Kya Market Me Paisa Lagana Sahi Hai- निबेश का Benefits

Kya Market Me Paisa Lagana Sahi Hai? हा जरूर हमे शेयर मार्केट में निवेश करना चाहिए क्योंकि महंगाई बहुत बढ़ गया हे, लेकिन हमारा इनकम नहीं बड़ा है।

Kya Market Me Paisa Lagana Sahi Hai


हमें साइड इनकम के लिए जरूर शेयर मार्केट में निवेश करना चाहिए। शेयर मार्केट मे हम लोग कुछ समय देकर बहुत अच्छा Wealth Create कर सकते हैं। मार्केट में निवेश करने से सिर्फ हमें प्रॉफिट नहीं मिलता है बल्कि हमे फाइनेंशियल मार्केट का ज्ञान अच्छे तरीके सीख सकते हैं।

    Kya Market Me Paisa Lagana Sahi Hai

    बीते कुछ महीनो के अंदर शेयर बाजार में बहुत अच्छा तेजी देखी गई है जिससे मार्केट के निवेशकों ने बहुत अच्छा प्रॉफिट कमाए हैं। शेयर मार्केट में हम एसआईपी (SIP) के द्वारा भी निवेश कर सकते हैं। इस में हम लोग कम दाम में बहुत अच्छे शेयर खरीदने हैं और जब शेयर का दाम बढ़ जाता है तब हम लोग शेयर को बेच देते हैं ऐसे ही करके हम लोग शेयर बाजार से पैसा कमाते हैं। हमें क्यों शेयर मार्केट में निवेश करना चाहिए उसके लिए नीचे कुछ पॉइंट दिए गए हैं जो आप लोग बहुत अच्छे से पड़े के शेयर मार्केट में निवेश के लिए सोच सकते हैं-

    बैंक से ज्यादा रिटर्न

    बैंक की सेविंग्स अकाउंट के अंदर पैसा रखना एकदम बुड़बक का काम होता है क्योंकि सेविंग्स अकाउंट के वार्षिक 3 से 5% के बीच रिटर्न देते हैं और महंगाई साल दर साल 6 से 8 % के बीच बढ़ रहा है। सेविंग्स अकाउंट में पैसा रखने से हमारा पैसा का वैल्यू दिन पर दिन काम हो जा रहा है। क्योंकि पहले ₹100 में जितना सामान खरीद थे अभी उतना ही समान खरीदने के लिए 106 से 110 रुपए के बीच खर्च हो जाता है। शेयर मार्केट में निवेश करने से हम बैंक से ज्यादा रिटर्न कमा सकते हैं, लेकिन उसके लिए हमें अच्छे शेयर में निवेश करना पड़ेगा जो साल दर साल अच्छा रिटर्न दे रहा है।


    म्युचुअल फंड से ज्यादा रिटर्न

    म्युचुअल फंड में हम लोग हमारे अनुसार शेयर में नहीं निवेश कर सकते हैं, वह फंड मैनेजर के ऊपर डिपेंड करता है कि वह किस प्रकार की शेयर के अंदर पैसा को निवेश कर रहे हैं। अगर हम एनालाइज करने के बाद किसी एसी शेयर में निवेश करते हैं जो अगले 6 महीने या 1 साल के अंदर बहुत अच्छा रिटर्न दे सकता है, हम लोग बिना म्युचुअल फंड के सहारा लिए ही वह इंडिविजुअल शेयर में निवेश कर सकते हैं और बहुत अच्छा म्युचुअल फंड से ज्यादा रिटर्न कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए हमारे एनालाइज के ऊपर कॉन्फिडेंस होना चाहिए कि वह शेयर 1 साल के अंदर म्युचुअल फंड से ज्यादा रिटर्न देगा तभी हमें किसी इंडिविजुअल शेयर में निवेश करना चाहिए।


    सही समय पर निवेश

    किसी बहुत अच्छे कंपनी का शेयर प्राइस किसी कारण बस नीचे आया है और उसे कंपनी का बिजनेस बहुत अच्छा है साल दर साल ग्रो कर रहा है उसके साथ उसे कंपनी का प्रॉफिट भी साल दर साल ग्रो कर रहा है तब हमें उसे कंपनी में सही समय में निवेश करने से अगली दो-तीन साल के अंदर बहुत अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं।
    Example-जब ITC शेयर 200 से 250 रूपये के बीच घूम रहा था तब सब लोग कह रहा था कि ITC बर्बाद हो गया डूब गया है लेकिन उसे समय जो ITC शेयर में निवेश कर होगा वह अगले 1 साल में ही शेयर की प्राइस ₹400 हो गया और उसे इन्वेस्टर के पैसा डबल हो गया सिर्फ 1 साल के अंदर ही।

    Kya Market Me Paisa Lagana Sahi Hai
    क्या शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही है
    Read More:– Share Market Se Kitna Kamaya Ja Sakta Hai

    समय का लाभ उठाना

    आपको लग रहा है कि किसी एक सेक्टर का फ्यूचर बहुत अच्छा है,वह सेक्टर दो या तीन साल के अंदर बहुत अच्छा परफॉर्म कर सकता है। उसके लिए आपको उस सेक्टर की Top 2 से 3 शेयर के अंदर निवेश कर सकते हैं और अपना कैपिटल को दो से तीन गुना कर सकते हैं। जैसी AI सेक्टर, ड्रोन सेक्टर, डिफेंस सेक्टर, सेमीकंडक्टर यह सब सेक्टर की स्टॉक फ्यूचर में बहुत अच्छा रिटर्न दे सकता है। जो लोग कहते हैं कि शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही है उन लोगों को इस लेख को जरूर पढ़ना चाहिए क्यों शेयर मार्केट में पैसा निवेश करना चाहिए।


    पार्ट टाइम जॉब

    आज की यह भाग दौड़ भरी जिंदगी में सब लोग अपने एक पास टाइम जॉब की खोज कर रहे हैं उनके लिए शेयर मार्केट एक बहुत अच्छा आप्शन हो सकता है। आजकल बहुत से लोग स्टॉक मार्केट को पार्ट टाइम जब की तरह करते हैं और उससे बहुत अच्छे इनकम हैं कर रहे है। जहां से आप भी कुछ समय देकर अच्छा इनकम कर सकते हैं, उसके लिए आपको पहले शेयर मार्केट को सिखाना पड़ेगा और निवेश करने से पहले ट्रेडिंग के नियम जानना पड़ेगा उसके बाद ही आप निवेश कर सकते हैं।(1 Din Me Share Bazaar Se Kitne Paisa Kama Sakte Hai)


    रोजाना इनकम

    शेयर मार्केट में निवेश करके हर रोज लाखों ट्रेडर्स पैसा कमा रहे हैं, इसके लिए आपको मार्केट को पहले समझना होगा उसके बाद ही आप हर रोज कमाई कर पाएंगे। कुछ ट्रेडर्स तो इंट्राडे या ऑप्शन ट्रेडिंग करके ही बहुत कम समय में ज्यादा रिटर्न कमा रहा है उसके लिए आपको मार्केट में समय देना पड़ेगा तभी आप एक सक्सेसफुल ट्रेंड बन पाएंगे और हर रोज इनकम कर पाएंगे।


    Kya Market Me Paisa Lagana Sahi Hai
    क्या शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही है

    क्यों हमें शेयर मार्केट में निवेश करना चाहिए?

    जरूर हमें शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहिए कारण बढ़ती महंगाई के दौड़ में पार्ट टाइम जॉब या साइड इनकम के लिए हमें शेयर मार्केट में अपने निवेश करना चाहिए। शेयर मार्केट से हम लोग कुछ समय देकर महीने में 5-10 हजार से या उससे भी ज्यादा इनकम सकते हैं।


    शेयर बाजार में कैसे निवेश करें?

    शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले हमें एक अच्छे ट्रस्टेड ब्रोकर के पास अपना डिमैट अकाउंट खोलना पड़ेगा उसके बाद ही हम लोग शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं। निवेश करने से पहले आपको शेयर मार्केट रिलेटेड जानकारी देनी पड़ेगी कैसे शेयर मार्केट काम करता है कैसे Buy, Sell होता है और अच्छे कंपनी में निवेश करना पड़ेगा तभी आप पैसा कमा सकते हैं।


    क्या शेयर मार्केट जुआ है?

    नहीं स्टॉक मार्केट एक जुआ नहीं है। लोक स्टॉक मार्केट को एक जुआ के तरह से लेते हैं, वह ये सोच के आते हैं कि आज पैसा लगाऊंगा और एक दिन में ही पैसा डबल हो जाएगा। जिसके लिए वह लोग पेनी स्टॉक या ऑप्शंस Buying करने लगते हैं बिना किसी प्रकार का ट्रेडिंग नियम पालन करके। उसके बाद उनके सारा पैसा जब लॉस हो जाता है तब वह लोग स्टॉक मार्केट को एक जुआ कहते हैं।


    हम शेयर मार्केट में पैसा कमा सकते हैं?

    जरूर हम लोग जरूर आप शेयर मार्केट से पैसा कमा सकते हैं उसके लिए आपको पहले शेयर मार्केट को सिखाना पड़ेगा शेयर मार्केट के नियमों का पालन करना पड़ेगा सही तरीके से स्टॉक सिलेक्शन करना पड़ेगा उसके बाद ही आप शेयर मार्केट से पैसा कमा सकते हैं।



    Kya Market Me Paisa Lagana Sahi Hai



    शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाए?

    शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए आपको पहले एक डिमैट अकाउंट की जरूरत होगी जो आप एक ट्रस्टेड ब्रोकर के पास से खुल सकते हैं उसके बाद आप डिमैट अकाउंट में पैसा Add कर लेंगे और अच्छी शेयर में निवेश कर सकते हैं।


    शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं और कैसे कमाए?

    शेयर मार्केट में पैसे कमाने के लिए पहले आपको अच्छे शेयर को अच्छे दाम में खरीदना होगा और होल्ड करना पड़ेगा उसके बाद ही आप शेयर मार्केट से पैसा कमा सकते हैं।


    FAQ



    Q1.शेयर मार्केट की शुरुआत कैसे करें?

    Ans:- शेयर मार्केट की शुरुआत करने के लिए आपको एक डीमैट अकाउंट की जरूरत होगी आप एक ट्रस्टेड को करके पास से डिमैट अकाउंट खोलने के बाद अपने स्टॉक मार्केट की यात्रा शुरू कर सकते हैं। 


    Q2. सही स्टॉक को कैसे चुने?

    Ans:- स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले आपको सही स्टॉक को चुने का स्किल आना चाहिए पहले आपको नए-नए ट्रेडर्स को पहले निफ्टी 50 के स्टॉक के अंदर ही ट्रेड करना चाहिए।


    Q3. शेयर मार्केट में कितने पैसे से शुरुआत करनी चाहिए?

    Ans:-  शेयर मार्केट से शुरू करने के लिए कोई मिनिमम कैपिटल का लिमिट नहीं है आप कितनी भी कैपिटल से शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं। आप ₹100 में भी शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं।


    Q4. अच्छे शेयर को कैसे पहचाने?

    Ans:-  अच्छे शेयर को पहचाने के लिए पहले आपको उसे कंपनी का फाइनेंशियल एनालाइज करना पड़ेगा जैसा की कंपनी का साल दर साल Seles इंक्रीज होना चाहिए,प्रॉफिट साल दर साल इंक्रीज होना चाहिए,प्रमोटर होल्डिंग शानदार साल दर साल कामना नहीं चाहिए, कंपनी के ऊपर काम डेट होना चाहिए आदि तरीके से आप अच्छे शेरों को चुन सकते हैं।


    Q5. एक बार में कितने शेयर खरीद सकते हैं?

    Ans:-  आप एक बार में कितने भी शेयर खरीद सकते हैं वह आपके ऊपर निर्भर करता है ऐसा कोई मिनिमम क्राइटेरिया नहीं। वह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप एक बार में कितना शेयर खरीद सकते हैं।


    Q6. स्टॉक खरीदने से पहले क्या विचार करें?

    Ans:-  किसी भी स्टॉक सही लेवल पर आपको को खरीदना चाहिए और उसका वैल्यूएशन चेक कर लेना चाहिए।









    निष्कर्ष (Conclusion)

    Kya Market Me Paisa Lagana Sahi Hai, जरूर हमें शेयर मार्केट में निवेश करना चाहिए क्योंकि बढ़ती महंगाई के साथ-साथ हमें एक साइड इनकम का जरूरत पड़ता है, शेयर मार्केट हमारा इस जरूरत को पूरा कर सकता है। निवेश करने से हमारा फाइनेंशियल लर्निंग और फाइनेंशियल स्टेबिलिटी बना रहता है। शेयर मार्केट से अगर आपको इनकम करना है तो आपको पहले शेयर मार्केट को जानना ओर सिखाना पड़ेगा उसके बाद शेयर मार्केट के नियमों को पालन करना पड़ेगा। उसके बाद ही आप एक सक्सेसफुल ट्रेंड बन पाएंगे और प्रॉफिट कमा सकते हैं अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आप भी वही 90% लोगों की तरह हो जाएंगे जो स्टॉक मार्केट में सिर्फ लॉस करने के लिए आते हैं।

    आज हमने सीखा


    • मस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने सीखा Kya Market Me Paisa Lagana Sahi Hai, कब खरीदना नहीं चाहिए, शेयरों का खरीदने का सही समय क्या होता है, शेयरों का बेचने का सही समय क्या होता है, और भी महत्वपूर्ण प्रश्नों जानकारी देने की कोशिश कि हे।
    • आशा करता हूं हमारा दिए गए जानकारी से आप बहुत कुछ सीख पाए हैं, हमारा द्वारा दिए गए इस जानकारी को पढ़ने के लिए, और अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
    • यदि आपके पास Kya Market Me Paisa Lagana Sahi Hai (क्या शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही है) इस से सम्बंधित किसी भी प्रकार का सवाल हो या सुझाव देना हे तो कृपया आप हमें कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करें।

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.