Sabse Sasta Share Kaun Sa Hai– Top 10 Budget Friendly Stocks

 Sabse Sasta Share Kaun Sa Hai (सबसे सस्ता Share कौन सा है): नई निवेशकों को सस्ता शेयर से लगाव रहता है, और वह जानना चाहते हैं Sabse Sasta Share Kaun Sa Hai क्योंकि वह सोचते हैं इससे बहुत ज्यादा पैसा बन सकता है। ज्यादातर समय जो भी मार्केट में निवेश करने आते हैं वह सस्ते शेयर का चक्कर में Penny स्टॉक्स में निवेश कर देते हैं जिससे उनका पैसा पूरा ही नुकसान हो जाता है।(Share Kab Kharidna Chahie)


Sabse Sasta Share Kaun Sa Hai


आज हम ऐसे ही कुछ  शेयर के बारे में बात करेंगे जो सस्ते हैं लेकिन पेनी स्टॉक्स के कैटेगरी में नहीं आते हैं और शेयर की फाइनेंसियल स्थिति धीरे-धीरे अच्छे होने हैं जिसमें अगर आप पैसा लगाने से आपका नुकसान होने का संभावना है बहुत ज्यादा काम हो जाता है।(Share Market Se Kitna Kamaya Ja Sakta Hai )

    Sabse Sasta Share Kaun Sa Hai

    Share Market दुनिया में शेयर सस्ता है या महंगा वह बहुत से बातों के ऊपर निर्भर करता है, कोई शेयर ₹1 में भी महंगा हो सकता है, और कोई शेयर ₹1000 में भी वह सस्ता हो सकता है। शेयर महंगा है या सस्ता वह बहुत से बातों के ऊपर निर्भर करता है, जैसे कंपनी की Pe Ratio, कंपनी किस सेक्टर में काम करता है, Valuation के उपर और भी बहुत से बातों के ऊपर निर्भर करता है कि शेयर सस्ता है या महंगा।(1 Din Me Share Bazaar Se Kitne Paisa Kama Sakte Hai)


    मार्केट में बहुत से Stocks है जो ₹1 से भी नीचे ट्रेड कर रहा है लेकिन उन्हें निवेश करना बहुत ही ज्यादा Risk रहता है मतलब अपना पैसा डूब जाने का डर रहता है। ₹1 या उससे भी नीचे ट्रेड करने वाले स्टॉक को Penny स्टॉक कहा जाता है इनमें निवेश करने से आपका कभी भी प्रॉफिट नहीं हो सकता, लेकिन नुकसान तो जरूर होगा।


    आज के इस लेख में हम जानेंगे ऐसी कुछ अच्छे और सस्ते शेयर के बारे में जो फंडामेंटली अच्छा हो रहा है और सस्ता भी है। अगर आप फंडामेंटल Strong कंपनी में निवेश करते हैं तो आपका नुकसान होने का चांसेस ना बराबर हो जाता है तो चलिए जानते हैं Sabse Sasta Share Kaun Sa Hai


    1. Vodafone Idea Ltd :–

    आज के सबसे सस्ते शेयर और जो फंडामेंटल अच्छे हो रहे हैं उनमें सबसे Fast नाम है Vodafone Idea Ltd। Vodafone Idea Large Cap स्टॉक मे आते हैं जिसका फिलहाल मार्केट कैप है 107927cr, कम्पनी का वर्तमान शेयर कीमत है ₹15.92 मैं ट्रेड कर रहा है। कंपनी टेलीकॉम सेक्टर में काम करता है जिस सेक्टर का ग्रोथ होना गारंटी है, इंडिया के ग्रोथ के साथ-साथ इस सेक्टर का भी ग्रोथ होना है।


    इस स्टॉक में एक बात Postive है जो है Fii Quater and Quater अपने हिस्सेदारी को 2% से बढ़कर 12% कर दी है, उसके साथ Dii भी अपने हिस्सेदारी को 2% से बढ़कर 7% कर दी है।

    अगर हम कंपनी के फाइनेंशियल को देखते हैं तो इस कंपनी का सेल्स साल दर साल बढ़ रहा है उसके साथ ही Operation प्रॉफिट भी बढ़ रहा है जो एक अच्छा सिग्नल देता है। कंपनी अपनी Opm(operational Profit Margin) को भी साल  दर साल ग्रोथ कर रहे हैं।

    Read More:– Share Market Chart Kaise Samjhe


    Sabse Sasta Share Kaun Sa Hai

    2. Rattanindia Power Ltd :–

    सस्ते और अच्छे शेयर के लिस्ट में दूसरा नाम है Rattanindia Power Ltd यह एक Mid Cap स्टॉक्स में आते हैं जिसका मार्केट कैप है 8300 करोड़। कंपनी का वर्तमान शेयर प्राइस है 15.6 रुपए कंपनी एनर्जी सेक्टर में काम करता है जैसे एनर्जी सप्लाई एंड डिस्ट्रीब्यूशन लाइन में कंपनी का मेजर बिज़नेस आता है।

    इस कंपनी की में भी Quater and Quater Fii अपने Holding को 0.75% से बढ़कर 3.69% तक कर दी है, अगर हम कंपनी के फाइनेंस है उसमें आते हैं तो उसमें देखते हैं कंपनी के Seles साल 10 साल ग्रो ही हुआ है उसके साथ कंपनी के ऑपरेशनल प्रॉफिट भी Stable है। कंपनी का फाइनेंशियल अच्छे होने के साथ-साथ वह कंपनी के शेयर प्राइस में भी दिखाई दे रहा है। पिछले कुछ सालों सालों से कंपनी का शेयर बहुत अच्छा रिटर्न दिया है 2019 से 24 तक कंपनी के शेयर प्राइस ₹1 से बढ़कर ₹15 हो गया है।

    Read More:– Share Market Kaise Sikhe


    Sabse Sasta Share Kaun Sa Hai


    3. Mishtann Food :–

    सस्ते और अच्छे शेयर लिस्ट में अगला नाम है Mishtann Food कंपनी Fmcg सेक्टर में काम करता है कंपनी का में बिजनेस है फूड प्रोसेसिंग का काम करना। कंपनी एक स्मॉल कैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप है 1611 करोड़ का और फिलहाल इस कंपनी का शेयर प्राइस है ₹15.2।

    अगर हम कंपनी के शेयर होल्डिंग पेटर्न में देखते हैं तो इसमें पिछले कुछ सालों में Fii अपना होल्डिंग को इंक्रीज किया है और कंपनी के फाइनेंशियल में बहुत ही अच्छा ग्रोथ दिखाई दे रहा है। कंपनी अपने Sales को Quater and Quater बहुत ही अच्छे तरीके से इंक्रीज किया है जिसके साथ कंपनी अपने ऑपरेशनल प्रॉफिट मार्जिन होगी बहुत ही अच्छा से मेंटेन करके रखा हुआ है।

    नेशनल फूड कंपनी अपनी Peer की तुलना में Pe Ratio बहुत ही ज्यादा कम है जो हमें शेयर का सस्ते होने का सिग्नल मिलता है। अगर हम इस कंपनी में निवेश करते हैं तो इसमें हमारा प्रॉफिट होने का चांसेस बढ़ जाता है।

    Read More:– Nifty 50 Mein Paisa Kaise


    Sabse Sasta Share Kaun Sa Hai


    4. Yes Bank :–

    हमारे अगले स्टॉक में है Yes Bank बैंकिंग सेक्टर में काम करता है कंपनी एक लार्ज कैप स्टॉक में आते हैं कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल है 75000 करोड़ का और कंपनी का फिलहाल शेयर प्राइस है ₹24।

    अगर हम कंपनी के फाइनेंशियल को देखते हैं तो कंपनी पिछले कुछ सालों में अपनी Sales को बहुत ही अच्छे से ग्रोथ किया है उसके साथ ही कंपनी अपने लॉसेस को भी धीरे-धीरे काम कर रहा है उसके साथ ही अपनी मार्जिंस को भी बढ़ाने की कोशिश कर रहा है।

    और अगर हम इस कंपनी के शेयर होल्डिंग पेटर्न में नजर देते हैं तो इसमें Fii अपनी पोजीशन को पिछले कुछ सालों में 7% से बढ़कर 27% तक ली गई है और इसके साथ ही Dii भी अपने पोजीशंस को 23% से बढ़कर 40% इंक्रीज किया है।

    Read More:– Share Market Ke Liye Konsa Grah Lucky Hai


    Sabse Sasta Share Kaun Sa Hai


    5. Salasar Techno Eng :–

    हमारे अगले सस्ते और अच्छे शेयर के लिस्ट में नाम है Salasar Techno Engineering Limited, कंपनी एक स्मॉल कैप कंपनियों में आते हैं जिसका मार्केट कैप है 3000 करोड़ के आसपास। कम्पनी Telecom Towers, Transmission Towers, Solar Module Structure लगाने का काम करता है। फिलहाल कंपनी का शेयर प्राइस है 17 रुपए के आसपास।

    अगर हम कंपनी के फाइनेंशियल देखते हैं तो कंपनी का Sales बहुत ही अच्छे से इंक्रीज हुआ है उसके साथ ही कंपनी अपना ऑपरेशनल प्रॉफिट मार्जिन को भी स्टेबल करके रखा हुआ है और उसके साथ ही अगर हम कंपनी के शेयर होल्डिंग पेटर्न में ध्यान दे तो उसमें Fii का होल्डिंग 0% से बढ़कर 8% तक हमें दिखाई दे रहा है।

    कंपनी इतना अच्छा ग्रोथ दे रहा है इसका प्रूफ है कंपनी का शेयर प्राइस पिछले तीन-चार साल में 10 गुना तक का रिटर्न दे दिया है जहां कंपनी का शेर 2020 में ₹1 के आसपास था वही अभी फिलहाल कंपनी का शेयर प्राइस₹17 हो चुका है।

    Read More:– Share Market Mein Kitna Paisa Se Shuruaat Karni Chahie


    Sabse Sasta Share Kaun Sa Hai


    6. Syncom Formulation :–

    हमारे अगले लिस्ट में नाम है Syncom Formulation, कंपनी फार्मास्यूटिकल ड्रग्स और इसके फॉर्मूलेशंस में काम करता है। कंपनी का 61% बिजनेस इंटरनेशनल होता है और 39% बिजनेस डोमेस्टिक मतलब इंडिया से होता है। कंपनी एक स्मॉल कैप कैटेगरी में आते हैं और जिसका मार्केट कैप है 2000 करोड़ के आसपास कंपनी का फिलहाल शेयर प्राइस है₹20।

    अगर हम कंपनी के फाइनेंशियल उसको देखते हैं तो इसमें कंपनी अपनी Sales को पिछले कुछ सालों से बहुत ही अच्छा ग्रोथ दिखाई दिया है जिसके साथ कंपनी अपने ऑपरेशनल प्रॉफिट मार्जिन को भी और भी अच्छे तरीके से इंक्रीज किया है।

    कंपनी Covid के टाइम बहुत ही अच्छे रिटर्न देने के बाद थोड़ा इंटरेस्ट किया है उसके बाद फिर अभी शेयर प्राइस में छल दिखाई दिया है।

    Read More:– Kya Mutual Fund Mein Paisa Doob Sakta Hai


    Sabse Sasta Share Kaun Sa Hai


    7. Genus Paper :–

    हमारे अगले स्टॉक में नाम है Genus Paper, कंपनी Kraft पेपर और Coke बिज़नेस में काम करता है कंपनी का 100% बिजनेस इंडिया से ही होता है। कंपनी एक स्मॉल कैटेगरी में आते हैं कंपनी का फिलहाल मार्केट कैप है 700 करोड़ और कंपनी का फिलहाल शेयर प्राइस है 27 रुपए।


    अगर हम कंपनी के फाइनेंशियल उसको देखते हैं तो उसमें देख पाते हैं कि कंपनी अपना सेल्स को साल दर साल बहुत ही अच्छे से इंक्रीज किया है जिसके साथ कंपनी का ऑपरेशनल प्रॉफिट मार्जिन की इंक्रीज हुआ है।

    कंपनी पेपर्स एंड बोर्ड का बिजनेस करता है जो हमारा जरूरत है वह कभी भी खत्म नहीं हो सकता और कंपनी का बिज़नेस भी ऐसी ही गुरु होता रहेगा कंपनी का शेयर प्राइस पिछले कुछ सालों में बहुत ही अच्छा रिटर्न दिया है।

    Read More:– Stock Market Mein Nivesh Karte Samay Kisi Ko Kya Savdhani Rakhni Chahie

    Sabse Sasta Share Kaun Sa Hai



    8. Rhetan Tmt :–

    हमारे अगले अच्छे और सस्ते शेयर में लिस्ट में अगला नाम है Rhetan Tmt, कंपनी मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में काम करता है और कंपनी का 100% बिजनेस इंडिया मैं ही होता है जो एक पॉजिटिव बात है। कंपनी एक स्मॉल कैप शेयर में आते हैं कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल है 1100 करोड़ के आसपास और कंपनी का शेयर प्राइस है 14 रुपए।

    पिछले कुछ सालों में अच्छे रिटर्न देने के बाद Price एकदम स्टेबल हो चुका है या Sidewayes हुआ है। जब प्राइस अपने Sidewayes को बड़े करेगा उसे वक्त कंपनी अच्छा खासा रिटर्न दे सकता है।

    Read More:– Kya Market Mein Paisa Lagana Sahi Hai

    Sabse Sasta Share Kaun Sa Hai



    9. Nila Infrastructures :–

    हमारे अगले अच्छे और सस्ते शेयर में लिस्ट में अगला नाम है Nila Infrastructures, कंपनी अफॉर्डेबल हाउसिंग सिविल अर्बन बनाने का काम करता है और कंपनी का 100% बिजनेस इंडिया से ही होता है। कंपनी इस स्मॉल कैप स्टॉक कैटेगरी में आते हैं कंपनी का मार्केट कैप फिलहाल है 600 करोड़ के आसपास और कंपनी का करंट शेयर प्राइस है 15 रुपय।

    अगर हम कंपनी के फाइनेंशियल को देखते हैं तो कंपनी अपनी सेल्स को बहुत ही अच्छे से गो किया है जिसके साथ कंपनी का ऑपरेशनल प्रॉफिट मार्जिन में कुछ कमी आया है लेकिन वह इतना बड़ा बात नहीं है।

    Read More:– Intraday Trading Kaise Sikhe


    Sabse Sasta Share Kaun Sa Hai



    10. Steel Exchange India Ltd :–

    हमारे अगले हमारे अगले सस्ते और सबसे अच्छे शेयर में अगला नाम है Steel Exchange India Ltd, कंपनी Steel Business और Power Business मैं काम करता है एवं कंपनी का 100% बिजनेस इंडिया से ही होता है। कंपनी स्मॉल कैप कैटेगरी में आते हैं और कंपनी का मार्केट क्या फिलहाल है 1684 करोड़ का और कंपनी का फिलहाल शेयर प्राइस है ₹14 के आसपास।

    अगर हम कंपनी के फाइनेंशियल में ध्यान देते हैं तो उसमें देख पा रहे हैं कंपनी अपना सेल्स को साल दर साल इंक्रीज हुआ है उसके साथ ही कंपनी अपने ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन को भी इंक्रीज किया है। और अगर हम कंपनी के शेयर होल्डिंग पेटर्न में ध्यान दे तो प्रमोटर का हिस्सेदारी 50% के आसपास है और पिछले कुछ Quarters में फिर अपने होल्डिंग को 0% से 2% तक बढ़ाया है।


    Sabse Sasta Share Kaun Sa Hai



    सबसे सस्ता शेयर सॉफ्टवेयर कंपनी कौन सा है ?

    शेयर मार्केट मैं ऐसे तो बहुत से It  Sector के पेनी स्टॉक्स घूम रहे हैं लेकिन अगर आप उसमें निवेश करते हैं तो आपका पैसा रुकना फिक्स्ड है। आईटी सेक्टर के सॉफ्टवेयर बनाने में कुछ अच्छे और सस्ते शेयर का नाम लाया हो वह है–Vertoz, Infibeam, Avenues, Alankit।

    अगर आपकी रिचार्ज करके निवेश करते हैं तो आपका प्रॉफिट होने का चांसेस बहुत ज्यादा बढ़ जाता है, ज्यादातर लोगों का नुकसान होने का में कारण होता है वह लोग बिना कुछ सीखे ही ट्रेड करने लगते हैं इसीलिए उनका नुकसान का सामना करना पड़ता है।

    बहुत से लोग कहते हैं ट्रेडिंग करना सही नहीं है हम करते हैं ट्रेडिंग करना सही है, सिर्फ आपको ट्रेडिंग करना आना चाहिए अगर आप ट्रेडिंग को अच्छे से सीख लेते हैं तो आप अच्छा खासा साइट इनकम कर सकते हैं।

    Read More:– Options Trading Kaise Sikhe

    सबसे सस्ते शेयर में निवेश करना चाहिए या नहीं ?

    सस्ते शेयर में इतनी निवेश करना सही है लेकिन निवेश करने से पहले आपको कंपनी का फाइनेंशियल को अच्छे से रिसर्च कर लेना है। अगर आपको कंपनी में ग्रोथ दिखाई दे रहा है मतलब कंपनी का सेल्स साल दर साल इंक्रीज हो रहा है उसके साथ ही ऑपरेशन और प्रॉफिट मार्जिन भी इंक्रीज हो रहा है एवं नेट प्रॉफिट मार्जिन भी इंक्रीज हो रहा है तब आपको उसे स्टॉक को खरीदने के लिए सोचना चाहिए।

    सस्ते शेयर के चक्कर में आप कभी भी Penny Stocks में ना फेस, क्योंकि लोग सोचते हैं पेनी स्टॉक्स थोड़े पैसे में बहुत सारे शेयर खरीद पाएंगे। लेकिन वह सारा खरीदा हुआ शेर का मूल्य जीरो ही है क्योंकि ज्यादातर पेनी स्टॉक्स वैसे ही रह जाते हैं या सेबी उनका ट्रेड ही बंद कर देते हैं।


    Sabse Sasta Share Kaun Sa Hai


    क्या Penny Stocks में निवेश करने से पैसा डूब सकता है ?

    पेनी स्टॉक्स में निवेश करने से आपका पूरा पैसा डूब सकता है, पेनी स्टॉक्स में आप उतना ही पैसा निवेश करें जितना पैसा आपका हो जाने से किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगा।

    Penny Stocks मैं नुकसान होने का संभावनाएं 100% होता है क्योंकि ज्यादातर पेनी स्टॉक्स अपना बिज़नेस को बंद कर देते हैं या फिर से भी उनका ट्रेड होना ही बंद कर देते हैं जिस कारण ना आप उसे शेयर का खरीद कर सकते हैं ना ही बिक्री कर सकते हैं आपका पैसा पूरी तरीके से डूब सकता है।

    Read More:– Option Trading Ke Niyam

    सबसे सस्ता शेयर खरीदते समय क्या-क्या देखना चाहिए ?

    सस्ते शेयर को खरीद कितने समय आपको कंपनी का Pe Ratio देखना है जिस कंपनी का Pe Ratio अपना Indusrty Pe Ratio से कम होता है उन्हें सस्ता शेर के रूप में माना जाता है।

    और एक बात आप जब भी किसी Share को खरीदने हैं उससे पहले उसे कंपनी का फाइनेंशियल अच्छे तरीके से रिजल्ट करने और उसके बाद उसे कंपनी के शेयर होल्डिंग पैटर्न देखिए मतलब प्रमोशन का हिस्सेदारी कितना प्रतिशत होता है कितना प्रतिशत है वह देख लेना है।

    और भी जल्दी आप किसी कंपनी के शेअर को खरीदने हैं तो कंपनी का फाइनेंशियल है उसको अच्छे से रिसर्च करने और उसके कंपनी के शेयर होल्डिंग पेटर्न को दी कितना जरूरी होता है। ज्यादातर लोग शेयर खरीदते समय कुछ भी नहीं देखते हैं उनका नुकसान का संभावना है|


    Sabse Sasta Share Kaun Sa Hai


    सबसे सस्ता शेयर खरीदना क्या कभी महंगा भी पड़ सकता है ?

    हां जरूर आप कभी किसी शेयर का सस्ता खरीदने हैं कुछ सालों बाद आपको पता चलता है कि आप बहुत ही ज्यादा होंगे पढ़ाई से खरीद लिए हैं। इसीलिए जब भी किसी शहर को खरीदने हैं तो उस कंपनी की बिजनेस के बारे में थोड़ा रिसर्च करें कंपनी के फाइनेंशियल अच्छे तरीके से देखें उसके बाद ही उसे शेयर को खरीदने के बारे में सोचे।

    Read More:– How to Start Sip in Sbi


    FAQ

    Q.1 एक शेयर कितना होता है ?

    Ans:– शेयर मतलब किसी भी कंपनी का हिस्सा, शेयर का मतलब ही होता है किसी भी कंपनी का पूंजी का एक हिस्सा। एग्जांपल अगर किसी कंपनी 100 शेयर जारी करता है और अगर आपके पास उस कंपनी के 1 शेयर है तो आप उसे कंपनी की1% मालिकाना हक रखते हैं।


    Q.2 सबसे सुरक्षित शेयर कौन सा है ?

    Ans:–सबसे सुरक्षित शेयर का मतलब ही होता है जिसमें आपका पैसा दिखने का चांस ना बराबर होता है। वैसे तो ताल ठोकर किसी भी के शेयर को नहीं बताया जा सकता है कि यह 100%सुरक्षित है। लेकिन अगर आप निफ्टी 50 के टॉप कंपनियों में निवेश करते हैं उसमें आपका पैसा डूबने का आसान क्या ना बराबर होता है। Example– Reliance Industry, Hdfc Bank, Icici Bank, Sbi Bank, Infosys Tcs, आदि।


    Q.3 टाटा कंपनी स्टॉक पेनी स्टॉक कौन सा है ?

    Ans:– वैसे तो टाटा ग्रुप के किसी भी कंपनी पेनी स्टाक की कैटेगरी में नहीं आते हैं लेकिन टाटा ग्रुप के कुछ सस्ते शेयर है जिसमें Ttml, Tata Steel आते हैं।


    Q.4 अदानी का सबसे सस्ताशेयर ?

    Ans:– वैसे तुम अदानी ग्रुप के किसी भी कंपनी को पेनी स्टाक की कैटेगरी में नहीं आते हैं लेकिन अदानी ग्रुप के कुछ ऐसे सस्ते शेयर है जिसमें Adani Wilmar, Adani Total Gas, Adani Port आदि।


    Q.5 शेयर कितने दिन तक रख सकते हैं ?

    Ans:–शेयर ऐसे किसी मिनिमम क्राइटेरिया नहीं किया आप इतने दिन रख सकते हैं आप जितना मन चाहे उतना दिन किसी भी शेयर को होल्ड कर सकते हैं। आपके शेयर सुरक्षित तरीके से Nsdl या Cdsl में आपके विडमेट अकाउंट में रखा हुआ है आप कभी भी अपना शेयर दीजिए बैच सकते हैं।




    निष्कर्ष 

    नई निवेशको के पास पैसा कम होने के कारण वह लोग Sabse Sasta Share Kaun Sa Hai इसकी तलाश में रहते हैं। क्योंकि सस्ती शेयर कम पैसे में बहुत सारे शेयर खरीद सकते हैं, जब भी आप किसी भी सस्ते से या पेनी स्टॉक को खेलते हैं सबसे पहले आपका काम है वह कंपनी किस चीज का काम करना है और कंपनी का फाइनेंशियल तरीके से देखना उसे कंपनी में निवेश करने के बारे में सोच।


    Disclaimer

    हमारे द्वारा दी गई जानकारी पूरी तरीके से रिसर्च पर आधारित है हम लोग हैं यहां से किसी भी कंपनी का भविष्य का अनुमानित या पूर्व अनुमान लगा सकते हैं। इसमें किसी भी प्रकार का बदलाव भी हो सकता है यहां पर हम लोग सिर्फ Education Purpose से नॉलेज देते हैं।


    आप जब भी किसी भी कंपनी में निवेश करें उससे पहले आप उसे कंपनी के अच्छे तरीके से रिसर्च कर ले और अपने Financial Advisor का परामर्श ले ले उसके बाद ही निवेश करे। ज्यादातर लोग बिना एनालिसिस किए हुए ही वालों ट्रेड देते हैं जिन कारण उनका नुकसान ज्यादा होता है।


    आज हमने जाना


    • नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने सीखा Sabse Sasta Share Kaun Sa Hai , सबसे सस्ता शेयर कौन सा है, सबसे सस्ता सॉफ्टवेयर कंपनी कौन सा है, सस्ते शेयर में निवेश करना सही है या नहीं, पेनी स्टॉक्स में क्या पैसा डूब सकता है, शेयर खरीदते समय किन-किन बातों के ऊपर ध्यान देना चाहिए और भी महत्वपूर्ण प्रश्नों जानकारी देने की कोशिश कि हे।

    • आशा करता हूं हमारा दिए गए जानकारी से आप बहुत कुछ सीख पाए हैं, हमारा द्वारा दिए गए इस जानकारी को पढ़ने के लिए, और अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
    • यदि आपके पास Sabse Sasta Share Kaun Sa Hai (सबसे सस्ता Share कौन सा है) इस से सम्बंधित किसी भी प्रकार का सवाल हो या सुझाव देना हे तो कृपया आप हमें कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करें।

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.