Option Trading Kya Hai In Hindi – ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है A to Z Guide

Option Trading Kya Hai In Hindi (Option Trading क्या है):- आज के समय बहुत से नए निवेशक स्टॉक मार्केट में निवेश के लिए आकर्षित हो रहे हैं, उन्हें जानना है Option Trading Kya Hai In Hindi और इसे पैसा कैसे कमाए। उन्हें बहुत जल्द अमीर होने का सपना होता है इसीलिए वाले ऑप्शन ट्रेडिंग में आते हैं वह सोचते हैं ऑप्शंस ट्रेडिंग में बहुत जल्द अमीर बना जा सकता है(Kya Market Mein Paisa Lagana Sahi Hai)

जो लोग भी सोचते हैं ऑप्शन ट्रेडिंग में बहुत जल्द अमीर बन जा सकता है वह ऑप्शन ट्रेडिंग को एक जुआ के तरीके से खेलते हैं जिससे वह लोग कभी भी ऑप्शन ट्रेडिंग में पैसा नहीं कमा सकते। अगर आपको ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसा कमाना है तो Dicipline के साथ ऑप्शन ट्रेडिंग करना पड़ेगा उसके बाद ही आप ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसा कमा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं Option Trading Kya Hai In Hindi और कैसे ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसा कमाया जा सकता है–


Option Trading Kya Hai In Hindi


    Option Trading Kya Hai

    Options Trading मैं ऑप्शन का मतलब ही होता है एक प्रकार का Contract जिसके मदद से हम भविष्य के लिए किसी भी Stock, Index,commodity या Currency का प्राइस Fixed कर सकते हैं, जिसके विनिमय में हमें कुछ पैसे देने होंगे जिसे Permium कहते हैं।(Options Trading Kaise Sikhe)


    Option Trading क्यों बनाया गया था:– अगर हमारे पास किसी कंपनी का शेयर खरीदा हुआ है हमें लगता है कि किसी भी कारणवश उसे शेयर का प्राइस गिर सकता है उसे कंपनी का शेयर का गिरने का कारण हमें जो नुकसान का सामना करना पड़ सकता है उसे नुकसान से बचाने के लिए ही ऑप्शन ट्रेडिंग को बनाया गया था। अगर हमें लगता है कि कंपनी का शेयर प्रिंस गिर सकता है तो हम कंपनी के शेयर का Put ऑप्शंस को खरीद सकते हैं जिससे हमारा नुकसान से बचा जा सकता है।(Intraday Trading Kaise Sikhe )


    Ex 1:– आपके पास Reliance Industries का 100 Share है और आपको लगता है कि इस क्वार्टर में रिलायंस इंडस्ट्री का शेयर रिजल्ट खराब आएगा जिसके वजह से रिलायंस इंडस्ट्री के शेयर प्राइस नीचे जा सकता है, नीचे जाने के कारण आपके जो लॉस होगा इससे बचने के लिए आप रिलायंस इंडस्ट्री का Put ऑप्शंस को खरीद कर रख सकते हैं। अगर रिलायंस इंडस्ट्री का शेयर में गिरावट होता है तो आपके पुट ऑप्शन का प्रिंस बढ़ेगा जिससे आपका रिलायंस इंडस्ट्री का शेयर का प्राइस गिरने का नुकसान रिकवर हो जाएगा।

    Read More:–Sabse Sasta Share Kaun Sa Hai


    Ex 2:– आप किसी भी सोने का दुकान में गए जहां पर आप 1 Kg सोना खरीदना है लेकिन उसे समय दुकान के पास एक कलर सोना नहीं है। आपका एक दोस्त GST ऑफिस में काम करता है जहां से सूत्रों के हवाले से खबर आया है कि अगले महीने सोने का ऊपर Gst लगने के कारण सोने के दाम बढ़ सकता है। 

    फिलहाल 1 किलो सोने के दाम 70 लाख है और अगर GST के कारण अगले महीने में सोने के दाम 80 लाख के पास हो सकता है। अगले महीने आप अगर सोना खरीदना है तो आपको 10 लाख रुपए का नुकसान हो सकता है। इस नुकसान से बचने के लिए सोने का दुकानदार आपको एक ऑप्शन देता है कि अगर आप आज ही सोने का दाम बुकिंग कर लेते हैं तो अगले महीने में सोने के दाम बढ़े या घटे आपको 70 लाख रुपए में ही 1 किलो सोना मिलेगा।

    Read More:–1 Din Me Share Bazaar Se Kitne Paisa Kama Sakte Hai


    तो आप बुकिंग के लिए दुकानदार को 50 हजार रूपये देते हैं जिससे अगले महीने अगर सोने का नाम बढ़ जाता है तो आपको 1 किलो सोना 70 लाख रुपए में ही मिलेगा। 

    वह 10 लाख नुकसान से बचने के लिए आप एक कॉन्ट्रैक्ट करते हैं सोने का दुकान से। इसे ही एक प्रकार का कॉन्ट्रैक्ट कहते हैं जिससे आप कुछ रुपए देकर या Premium देकर आपका नुकसान को फिक्स कर सकते हैं।


    Option Trading Kya Hai In Hindi


    ऑप्शन ट्रेडिंग के फायदे

    ऑप्शन ट्रेडिंग के बहुत से फायदे होते हैं जैसे–

    1. ऑप्शन ट्रेडिंग करने के लिए आपको कहीं भी जाने का जरूरत नहीं है आप घर बैठे ही ऑप्शन ट्रेडिंग करके अच्छा खासा इनकम कर सकते हैं।

    2. आप अगर अच्छे से ऑप्शन ट्रेडिंग सीख जाते हैं तो ऑप्शन ट्रेडिंग में अनलिमिटेड प्रॉफिट कमा सकते हैं।

    3. किसी भी नुकसान से बचने के लिए या नुकसान को कम करने के लिए आप ऑप्शन ट्रेडिंग का उसे कर सकते हैं जिसे अपना नुकसान कम से कम हो और अपना पोजीशन को भी Hedgeing कर सकते हैं इसकी मदद से।

    4. ऑप्शन ट्रेडिंग शुरू करने के लिए आपके पास किसी भी प्रकार की डिग्री की जरूरत नहीं है आम आदमी भी आसान चीज कर सकते हैं।

    5. अगर आप अच्छे से ऑप्शन ट्रेडिंग सीख जाते हैं तो आप ऑप्शन ट्रेडिंग से अच्छा खासा साइट इनकम कर सकते हैं।

    6. ऑप्शन ट्रेडिंग करने के लिए बहुत से कैपिटल का जरूरत नहीं है आप कम कैपिटल से भी शुरू कर सकते हैं।

     Read More:– Share Market Kaise Sikhe


    ऑप्शंस ट्रेडिंग के नुकसान

    जैसे ऑप्शन ट्रेडिंग के बहुत से फायदे हैं वैसे ही ऑप्शन ट्रेडिंग के वहां से नुकसान भी है जैसे–


    1. ऑप्शन ट्रेडिंग में जैसे अनलिमिटेड प्रॉफिट होता है वैसे ही अनलिमिटेड नुकसान भी हो सकता है इसीलिए पहले अच्छे तरीके से ऑप्शन ट्रेडिंग को सीखे उसके बाद ही करें।

    2. लोगों ओवर ट्रेडिंग करने के कारण प्रॉफिट से ज्यादा वाले ब्रोकिंग चार्ज ही दे देते हैं।

    3. ऑप्शन ट्रेडिंग में लोग लालच के कारण अंधाधुन पैसा लगा देता है जिस कारण उनका बहुत बड़ा नुकसान का सामना करना पड़ता है।

    4. ज्यादातर लोग बिना सीखे ही ऑप्शन ट्रेडिंग करने लगते हैं जिस कारण उनका नुकसान होता है।

    5. ज्यादातर लोग ट्रेड होने के बाद प्रॉफिट हो जाता है लेकिन स्टॉप लॉस न लगाने के कारण उनका प्रॉफिट भी नुकसान में बदल जाता है।


    6. ट्रेडिंग से पैसा कमाना बहुत ही प्रीति होता है क्योंकि Sebi के मुताबिक 10 में से 9 लोग ऑप्शन ट्रेडिंग में लॉस करते हैं।

     Read More:– Share Market Chart Kaise Samjhe


    Option कितने प्रकार के होते हैं

    ऑप्शन दो प्रकार के होते हैं–

    A. Call Option(CE)

    B. Put Option(PE)


    Option Trading Kya Hai In Hindi


    A. Call Option(PE)

    अगर हमें लगता है कि किसी भी स्टॉक का प्राइस या इंडेक्स या कमोडिटी का प्राइस ऊपर जाएगा तब हम लोग जो Call(ce)ऑप्शन को खरीदने हैं।

    Call Option का Short Form होता है CE।

    B. Put Option(PE)

    अगर हमें लगता है किसी भी स्टॉक का प्राइस या इंडेक्स कमोडिटी का प्राइस नीचे जाएगा तब हम लोग Put(pe) ऑप्शन को खरीदने हैं।

    Put Option Short Form होता है PE।

    Read More:– Share Kab Kharidna Chahie

    ऑप्शन ट्रेडिंग कितने प्रकार के होते हैं

    ऑप्शन ट्रेडिंग भी दो प्रकार का होता है

    A. Option Buying 

    B. Option Selling


    A. Option Buying:–

    जब भी हमें लगता है किसी भी स्टॉक इंडेक्स या कमोडिटी का प्राइस ऊपर जाएगा तब हम लोग Call Option को Buy करते हैं इसे ही Option Buying कहा जाता है।

    Option Buying टाइम हमें कुछ पैसा देना पड़ता है इसे ही Premium कहा जाता है। Option Buying में हमें लिमिटेड लॉस और अनलिमिटेड प्रॉफिट हो सकता है। मतलब हम लोग जितना रुपए का प्रीमियम दिए होंगे हमें मैक्सिमम उतने ही प्रीमियम या रुपए ही लॉस हो सकता है लेकिन हमें अनलिमिटेड प्रॉफिट हो सकता है।

    Option Buying में प्रॉफिट बनाना बहुत ही चुनौती पूर्ण काम होता है क्योंकि इसमें ज्यादातर लोग नुकसान ही करता है। अगर आपको Option Buying करके पैसा कमाना है तो आपको अच्छे तरीके से ऑप्शन ट्रेडिंग को सिखाना पड़ेगा तभी आप इसे से पैसा बना सकते हैं।

    Read More:– Nifty 50 Mein Paisa Kaise


    B. Option Selling:–

    Option Selling में हम लोग Option Buying का उल्टा काम करते हैं अगर इसमें हमें स्टॉक का प्राइस ऊपर जाएगा तो हमें Put Selling करना पड़ेगा और अगर ऑप्शन का प्राइस नीचे जाएगा तो हमें Call Selling करना पड़ेगा।

    Option Selling में हमें लिमिटेड प्रॉफिट हो सकता है लेकिन इसमें अनलिमिटेड नुकसान होने का संभावनाएं रहता है। हमें जितने रुपए का प्रीमियम Buy किए हैं हमें मैक्सिमम उतनी ही रुपए का प्रॉफिट हो सकता है लेकिन नुकसान हमें अनलिमिटेड हो सकता है।

    Option Seller को Option Writer भी कहा जाता है, ऑप्शन ट्रेडिंग में हमें नुकसान होने का संभावनाएं कम रहता है।

    Read More:– Kya Trading Karna Sahi Hai

    Option Trading Kya Hai In Hindi
    Option Trading Kya Hai In Hindi 

    Option Greek क्या होते हैं

    ऑप्शन ट्रेडिंग के अंदर समय सबसे महत्वपूर्ण होता है समय के साथ-साथ ही प्रीमियम का बदलाव भी जरूरी होता है। प्रीमियम कैसे बदलेगा किस स्पीड से बदलेगा आदि सब Option Greek के ऊपर ही निर्भर करता है। ऑप्शन ग्रीक पांच प्रकार के होते हैं–

    1. डेल्टा (Delta)

    2. गामा (Gamma)

    3. थीटा(Theta)

     4. वेगा(Vega)

     5. रो(Rho)

    जो दो हमें जानना महत्वपूर्ण है उसके बारे में नीचे जानकारी दी गई है–

    1. डेल्टा (Delta):–  डेल्टा Option Greek का प्रीमियम का मूल्य परिवर्तन का मापने का एक सूचना है। डेल्टा का मन Call ऑप्शन के लिए 0–1 तक होता है और Put ऑप्शन के लिए 0 – -1 तक होता है।

    एग्जांपल:– अगर किसी स्टॉक का प्राइस ₹1 ऊपर जाता है तो 0.5 डेल्टा का मतलब होता है उसे ऑप्शन प्रीमियम 0.5 रुपए ऊपर जाएगा। और यदि अगर डेल्टा एक होता है तो स्टॉक का प्राइस ₹1 ऊपर जाने से प्रीमियम भी एक रुपए ऊपर जाएगा।

    लेकिन यह फुट ऑप्शन में एकदम उल्टा काम करता है जैसे अगर स्टॉक का कीमत₹1 गिरता है तो –0.5 डेल्टा का मतलब होता है प्रीमियम भी पॉइंट 0.5 नीचे जाएगा और अगर –1 डेल्टा का मतलब होता है स्टॉक का कीमत ₹1 नीचे जाने से ऑप्शन प्रीमियम का कीमत भी ₹1 नीचे जाएगा।

    Read More:– Share Market Ke Liye Konsa Grah Lucky Hai

    2. थीटा(Theta):–  थीटा का काम होता है ऑप्शंस की एक्सपायरी की समाप्ति के करीब ऑप्शन का कीमत कितना रुपए घटनी चाहिए इसकी गणना करना।

    जैसे ही एक्सपायरी नजदीक आती रहेगी वैसे ही ऑप्शंस का प्रीमियम धीरे-धीरे कम होता रहेगा, इसे ही टाइम दिखे या तीता डीके कहते हैं। क्योंकि ऑप्शंस अपने एक्सपायरी के पास आते-आते अपने मूल्य को देता है इसीलिए चीता का काम होता है उसका मूल्य कितना होना चाहिए उसका निर्धारित करना।


    ऑप्शन ट्रेडिंग में सफलता कैसे पाएं

    अगर हमें ऑप्शन ट्रेडिंग में सफलता पाना है और ऑप्शन ट्रेडिंग कीजिए पैसा कमाना है तो सबसे पहले हमें अच्छे से ऑप्शन ट्रेडिंग को सिखाना पड़ेगा उसके बाद ऑप्शन ट्रेडिंग के नियमों का पालन करना पड़ेगा तभी हम ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसा कमा सकते हैं तो चलिए जानते हैं ऑप्शन ट्रेडिंग सफलता कैसे पाएं–

    1. सबसे पहले ऑप्शन ट्रेडिंग को अच्छे तरीके से सीखे उसके बाद ही ऑप्शन ट्रेडिंग करने के बारे में सोचें नहीं तो आपका नुकसान हो सकता है।

    2. प्रॉपर सेटअप जब होगा तभी आप ट्रेड ले और ट्रेड लेने के बाद धीरज रखें, हरवरी में ट्रेड ना ले वैसे आपका नुकसान हो सकता है।

    Read More:– Share Market Se Kitna Kamaya Ja Sakta Hai


    हिए, Over Trading करने से आपका नुकसान होता है।

    4. Option Trading मैं सफलता पाने के लिए हमें Risk को Manage करना पड़ेगा तभी हम ऑप्शन ट्रेडिंग में सफल हो सकते हैं।

    5. ऑप्शन ट्रेडिंग के नियमों का पालन करें और Discipline के साथ ट्रेड करें।

    6. ट्रेड लेने के बाद घबराना नहीं चाहिए, ट्रेन लेने के बाद ट्रेड को Stop Loss लगाना ना भूले।

    7. और अगर ट्रेड में प्रॉफिट होने लगे तो ट्रेड को Tralling Stop Loss के साथ ट्रेड करें।


    Option Trading Kya Hai In Hindi


    ऑप्शंस ट्रेडिंग में कितना रिस्क होता है

    ऑप्शन ट्रेडिंग बहुत ही ज्यादा Risky होता है क्योंकि इसमें प्रॉफिट कामना नए निवेशकों के लिए असंभव है। ऑप्शन ट्रेडिंग में जैसे अनलिमिटेड प्रॉफिट होता है वैसे ही अनलिमिटेड नुकसान भी होता है। ज्यादातर नए निवेशक बिना कुछ सीखी ही वह लोग ऑप्शन ट्रेडिंग करने लगते हैं जिस कारण उनका नुकसान का सामना करना पड़ता है।

    Options Buying में हमारा लिमिटेड Loss होता है, लेकिन अनलिमिटेड प्रॉफिट हो सकता है और Option Selling मैं लिमिटेड प्रॉफिट होता है, और अनलिमिटेड नुकसान होने का संभावना है रहता है। इसीलिए ऑप्शन ट्रेडिंग को बहुत ही ज्यादा है Risky कहा जाता है क्योंकि इसमें अगर आपका पैसा कमाना है तो आपको बहुत अच्छे तरीके से ऑप्शन ट्रेडिंग को सिखाना पड़ेगा तभी आप ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसा कमा सकते हैं।

    Read More:– Stock Market Mein Nivesh Karte Samay Kisi Ko Kya Savdhani Rakhni Chahie


    3. नुकसान को रिकवर करने के लिए कभी भी आपको Over Trading नहीं करना चा

    ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम

    ऑप्शन ट्रेडिंग के ऐसे कुछ नियम होते हैं जिनका पालन करने से आपको प्रॉफिट होने से कोई भी नहीं रोक सकता है। अगर ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसा कमाना है तो इन नियमों का पालन करना जरूरी है तभी आप ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसा कमा सकते हैं–

    1. ऑप्शन ट्रेडिंग या किसी भी प्रकार का ट्रेडिंग कभी भी लोन के लेकर कभी भी नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से आप बहुत बड़े समस्या हो सकता है।

    2. पहले अच्छे तरीके से ऑप्शन ट्रेडिंग को सीखे तभी ऑप्शन ट्रेडिंग करने के बारे में सोचा।

    3. आपका जितना पैसा खो जाने से किसी प्रकार का जीवन में प्रभाव नहीं पड़ेगा, उतना ही पैसा से आप ऑप्शन ट्रेडिंग  Use शुरू करें।

    4. ऑप्शन ट्रेडिंग में कभी भी आपको आपका पूरा कैपिटल का Use नहीं करना चाहिए कैपिटल का कुछ हिस्सा है Use करना चाहिए।

    5. ट्रेड लेने के बाद Stpo Loss लगाना ना भूले, और अगर ट्रेड में प्रॉफिट होने लगे तो उसे प्रॉफिट को Tralling Stpo Loss के साथ ट्रेड करें।

    6. नुकसान को रिकवर करने के लिए कभी भी आपको Over Trading नहीं करना चाहिए।

    7. एक ट्रेड में आप कितना रुपए नुकसान ले सकते हैं उतना ही नुकसान ले ज्यादा रूपये नुकसान ना ले ऐसे आपका Risk  Management नहीं होगा।

    8. हर समय ट्रेड लेने के बारे में नहीं सोचे जब Proper Setup हो तभी आप ट्रेड ले।

    9. ट्रेड लेते समय आपको ATM ऑप्शन को बाय करना चाहिए।

    10. नए निवेशकों को Expiry Day में ट्रेड लेने से बचना चाहिए क्योंकि Expiry Day में बहुत ही ज्यादा वोलेटाइल होता है उसमें नुकसान होने का संभावना है बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।

    Read More:– Share Market Mein Kitna Paisa Se Shuruaat Karni Chahie



    FAQ


    Q.1 ऑप्शन ट्रेडिंग के लिए कितनी पूंजी का आवश्यकता है?

    Ans:–ऑप्शन ट्रेडिंग शुरू करने के लिए वैसा कोई मिनिमम क्राइटेरिया नहीं है कि आप इतने रुपए से ही शुरू कर सकते हैं आप 500 या 1000 रुपए से भी ऑप्शन ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं।

    Q.2 ऑप्शन ट्रेडिंग में भविष्यवाणी कैसे करें?

    Ans:– ऑप्शन ट्रेडिंग में वैसे तो भविष्यवाणी कोई भी नहीं कर सकता लेकिन आप अगर अच्छे से टेक्निकल एनालिसिस सीख जाते हैं और चार्ट रीडिंग कैंडलेस्टिक पेटर्न सीख जाते हैं तो आप आसानी से पता कर सकते हैं कि नेक्स्ट मूवमेंट क्या होगा।

    Q.3 बिना नुकसान के ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करें ?

    Ans:– बिना नुकसान का मतलब नहीं होता है कम नुकसान करना, अगर आपको ऑप्शन ट्रेडिंग में प्रॉफिट कामना है तो सबसे पहले आपको अच्छे से ऑप्शन ट्रेडिंग को सिखाना पड़ेगा उसके बाद ही करें तभी आप ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसा कमा सकते हैं।

    Q.4 ऑप्शंस ट्रेडिंग में कितना टैक्स लगता है ?

    Ans:– Option Trading मैं बहुत से प्रकार के टैक्स देने पड़ते हैं जैसे Stt, Gst Security Transactional Charge, Sebi Charge, Brokerage, उसके बाद भी Short Term Capital Gain Tax (Stt) 20% देना पड़ता है सरकार को।

    Q.5 ऑप्शन ट्रेडिंग में प्रॉफिट कैसे कमाए ?

    Ans:– Option Trading पैसा कमाने के लिए हमें डिसिप्लिन के साथ नियमों का पालन करना है और पहले ऑप्शन ट्रेडिंग को अच्छे से सीखने के बाद ही डिलीट करें तभी आप ऑप्शन ट्रेडिंग से प्रॉफिट कमा सकते हैं।

    Read More:– Kya Mutual Fund Mein Paisa Doob Sakta Hai


    निष्कर्ष 

    ज्यादातर नए निवेशक लागत में आकर वालों ऑप्शन ट्रेडिंग करने लगते हैं बिना कुछ सीखे ही जिन कारण उनका लॉस होता है उन्हें सबसे पहले जानना चाहिए Option Trading Kya Hai In Hindi, ऑसम ट्रेडिंग कैसे काम करता है आदि के बारे में। ज्यादातर लोग रिलायंस में आकर वह बिना कुछ सीखे ही ऑप्शन ट्रेडिंग करने लगते हैं जिस कारण उनका नुकसान का सामना करना पड़ता है। अगर आप अच्छे से सीखने और उसके बाद ऑप्शन ट्रेडिंग करें तो आपको प्रॉफिट होने से कोई भी नहीं रख सकता, आज के समय में बहुत से बहुत ऑप्शन ट्रेडिंग से साइट इनकम कर रहे हैं।

    Read More:– How to Start Sip in Sbi

    आज हमने जाना


    • नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने सीखा Option Trading Kya Hai In Hindi, ऑप्शंस ट्रेडिंग के फायदे और नुकसान क्या-क्या है, ऑप्शन ट्रेडिंग में सफलता कैसे पाएं, ऑप्शन ग्रीक क्या होता है, ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम और भी महत्वपूर्ण प्रश्नों जानकारी देने की कोशिश कि हे।

    • आशा करता हूं हमारा दिए गए जानकारी से आप बहुत कुछ सीख पाए हैं, हमारा द्वारा दिए गए इस जानकारी को पढ़ने के लिए, और अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

    • यदि आपके पास Option Trading Kya Hai In Hindi (Option Trading क्या है) इस से सम्बंधित किसी भी प्रकार का सवाल हो या सुझाव देना हे तो कृपया आप हमें कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करें।

    • यदि और कुछ विस्तारित जानना है तो हमारी email-stockjankarofficial@gmail.com पर मेल कर सकते है या हमारी Facebook पेज, Whatsapp Channel पेज, तथा Telegram पर हमें Follow करें|
    • एक टिप्पणी भेजें

      0 टिप्पणियाँ
      * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.