एक बार में कितने शेयर खरीद सकते हैं?

    Ans:– आप एक बार में कितने भी शेयर खरीद सकते हैं जितना आपका मर्जी हो, लेकिन अगर आप ऑप्शंस या फ्यूचर में ट्रेड कर रहे हैं तो वहां पर आपको स्टॉक Lot के फॉर्म में मिलेंगे और वह हर किसी स्टॉक में अलग-अलग होता है।


    Q.4 क्या शेयर बाजार आपको अमीर बन सकता है?

    Ans:– हां जरूर आप शेयर बाजार से अमीर बन सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको लंबे समय तक निवेश करना पड़ेगा और नियमों का पालन करना पड़ेगा तभी आप शेयर मार्केट से अमीर बन सकते हैं।


    Q.5 1 दिन में शेयर कितना गिर सकता है?

    Ans:– वह हर किसी शेर का अलग-अलग होता है किसी शेयर में 5% में भी लोअर सर्किट लग सकता है और किसी स्टॉक में 20% में भी सर्किट लग सकता है वह SEBI डिसाइड करता है, लेकिन F&O का स्टॉक वह कितना भी गिर सकता है और कितना भी ऊपर जा सकता है एक दिन में।


    Q.6 शेयर बाजार अच्छा है या बुरा?

    Ans:– वह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप शेयर बाजार को अच्छे से Use करते हैं या जुआ खेलते हैं, अगर आप शेयर बाजार को अच्छे से Use करते हैं तो आप अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं शेयर बाजार से और अगर शेयर बाजार को एक जुआ की तरह खेलते हैं तो आपको नुकसान से कोई भी नहीं बचा सकता।



    निष्कर्ष

    नई निवेदक जब भी मार्केट में निवेश करने आते हैं तो उन्हें एक बात जानना चाहिए 1 Din Me Share Bazaar Se Kitne Paisa Kama Sakte Hai। बिना सीखे मार्केट में कोई भी पैसा नहीं बन सकता इसीलिए आपको पहले सीखना है उसके बाद ही आप मार्केट से पैसा कमा सकते हैं।

    1 दिन में मार्केट में कितना कमा पाते हैं वह आपके निवेश की रणनीति के ऊपर निर्भर करता है और कितने अमाउंट के साथ आप ट्रेड कर रहे हैं। अगर आप मार्केट को एक जुआ के तरफ खेलते हैं तो आप कभी भी मार्केट से पैसा नहीं कमा सकता अगर आप अच्छे से नियमों का पालन करके मार्केट में निवेश करते हैं तो आप जरूर एक सफल ट्रेंड बन पाएंगे।



    आज हमने जाना

    • नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने सीखा 1 Din Me Share Bazaar Se Kitne Paisa Kama Sakte Hai, 1 दिन में आप कितना पैसे कमा सकते हैं शेयर बाजार से, इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे सीखे, ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखे, मार्केट में निवेश करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, ट्रेडिंग के क्या-क्या नियम है और भी महत्वपूर्ण प्रश्नों जानकारी देने की कोशिश कि हे।
    • आशा करता हूं हमारा दिए गए जानकारी से आप बहुत कुछ सीख पाए हैं, हमारा द्वारा दिए गए इस जानकारी को पढ़ने के लिए, और अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
    • यदि आपके पास 1 Din Me Share Bazaar Se Kitne Paisa Kama Sakte Hai (1 दिन में शेयर मार्केट से कितने पैसे कमा सकते हैं) इस से सम्बंधित किसी भी प्रकार का सवाल हो या सुझाव देना हे तो कृपया आप हमें कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करें।


    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.