Stock Market Mein Nivesh Karte Samay Kisi Ko Kya Savdhani Rakhni Chahie चलिए जानते हैं, ऐसी कुछ गलती है जो न करने से हम भी सक्सेसफुल ट्रेडर बन पाएंगे।
स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए
अच्छा एक ब्रोकर का चुनाव करें
शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले आपको एक ट्रस्टेड और अच्छे ब्रोकर के पास अपना डिमैट अकाउंट खोलना होगा, कुछ लोग काम ब्रोकरेज या कुछ बेनिफिट के लिए अरे गैर ब्रोकर के पास अपना डिमैट अकाउंट खोल लेते हैं। और बाद में उन लोगों को ट्रेड लेने में या ट्रेड को एग्जीक्यूट करने में समस्या होता है और उन लोगों का पैसा अटक जाता या ग्लिच प्रोबलम होता हे। आपको कभी भी ऐसा गलती नहीं करना है, अच्छे और ट्रस्टेड ब्रोकर को ढूंढने और अपने एक डीमैट अकाउंट को ओपन करें।लोन लेकर निवेश न करें
शेयर मार्केट में अभी आपको कभी भी लोन लेकर या किसी का उधार पैसा लेकर निवेश नहीं करना चाहिए क्योंकि यहां पर कोई फिक्स्ड इनकम का सोर्स नहीं है। कभी आपको ज्यादा रिटर्न भी मिल सकता है और कभी आपको लॉस भी हो सकता है।कई लोग उधर या लोन लेकर सोते हैं निवेश कर दी लेकिन आपको कभी भी ऐसा गलती नहीं करना है। अगर आप ऐसा करते हैं तो भविष्य में एक बड़े समस्या में पर सकते हैं।फंडामेंटल एवं टेक्निकल एनालिसिस
किसी भी शेयर में निवेश करने से पहले आपको उसे शेयर का फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस कर लेना पड़ेगा उसके बाद ही आप वह शेयर खरीदने के बारे में सोचें। ऐसा करने से आपका लॉस होने का संभावना बहुत कम हो जाएगा, और आप ज्यादातर समय अच्छे शेयर एवं अच्छी प्राइस में Buy कर पाएंगे और ज्यादा रिटर्न कमा पाएंगे।![]() |
एक ही सेक्टर या शेयर में कुल पैसा को निवेश न करें
स्टॉक मार्केट से अगर आपको लंबे समय तक पैसे कमाना है तो आपको कभी भी एक सेक्टर या एक ही स्टॉक में आपका पूरा कैपिटल को Use नहीं करना है। ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो लोग एक ही शेयर में अपना सारा पैसा को निवेश कर देते हैं और बाद में जब उस स्टॉक नीचे जाने लगता है तो उनका सारा पैसा बर्बाद हो जाता है। आपको इस प्रकार का गलती कभी भी नहीं करना चाहिए, आपको अपना पूरा कैपिटल का 5 या 10% ही एक स्टॉक में निवेश करना चाहिए। अगर वह एक स्टॉक अगर नीचे भी जाता है तो आपका पूरा कैपिटल का ऊपर Risk बहुत कम हो जाता है।स्टॉप लॉस रखे
किसी भी शेयर को buy करने से पहले आप RR(Risk to Reward Ratio)देख लेना चाहिए,उस शेयर को Buy करने के बाद हमें एक स्टॉप लॉस लगा देना पड़ेगा। Stop loss उसे कहते हैं जैसे₹100 में किसी शेयर को खरीदने हैं और उसका स्टॉपलॉस हम लोग₹95 रख देते हैं, अगर ₹95 के नीचे शेयर जाने के बाद हम लोग उसे शेयर को बेच देंगे इसे ही स्टॉपलॉस कहा जाता है। Stop loss के साथ अगर हम लोग ट्रेड करते हैं तो हमें बड़े लॉस होने का संभावना ना बराबर हो जाता है और प्रॉफिटेबल होने के चांसेस बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।निवेश से पहले टारगेट बनाई
हमें जब भी किसी शेयर में निवेश करते हैं तो एक टारगेट तय कर लेना चाहिए,अगर टारगेट बनाते हैं तो हमें अच्छा रिटर्न कमाने का मौका मिल सकता है। अगर हम एक टारगेट साथ ट्रेड करते हैं तो हमे ये पता होता है कब या किस समय उस ट्रेड से हमे Exit लेना है और हम लोगो को सही डिसीजन ले पाते हैं। बहुत से लोग बिना टारगेट के साथी ट्रेड करते हैं और उन्हें यह पता ही नहीं होता है कि उन्हें कब प्रॉफिट बुक करना हे और कभी-कभी तो कम प्रॉफिट होता है या लॉस भी हो जाते हैं।लम्बे समय के लिए निवेश करें
स्टॉक मार्केट का मतलब ही निवेश होता है और निवेश के लिए हमे समय देना पड़ेगा, अगर हम कम समय के लिए निवेश करते हैं तो हमें बड़ा प्रॉफिट होने का संभावना बहुत ज्यादा कम हो जाता है। हर समय हमें लंबे समय के लिए निवेश करना चाहिए क्योंकि लंबे समय में हम लोग बड़ा रिटर्न कमाने का मौका मिलता है अगर ऐसा करते हैं तो आप एक सक्सेसफुल ट्रेंड बन पाएंगे।अफवाह या फ्री का ज्ञान न ले
स्टॉक मार्केट में निवेश करते समय बहुत लोग प्रकार का फ्री का ज्ञान देंगे, लेकिन आपको किसी के बात के ऊपर नहीं आना है, और किसी भी प्रकार का अफवाह या फ्री के ज्ञान से दूर रहना है। किसी के बातों के ऊपर आकर आप किसी भी शेयर में निवेश ना करे,अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको बड़ा लॉस हो सकता है। बहुत से लोग टेलीग्राम चैनल या सोशल मीडिया के द्वारा बोले गए शेयर में निवेश कर देते हैं और उनको बहुत बड़ा लॉस उठना पड़ता है आपको ऐसा कभी भी नहीं करना चाहिए।रिस्क लेने के लिए तैयार रहे
शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट में निवेश करना है तो हमें हर एक ट्रेड में फिक्स अमाउंट का रिस्क लेने के लिए तैयार रहना चाहिए। आप वह फिक्स्ड अमाउंट तय करें वह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कितने अमाउंट का लॉस ले सकते हैं हर ट्रेड में। उससे ज्यादा अगर लॉस होने लगता है तो आपको उसे ट्रेड से एग्जिट ले लेना है, अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको बड़ा लॉस हो सकता है।गिरते हुए शेयर को ना खरीदें
स्टॉक मार्केट में निवेश करते समय आपको यह बात ध्यान रखना है कि गिरते हुए शेयर को कभी भी ना खरीदें। जिस स्टॉक में Up Trend है उस मे ही निवेश करना चाहिए। मार्केट में आप धैर्य रखें तभी आप प्रॉफिट कमा सकते हैं आप कभी भी जल्दी बाजी में किसी शेयर में निवेश करने का फैसला न करें बहुत सुन समझने के बाद फंडामेंटल एनालिसिस टेक्निकल एनालिसिस करने के बाद ही आपको किसी शेयर में निवेश करना चाहिए।Example-रिलायंस पावर ipo के टाइम लिस्ट हुआ था ₹500 में और वह गिरते गिरते अभी 10-12 रुपए में घूम रहा है, ऐसे हजारों एग्जांपल मिलेंगे। स्टॉक को कभी भी गिरते समय आपको Buy नहीं करना है जब स्टॉक बेस बनाने के बाद Up Trend का शुरुआत होता है और Confirm लेने के बाद ही आप उसे शेयर में निवेश करें।
स्टॉक में निवेश करने से पहले हमें क्या देखना चाहिए?
स्टॉक मे निवेश करते समय सबसे पहले हमें कंपनी कौन सी सेक्टर में काम करता है उसे सेक्टर का फ्यूचर देखना चाहिए। वह सेक्टर अगले 5 से 10 साल के अंदर कैसा परफॉर्म करेगी वह हमें पता होना चाहिए। उसके बाद कंपनी का फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस करना चाहिए ताकि आप सही प्राइस में इंट्री ले सकें।स्टॉक मार्केट में कौन सा शेयर लेना चाहिए?
स्टॉक मार्केट में हमें कौन सा शेयर में निवेश करना चाहिए इसके लिए हमें पहले कोन से सेक्टर का 5 से 10 साल में फ्यूचर अच्छा है उस सेक्टर की टॉप परफॉर्मिंग 2 से 3 शेयर में हमें निवेश करना चाहिए।Example-अगले 5 से 10 साल में Renewable energy सेक्टर का फ्यूचर बहुत अच्छा है और टाटा पावर, एनटीपीसी इत्यादि स्टॉक में निवेश करने लायक है।
स्टॉक मार्केट में वॉल्यूम क्या है?
स्टॉक मार्केट में वॉल्यूम का अर्थ होता है किसी एक निर्दिष्ट समय के अंदर टोटल कितने शेयर Buying और selling हुआ है उसे नंबर को दिखाता है। Volume analysis अगर हम सीख जाते हैं तो सही स्टॉक में सही समय में हम एंट्री दे सकते हैं।शुरुआती के लिए शेयर बाजार में निवेश कैसे करें?
शेयर बाजार में निवेश करने से सबसे पहले हमें एक ट्रस्टेड ब्रोकर के पास अपना डिमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाना होगा उसके बाद उसमें केवाईसी वेरीफिकेशन करना होगा। और उसमें फंड ऐड करने के बाद आप किसी भी शेयर में buy और sell कर सकते हैं।शेयर मार्केट सीखने के लिए बेस्ट बुक कौन सी है?
शेयर बाजार सीखने के लिए तो लाखों बुक मार्केट में अवेलेबल है लेकिन आपको "सुनने से सीखे शेयर बाजार"इस बुक को पढ़ने के बाद आप शेयर मार्केट की गहराई से जानकारी ले सकते हैं उसके बाद आपके इन्वेस्टिंग जर्नी का शुरुआत कर सकते हैं। इस किताब में हिंदी में बहुत ही सरल शब्दों में स्टॉक मार्केट की जानकारी दी गई है जिसे पढ़ने वाले बहुत सहज और सरलता की किसी सिख सकते हैं।FAQ
Q1. शेयर मार्केट और स्टॉक मार्केट में क्या अंतर है?
Ans:- स्टॉक का मतलब भी होता है किसी से कंपनी का हिस्सा या अंश और सियार का मतलब भी वही होता है किसी भी कंपनी का हिस्सा या अंश। सिर्फ स्टॉक को इंग्लिश में कहा जाता है और शेयर हम लोग हिंदी में रहते हैं। शेयर मार्केट ओं स्टॉक मार्केट के मतलब एक ही होता है जहां पर हम लोग किसी भी कंपनी का शेर को Buy और Sell कर सकते हैं।Q2. शेयर मार्केट के लिए कौन सा अकाउंट चाहिए?
Ans:-शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए आपको एक ट्रस्टेड ब्रोकर के पास अपना डिमैट अकाउंट खोलना होगा जहां से आप किसी भी शेयर को buy और sell कर सकते हैं|Q3. शेयर मार्केट सीखने के लिए क्या करें?
Ans:-शेयर बाजार को सीखने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस और टेक्निकल एनालिसिस करना आना चाहिए। टेक्निकल एनालिसिस के अंदर सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस ट्रेंड लाइन कैंडलेस्टिक पेटर्न चार्ट पेटर्न आदि आपको सिखाना पड़ेगा।
Q4. स्टॉक खरीदते समय क्या देखना चाहिए?
Ans:-किसी भी स्टॉक को खरीदते समय आपको स्टॉक कौन से सेक्टर का है उसे सेक्टर का फ्यूचर ग्रोथ रेट क्या है वह आपको पता होना चाहिए और उसके बाद फंडामेंटल एनालिसिस और टेक्निकल एनालिसिस करने के बाद ही आपको उसे स्टॉप को buy करना चाहिए।Q5. स्टॉक मार्केट में क्या फायदा है?
Ans:- स्टॉक मार्केट में मनी आपको हर समय Liquidity रहता है जो आप कभी भी Buy और Sell कर सकते हैं और अपने पूंजी को निकाल सकते हैं। और बहुत से फायदे होते हैं यहां पर आप कुछ समय में ही बहुत अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं।
Q6. शेयर मार्केट को कैसे समझे?
Ans:- शेयर मार्केट को समझने के लिए पहले आप किसी एक बुक का सहारा ले सकते हैं और उसके बाद आप सोशल मीडिया या यूट्यूब चैनल का सहारा ले सकते हैं जहां से आप स्टॉक मार्केट को समझ सकते हैं।
Conclusion
आज हमने सीखा
- नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने सीखा Stock Market Mein Nivesh Karne Se Pahle Kisi Ko Kya Savdhani Rakhni Chahie, 1 दिन में आप कितना पैसे कमा सकते हैं शेयर बाजार से, इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे सीखे, ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखे, मार्केट में निवेश करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, ट्रेडिंग के क्या-क्या नियम है और भी महत्वपूर्ण प्रश्नों जानकारी देने की कोशिश कि हे।
- आशा करता हूं हमारा दिए गए जानकारी से आप बहुत कुछ सीख पाए हैं, हमारा द्वारा दिए गए इस जानकारी को पढ़ने के लिए, और अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
- यदि आपके पास Stock Market Mein Nivesh Karte Samay Kisi Ko Kya Savdhani Rakhni Chahie (स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए) इस से सम्बंधित किसी भी प्रकार का सवाल हो या सुझाव देना हे तो कृपया आप हमें कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करें।
- यदि और कुछ विस्तारित जानना है तो हमारी email-stockjankarofficial@gmail.com पर मेल कर सकते है या हमारी Facebook पेज, Whatsapp Channel पेज, तथा Telegram पर हमें Follow करें|