Share Market Kaise Sikhe– Step by Step Guide पैसे कैसे बनाए

 आज के समय में ज्यादातर लोग साइड इनकम और Welth ग्रो करने के लिए शेयर मार्केट को चुनते हे, लेकिन उन्हें पता ही नहीं होता है कि Share Market Kaise Sikhe। आज की इस लेख में हम वैसे ही कुछ महत्वपूर्ण Tips के बारे में जानेंगे जिससे आप आसानी से और बहुत जल्द ही शेयर मार्केट सीख सकते हैं जो हमने अपना खुद की एक्सपीरियंस से सीखा है।


Share Market Kaise Sikhe

    शेयर मार्केट सीखने के बाद अगर हम इन्वेस्ट करते हैं तो हमें प्रॉफिट होने का चांसेस बहुत ज्यादा बढ़ जाता है क्योंकि हम पहले सीखने के बाद निवेश कर रहे हैं इसलिए हमारा गलती होने का संभावना है बहुत कम हो। आज के इस लेख में हम जानेंगे शेयर मार्केट क्या है, शेयर मार्केट सीखने के कुछ आसान स्टेप्स, शेयर मार्केट सीखने के फायदे, शेयर मार्केट सीखने के कुछ अच्छी किताबें और भी बहुत से कुछ जानेंगे आज में चलिए जानते हैं Share Market Kaise Sikhe

    Share Market Kaise Sikhe

    आज के समय में हर कोई शेयर मार्केट में निवेश करना चाहता है और अपना Welth को गो करना चाहता है लेकिन उन्हें पता ही नहीं होता है कि कैसे शेयर मार्केट में निवेश करना है जिस कारण वह लोग नुकसान करते हैं। उनमें ज्यादा लोगों को शेयर मार्केट की नॉलेज की कमी के कारण उन्हें नुकसान करना पड़ता है। शेयर मार्केट से सब कोई पैसा कमाना चाहता है लेकिन कोई भी शेयर मार्केट को सीखना नहीं चाहता है, वह लोग बिना सीखे ही शेयर मार्केट से पैसा कमाना चाहता है। अगर आपको शेयर मार्केट से पैसा कमाना है तो आपको शेयर मार्केट सीखना और समझना पड़ेगा, लेकिन सबसे बड़ा प्रश्न उठता है कि Share Market Kaise Sikhe। शेयर मार्केट सीखने से पहले हमें जानना पड़ेगा की शेयर मार्केट क्या है,और यह कैसे काम करता है।(Share Market Chart Kaise Samjhe)

    Share Market क्या है?

    Share Market या Stock Market या Equity Market तीनों एक ही चीज होता है, Share Market मे आप किसी भी कंपनी का शेयर का खरीद और बिक्री कर सकते हैं जो NSE( National Stock Exchange) या BSE( Bombay Stock Exchange) के अंदर होता है। कंपनी के शेयर्स का मतलब होता है उसे कंपनी का छोटे-छोटे मालिकाना हिस्सा होता हे। इन छोटे-छोटे हिस्से को शेयर करते हैं और इनका ही खरीद बिक्री होता है शेयर मार्केट में। जब भी किसी भी कंपनी को अपने बिज़नेस को एक्सपेंड करना होता है तब वह अपना कंपनी का IPO( Initial Public Offering)लाता है Ipo के माध्यम से कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्टेड होते हैं। लिस्टिंग होने के बाद आप उसे कंपनी के शेयर को ओपन मार्केट में खरीद बिक्री कर सकते हैं में।(Share Market Se Kitna Kamaya Ja Sakta Hai)


    शेयर मार्केट सीखने के 5 आसान Steps

    शेयर मार्केट सीखने की कुछ आसान स्टेप के बारे में हम जानेंगे जो हमने खुद अपने एक्सपीरियंस से सीखा है जिससे आप आसानी से शेयर मार्केट सीख सकते हैं और मार्केट से पैसा कमा सकते हैं तो चलिए जानते हैं 5 आसान Steps वह क्या-क्या है–


    1. Book के सहारा ले

    यदि आप अच्छे से शेयर मार्केट सीखना है और आपके पास कोर्स खरीदने के पैसा नहीं है तो आप 100–200 रुपए में शेयर मार्केट की अच्छे-अच्छे किताब मिल जाएंगे जिसको पर कर आप आसानी से शेयर मार्केट सीख सकते हैं। जो एक्सपर्ट निवेदक होते हैं वह अपनी एक्सपीरियंस को बुक में लिखकर जाते हैं जो आपको किसी भी वीडियो में नहीं मिलेंगे। किताब में ऐसे बहुत से जानकारी दिए हुए होते हैं जो आपको किसी और के पास नहीं मिलेंगे। वैसे कुछ अच्छे किताबों के नाम नीचे दिए गए हैं जिसके से आप सहारा ले सकते हैं–

    Share Market Kaise Sikhe

    2. Online कोर्स या सेमीनार

    आज के इस ऑनलाइन जमाने में सब कुछ आप घर बैठे ही सीख सकते हैं, स्टॉक मार्केट सीखने के लिए बहुत से लोगों का ऑनलाइन कोर्स मिलते हैं वह भी बहुत ही नॉमिनल फीस से। ऑनलाइन कोर्स का एक ही फायदा है आप कभी भी कहीं से क्लासेस को कर सकते हैं वह भी आपके मन मर्जी के अनुसार आप कितने बार भी क्लासेस रिपीट कर सकते हैं जब तक आपको अच्छे से समझ ना आ जाए। आपको किसी भी व्यक्ति का कोर्स खरीदने से पहले उसका कुछ डेमो वीडियो देख ले अगर आपको अच्छा लगता है तो आप उसके बाद ही उसे व्यक्ति के कोर्स कर खरीदिए नहीं तो आज के जमाने में सब पैसा कमाने के लिए आदमियों को थकने लगते है।

    3. Offline कोर्स या सेमीनार

    बहुत सारे ब्रोकर या फाइनेंशियल एडवाइजर या SEBI कभी-कभी व्यक्तियों को जागरूकता बढ़ाने के लिए फ्री सेमिनार रखता हैं, जहां से आप फ्री में ही स्टॉक मार्केट कैसे सीखे उसके बारे में जानकारी इकट्ठा कर सकते हैं। इस सेमिनार्स में बहुत ही प्रशिक्षण ट्रेडर्स आपको सीखते हैं और मेंटर भी देते हैं जिससे आप आसानी से स्टॉक मार्केट सीख सकते हैं और मार्केट से पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

    4. Offline मेंटरशिप

    ऑफलाइन मेंटरशिप के माध्यम से भी आप आसानी से स्टॉक मार्केट सीख सकते हैं। आपको अपने आसपास के ऐसे व्यक्ति से मेंटरशिप लेना है जो लंबे समय में स्टॉक मार्केट में निवेश करते हैं और प्रॉफिटेबल है। आप ऐसी कोई भी आदमी से मेंटरशिप ना ले जो नए-नए मार्केट में निवेश करना शुरू किया है।

    5. Youtube se सीखे

    नए निवेशक जो शेयर मार्केट में बिल्कुल नए है, और वह जाना चाहते हैं की Share Market Kaise Sikhe तो उनको सबसे पहले शेयर मार्केट से संबंधित जानकारी को इकट्ठा करना है और यूट्यूब वीडियो की माध्यम से शेयर मार्केट कैसे सीखे वह जानना हे। शेयर मार्केट कैसे काम करता है ब्लू चिप्स स्टॉक क्या है स्मॉल कैप क्या है यह सब के बारे में पहले आपको अच्छे से जानकारी लेना है उसके बाद ही आपको शेयर मार्केट में निवेश करना चाहिए। यूट्यूब में जानकारी वीडियो फॉर्मेट में दी जाती है जिससे आप बहुत आसानी से सीख सकते हैं और जानकारी को इकट्ठा कर सकते हैं जिससे आपको निवेश करने में किसी भी प्रकार का सुविधा का सामना नहीं करना पड़ता है।(Intraday Trading Kaise Sikhe )

    Share Market Kaise Sikhe

    Stocks के fundamental एंड Technical analysis करना सीखे

    किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले आपको उसे स्टॉक की फंडामेंटल एनालिसिस या टेक्निकल एनालिसिस करना आना चाहिए। अगर आप फंडामेंटल एनालिसिस कर लेते हैं तो आपको फ्यूचर में उसे स्टॉक में नुकसान होने का संभावना है बहुत कम हो जाता है। किसी Fundamental Analysis कर सकते हैं–


    Read More:– Share Kab Kharidna Chahie

    Read More:– Nifty 50 Mein Paisa Kaise


    1. Screener.in

    स वेबसाइट के अंदर आप किसी भी स्टॉक का फंडामेंटल एनालिसिस कर सकते हैं। फंडामेंटल एनालिसिस के Ratio Analysis, Peer Competition, Profit and Loss Statement, Quarters Result, Balance Sheet, Holding, आदि आप देख सकते हैं।

    2. Tickertape.in

    इस वेबसाइट में आपको फंडामेंटल एनालिसिस के साथ-साथ एक्सपर्ट्स की राय भी जानने को मिलते हैं कि वह स्टॉक को कब खरीदना चाहिए कब खरीदना नहीं चाहिए, शेयर प्राइस महंगा है या सस्ता, कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है या नहीं, ऐसे और भी बहुत से जानकारी इस वेबसाइट के अंदर हमें मिलते हैं।

    Read More:– Share Market Ke Liye Konsa Grah Lucky Hai


    3. Tradingview.com

    इस वेबसाइट के अंदर आप स्टॉक के टेक्निकल एनालिसिस कर सकते हैं जैसे ट्रेन लाइन एनालिसिस, वॉल्यूम एनालिसिस, इंडिकेटर, Support and Resistance, आदि टेक्निकल एनालिसिस स्टॉक एनालिसिस कर सकते हैं और नुकसान से बच सकते हैं।

    शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें

    आज की इस डिजिटल जमाने में शेयर बाजार में निवेश करना आम आदमियों के लिए बहुत ही आसान हो चुका है। आप घर बैठे ही शेयर मार्केट में कभी भी और कहीं भी निवेश कर सकते हैं। अगर आपको शेयर बाजार से प्रॉफिट कामना है तो आपको शेयर बाजार को अच्छे से सीखना पड़ेगा और शेयर बाजार के नियमों का पालन करना पड़ेगा तभी आप मार्केट से पैसा कमा सकते हैं। चलिए जानते हैं शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें वह भी कुछ आसान Steps के माध्यम से–

    1. Broker का चुनाव:–

    मार्केट में निवेश करने से पहले आपको एक प्रतिष्ठित ब्रोकर का चुनाव करना है जिससे आप अपनी निवेश का यात्रा शुरू कर सके। अगर आप एक प्रतिष्ठित ब्रोकर के पास अपना डिमैट अकाउंट खोलते हैं तो आपको ट्रेड लेते समय किसी भी प्रकार की अशुभिड़िया का सामना नहीं करना पड़ेगा नहीं तो अगर आप ऐसे किसी भी ब्रोकर के पास अपना डिमैट अकाउंट खुलवा लेते हैं तो आपको ट्रेड लेते टाइम कुछ असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। जब भी आप किसी ब्रोकर का चुनाव करें तो आप किसी भी डिस्काउंट ब्रोकर के पास अपना डिमैट अकाउंट खुलवा सकते हैं और डिस्काउंट ब्रोकर का ब्रोकरेज भी बहुत ही नॉमिनल होता है।

    2. Demate A/c खुले:–

    आप जिस भी ब्रोकर का चुनाव करें हैं उसे ब्रोकर के पास अपना डिमैट अकाउंट को खोलना है और उसके बाद KYC वेरीफिकेशन करवाना है। जैसे हम लोग बैंक अकाउंट में पैसा रखते हैं वैसे ही डिमैट अकाउंट के अंदर हम स्टॉक को रखते हैं। डिमैट अकाउंट के अंदर आपके शेयर्स इलेक्ट्रॉनिक्स फॉर्म में होते हैं, और ट्रेडिंग अकाउंट के अंदर आपका शेयर का खरीद –बिक्री की सुविधा रहती है। आप उसे डिमैट अकाउंट के सहारे से ही किसी भी स्टॉक का खरीद –बिक्री कर सकते हैं। और अगर आप किसी भी स्टॉक को लंबे समय के लिए हॉल करते हैं तो आपका शेयर उसे डिमैट अकाउंट के अंदर ही रहेगा आप कभी भी उसे शेयर को बैच सकते हैं।

    3. Demate A/c लॉगिन:–

    जब आप अपने ब्रोकर के पास अपना डिमैट अकाउंट को खोल लेते हैं उसके बाद आपके मोबाइल फोन में उसे ब्रोकर का एप्लीकेशंस को इंस्टॉल करना है और उसके बाद अपने डिमैट अकाउंट को मोबाइल नंबर से लॉगिन करना है। लॉगिन कर लेने के बाद आपको अपना T PIN वेरिफिकेशन करना है जिसके मदद से आप शेयर्स को बिक्री कर सकते हैं।

    4. निवेश के लिए स्टॉक चुने:–

    डिमैट अकाउंट लॉगिन करने के बाद आपको जिस भी स्टॉक में निवेश करना है आप उसे स्टॉक को चुने। स्टॉक में निवेश करने से पहले आपको उसे स्टॉक का फंडामेंटल एनालिसिस अच्छे से कर लेना है मतलब कंपनी का वित्तीय स्थिति कैसा है, कंपनी किस चीज का बिजनेस कर रहा है, उसे बिजनेस का फ्यूचर कैसा, कंपनी में प्रमोटर्स का होल्डिंग कितना, कंपनी के प्रमोटर्स अपनी स्टॉक को Plage किया है या नहीं, Profit and Loss Statement आदि आपको अच्छे से देख लेना है उसके बाद ही आपको किसी भी स्टॉक में निवेश करना है। क्योंकि आप किसी भी स्टॉक में लंबे समय के लिए निवेश करते हैं अगर आप फंडामेंटल एनालिसिस ना करके किसी भी स्टॉक में निवेश कर देते हैं तो आपको लंबे समय के दौरान अपना पैसा खो जाने पर डर रहता है।

    5. Fund या पैसा ऐड करे:–

    आप अगर अपना स्टॉक को चुन लिए हैं तो आपको अपना ट्रेडिंग अकाउंट में फंड या पैसा को ऐड करना है जिसके मदद से आप अपना स्टॉक को खरीद सकते हैं। पैसा ऐड करने के लिए आपको नेट बैंकिंग, यूपीआई या यूपीआई एप्स का सहारा ले सकते हैं जैसे Phone Pay, Paytm, Google Pay आदि।

    Share Market Kaise Sikhe

    शेयर मार्केट सीखने के फायदे

    आज के जमाने में शेयर मार्केट सीखना बहुत ही जरूरी हो चुका है। क्योंकि अगर आपको महंगाई से बचाना है और अपने आर्थिक स्थिति को सही करना है तो आपको शेयर मार्केट जरूर सीखना पड़ेगा। अगर आप सोचते हैं कि बैंक अकाउंट में पैसा रख देते हैं तो वह सुरक्षित हैं तो आप बहुत बड़ा गलतफहमी में हैं, Bank Account केवल आपका 5 लाख रुपए तक ही सुरक्षित हैं उसके बाद अगर बैंक कॉलेप्स कर जाता है तो आपको बाकी पैसा नहीं मिलेंगे सिर्फ आपको 5 लाख रुपए ही मिलेंगे वह RBI का कहना है। तो चलिए जानते हैं शेयर मार्केट सीखने के फायदे–

    1. भारत में औसतन महंगाई 5 से 6% के बीच होता है, और अगर आप बैंक में पैसा रखते हैं तो आपको ऑप्शन 3 से 4% रिटर्न मिलता है। अगर आप बैंक में पैसा रखते हैं तो आपका पैसा शानदार साल गिर रहा है और आपको उसे बचाना है तो आपको किसी चीज़ निवेश करना जरूरी होता है।

    2. शेयर मार्केट से आप बहूत से तरीके से पैसे कमा सकते हैं, ट्रेडिंग करके या इन्वेस्टिंग करके। शेयर मार्केट आपको रोज कमाने का मौका मिलता है, अगर आप अच्छे से शेयर मार्केट सीख लेते हैं तो आप रोजाना पैसा कमा सकते हैं मार्केट से।

    3. शेयर मार्केट में आप कम समय में ज्यादा रिटर्न कमा सकते हैं, आपको लगता है किसी भी कंपनी का यह साल बहुत अच्छा रिटर्न दे सकता है तो अगर आप उसे शहर में निवेश करते हैं तो आपको 1 साल में बहुत अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

    4. शेयर मार्केट में पैसा हाय लिक्विडिटी होता है आप किसी भी समय अपने अकाउंट में ले सकते हैं।

    5. बैंक अकाउंट से ज्यादा रिटर्न आपको शेयर मार्केट में मिल सकता है, ऐसा पैसा जो आप बैंक अकाउंट में एचडी करेंगे आपको 5 साल या 10 साल के बाद जरूरत है आप वैसे पैसे को स्टॉक मार्केट में निवेश कर सकते हैं जिससे आपको एक चीज से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है।


    Share Market Kaise Sikhe


    शेयर मार्केट सीखने के लिए कौन सी किताब पढ़े

    शेयर मार्केट सीखने के लिए सबसे अच्छा किताब है One Up on Wall Street पीटर लिंच के द्वारा लिखे गए किताब। इस किताब के माध्यम से आप मार्केट के ऐसे अंदरूनी जानकारियां हासिल कर सकते हैं जो आपको किसी भी किताब में देखने को नहीं मिलेंगे।

    इस किताब को पढ़ने से आप किसी भी स्टॉक का फंडामेंटल एनालिसिस करके अच्छे और वैल्युएबल शेयर को खरीद कर मुनाफा कमा सकते हैं। पीटर लिंच दिए गए बातों को अगर आप फॉलो करते हैं तो कभी भी आपको मार्केट से बड़ा नुकसान नहीं हो सकता।

    Future and Options को सीखना है तो सबसे अच्छा किताब होता है फ्यूचर एंड ऑप्शंस की पहचान अंकित गाला और जितेंद्र गाला की लिखी हुई किताब। और ऑप्शन स्ट्रैटेजिस के लिए सबसे अच्छा किताब होता है ऑप्शन स्ट्रेटजी बाय अंकित गाला और जितेंद्र गाला की लिखी हुई किताब। और यदि आपसे टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलेस्टिक का पहचान करना है तो सबसे अच्छा किताब होता है टेक्निकल एनालिसिस ओं कैंडलेस्टिक की पहचान रवि पटेल की लिखी हुई किताब।

    Read More:– Kya Mutual Fund Mein Paisa Doob Sakta Hai

    Read More:– Share Market Mein Kitna Paisa Se Shuruaat Karni Chahie



    शुरुआती लोगों के लिए कौन सा ट्रेडिंग सबसे अच्छा है?

    नए लोगों के लिए सबसे अच्छा SWING ट्रेडिंग होता है। क्योंकि इसमें नए निवेशकों को नुकसान होने का संभावना है ना बराबर होता है। अगर आप अच्छे से एनालिसिस करके ट्रेड लेते हैं तो इसमें लाभ होने की संभावनाएं बढ़ जाता है और Risk कम से कम होता हे।
    स्विंग ट्रेडिंग के अंदर हम स्टाफ को खरीद कर एक हफ्ता है या उससे भी ज्यादा समय के लिए होल्ड कर लेते हैं जब हमारा प्रॉफिट होने लगता है या हमारा टारगेट हिज हिट हो जाता है तो तब हम शेयर को बेच देते हैं। सोंग ट्रेंडिंग से अगर आपको पैसा कमाना है तो आपको धैर्य से रुकना पड़ेगा उसे ट्रेड में, क्योंकि किसी किसी समय आपको स्टॉक को बहुत दिन तक होल्ड करना पड़ सकता है। और यदि आप जल्दी बाजी में आकर स्टॉक को बेच देते हैं तो आपका लंबा प्रोफिट छूट सकता है।



    FAQ


    Q.1 शुरुआती लोगों के लिए कौन सा शेयर सबसे अच्छा है?

    Ans:– शुरुआती लोगों के लिए सबसे अच्छा होता है Swing Trading, क्योंकि इसमें नए निवेशकों को नुकसान होने का संभावना है बहुत कम हो जाता है या ना के बराबर होता है। साइन ट्रेडिंग के अंदर हमें स्टॉक को 1 Weak से लेकर 6 महीना या 1 साल तक होल्ड कर सकते हैं।

    Q.2 शेयर मार्केट के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

    Ans:– वैसे तो शेयर मार्केट का कोई स्पेसिफाई पढ़ाई नहीं होता है लेकिन, अगर आप कोशिश करना ही चाहते हैं तो NISM का बहुत से एग्जाम होते हैं जिसको दे कर आप प्रोफेशनल ट्रेंड बन सकते हैं। और अगर आपको किसी को एडवाइस करना है तो SEBI से लाइसेंस लेना पड़ता है।

    Q.3 सबसे अच्छा रिटर्न कौन सी कंपनी देती है?

    Ans:– सबसे अच्छा रिटर्न देती है स्मॉल कैप की कंपनियां, लेकिन इसमें नुकसान होने का संभावना है बहुत ज्यादा होता है। स्मॉल कैप स्टॉक्स में निवेश करने से पहले आपको इस कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस जरूर कर लेना चाहिए ताकि आपका नुकसान कम से कम हो।


    Q.4 ट्रेडिंग में सीखने वाली पहली चीज क्या है?

    Ans:– ट्रेडिंग करने के लिए आपको सबसे पहले टेक्निकल एनालिसिस आना जरूरी है। जिसमें सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस क्या है, ट्रेंड लाइन क्या है, वॉल्यूम कैसे काम करता है, इंडिकेटर का Use कैसे करें, Chart Pattern की पहचान, कैंडलेस्टिक पेटर्न का पहचान आदि आपको आना जरूरी है।

    Q.5 शेयर खरीदते समय क्या ध्यान रखें?

    Ans:– किसी भी शेर को खरीदने से पहले आपको उसे कंपनी का Fundamental Analysis करना पड़ेगा। उसके बाद उसे कंपनी का Ratio Analysis, Peer Competition, Profit and Loss Statement, Quarters Result, Balance Sheet, Holding किसका कितना है वह देखने के बाद आप किसी भी शेयर में लंबे समय के लिए निवेश|(Stock Market Mein Nivesh Karte Samay Kisi Ko Kya Savdhani Rakhni Chahie)



    निष्कर्ष

    आज के इस लेख में हमने जाना Share Market Kaise Sikhe, अगर आपको शेयर मार्केट से पैसा कमाना है तो आपको एक एक्सपर्ट बनना पड़ेगा तभी आप मार्केट से मुनाफा कमा सकते हैं। बिना सीखे अगर आप मार्केट में पैसा लगते हैं तो आपका भी नुकसान 100 % होगा ही, 90% बिना कुछ सीखे ही वह लोग ट्रेड करने लगते हैं जिस कारण उनका नुकसान का सामना करना पड़ता है।

    आज हमने जाना

    • नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने सीखा Share Market Kaise Sikhe, शेयर मार्केट क्या है, शेयर मार्केट सीखने के कुछ आसान से स्टेप्स, शेयर मार्केट सीखने के फायदे, शेयर मार्केट सीखने के कुछ अच्छे किताब, और भी महत्वपूर्ण प्रश्नों जानकारी देने की कोशिश कि हे।
    • आशा करता हूं हमारा दिए गए जानकारी से आप बहुत कुछ सीख पाए हैं, हमारा द्वारा दिए गए इस जानकारी को पढ़ने के लिए, और अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
    • यदि आपके पास Share Market Kaise Sikhe (शेयर मार्केट कैसे सीखे) इस से सम्बंधित किसी भी प्रकार का सवाल हो या सुझाव देना हे तो कृपया आप हमें कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करें।



    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.