नए निवेशकों को शुरुआती समय में उन्हें पता नहीं होता है कि शेयर मार्केट में कैसे पैसा लगाना चाहिए, Share Market Chart Kaise Samjhe। नए निवेशकों को कैसे मार्केट में पैसा लगाना चाहिए वह सब के बारे में आज के इस लेख में बताया गया है।
नहीं निवेशकों को अगर शेयर मार्केट से पैसा कमाना है तो उन्हें जरूर Share Market की Chart Samjhe होना जरूरी है। अगर उनमें शेयर मार्केट की चार्ट की समझ होते हैं तो वह सही समय में शेयर को खरीद और बेच सकते हैं। अगर आपको मार्केट के चार्ट समझ आना शुरू हो जाता है तो आप आसानी से पता कर सकते हैं की मार्केट के Next Movement क्या होगा।
Share Market Chart Kaise Samjhe
अगर आपको अच्छे तरीके से Share Market Chart की समझ हो जाता है तो आप कभी भी शेयर मार्केट में गलत नहीं हो सकते और आपका नुकसान भी होने का संभावना है बहुत कम हो जाता है। क्योंकि ज्यादातर लोगों को चार्ट का कुछ भी समझ ही नहीं होता है, वह लोग ऐसे ही ट्रेड करने लगते हैं जिस कारण उनका बड़ा Loss सामना करना पड़ता है। तो चलिए जानते Share Market Chart Kaise Samjhe।
Chart क्या होता है?
शेयर मार्केट में चार्ट शेयरों का Price ऊपर नीचे या Price Momentum का देखने के लिए बनाया जाता है। Chart देखकर आप आसानी से जान सकते हैं कि मार्केट में अभी Bullish मूवमेंट है या Bearish मूवमेंट है, मार्केट के Next मूवमेंट क्या होगा वह भी पता कर सकते हैं।
चार्ट देखते समय सबसे पॉपुलर चार्ट होता है कैंडलेस्टिक चार्ट जिसमें आप आसानी से पता कर सकते हैं किसी भी स्टॉक का Opening Price, Closing Price, Today High Price, and Today Low Price।
अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग किया ऑप्शन ट्रेडिंग करते हैं तो आपको चार्ट समझना आना चाहिए जरुरी हे, इससे भी जरूरी है आप पहले इंट्राडे ट्रेडिंग सीखे या ऑप्शन ट्रेडिंग सीखे उसके बाद ही आप यह सब ट्रेडिंग करने के बारे में सोचें। अगर आपको चार्ट समझना आता है तो आप सही समय में Stocks मे Entry ले सकते हैं और प्रॉफिट कर सकते हैं।
अगर आपको Chart समझना आ जाता है तो आपको कभी भी किसी से पूछना नहीं पड़ेगा की Share Kab Kharidna Chahie, शेयर मार्केट में ट्रेड करने के लिए सिर्फ आपको चार्ट समझना समझ आना जरूरी नहीं होता, चार्ट समझने के साथ-साथ आपको टेक्निकल एनालिसिस भी आना जरूरी है।
टेक्निकल एनालिसिस की मदद से आप ट्रेड में सही समय एंट्री ले सकते हैं जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट हो।
अगर आपको स्टॉक मार्केट से अच्छा खासा प्रॉफिट करना है तो आपको चैट समझने के साथ-साथ कैंडलेस्टिक चार्ट का भी समझ आना जरूरी है क्योंकि Candels की मदद से ही आप आसानी से पता कर सकते हैं कि किस स्टॉक में कब एंट्री लेना चाहिए और कब एंट्री नहीं लेना चाहिए।
चार्ट कितने प्रकार का होता है?
शेयर मार्केट तो ऐसे तो बहुत से प्रकार की चार्ट होते हैं लेकिन ट्रेडिंग करने के लिए तीन बहुत जरूरी चार्ट होते हैं वह है–
- Line Chart
- Candlestick Chart
- Bar Chart
1. Line Chart :–
लाइन चार्ट शेयर बाजार के सबसे Simple चार्ट में से एक है। लाइन चार्ट के अंदर सिर्फ कीमत को एक लाइन के फ्रॉम में दिखाया जाता है जो बनने के बाद एक ग्राफ के फॉर्म में लगता है इसी ही लाइन चार्ट कहा जाता है। लाइन चार्ट का उसे लंबे समय की लिए व्यवहार किया जाता है जिसमें सिर्फ पता कर सकते हैं की प्राइस एक लंबे समय में ऊपर गया है या नीचे।
2. Candlestick Chart :–
ज्यादातर ट्रेडर्स ट्रेडिंग करने के लिए कैंडलेस्टिक चार्ट का प्रयोग करते हैं, क्योंकि इसमें आप आसानी से पता कर सकते हैं कि उसे दिन का ओपनिंग प्राइस क्या है क्लोजिंग प्राइस क्या है उसे दिन का हाई प्राइस एवं उसे दिन का लो प्राइस क्या है। और भी बहुत से कुछ जान सकते हैं कैंडलेस्टिक चार्ट के मदद से।
3. Bar Chart :–
Bar Chart के अंदर लाइन चार्ट से ज्यादा जानकारी दी जाती है, बार चार्ट के अंदर Vertical(खडी) रेखाओं से मिलकर बनता है और प्रत्येक Vertical Line पर दो Horizontal Line होती है जो स्टॉक की Opening और Closeing प्राइस को दर्शाता है। Vertical Line का सबसे ऊपरी हिस्सा स्टॉक के उसे दिन का सबसे High Price होता है और निचला हिस्सा उसे दिन के सबसे Low प्राइस होता है।
Chart कैसे समझे:–
- Stocks Symbol
- Exchange
- Chart Time Frame
- Volume
- Trend Line
- Indicators
- Price Momentum
- Chart Interface
इन चीजों को समझने के बाद ही हम लोग शेयर मार्केट के Live मार्केट मे ट्रेड कर सकते हैं। अगर हम सब कुछ जानबूझकर और सोच समझकर ट्रेड करते हैं तो हमें नुकसान होने का संभावनाएं कम हो जाता है। ज्यादातर लोग बिना कुछ सीखे ही वालों ट्रेड कर लेते हैं इसीलिए उनका नुकसान का सामना करना पड़ता है।
Share Market की Chart में क्या-क्या होता है:–
1. आपको जिस भी कंपनी का चार्ट देखना है वह आप Google में लिखकर सर्च करेंगे।
2. सर्च करने के बाद शेयर की चार्ट आपके मोबाइल Display में खुल जाएंगे।
3. सबसे पहले ऊपर आपको उसे कंपनी का नाम मिलेगा ।
जैसे NSE: Tata Motors।
4. Share के नाम के नीचे वह कौन सी एक्सचेंज में ट्रेड हो रहा है वह लिखा रहेगा जैसे यहां पर NSE लिखा हुआ है।
5. Stocks Symbol के थोड़ा सा नीचे ही Stock के मार्केट प्राइस को दिखाया जाएगा।
6. Stock प्रिंस के ठीक सामने ही आज के दिन स्टॉक मेका Perfomance क्या है वह दिखाई देगा।
7. फिर उसके नीचे प्राइस का एक चार्ट दिखाई देगा जो Daily, Weekly Monthly 6 Month, 1 Year, 3 Year और 5 Year तक का चार्ट दिखाई देगा।
8. इस चार्ट में नीचे के तरफ टाइम फ्रेम को दिखाया जाएगा और ऊपर की तरफ स्टॉक के कीमत को दिखाया जाएगा।
9. टाइम फ्रेम के ठीक नीचे स्टॉक के उसे दिन का Opening Price, High Price, Low Price को दिखाया जाएगा।
10. और दूसरे तरफ स्टॉक के Market Cap, P/e Ratio Dividend Yield दिखाई देगा।
इस प्रकार से आपको किसी भी कंपनी का चार्ट आप फ्री में ही देख सकते हैं और बहुत कुछ सीख सकते हैं जिसके लिए आपको एक भी पैसा नहीं देना है किसी को भी।
Chart को कहा देखना चाहिए–
वैसे तो आप Stocks के चार्ट गूगल में फ्री मे ही देख सकते हैं, लेकिन अगर आपको किसी भी कंपनी का चार्ट को एनालिसिस करना हे तो आप किसी भी ब्रोकर के पास Chart देख सकते हैं नही तो फिर Tradingview के वेबसाइट या Tradingview के मोबाइल App में देख सकते हैं आसानी से वह भी फ्री में।
Tradingview में Stocks के टेक्निकल एनालिसिस करने के लिए जो भी Tools का जरूरत है वह सब Tradingview में पाया जाता है जो आप आसानी से किसी भी स्टॉक का टेक्निकल एनालिसिस कर सकते हैं। जैसे किसी भी स्टॉक का टेक्निकल एनालिसिस करने के लिए ट्रेंड लाइन ड्राइंग वॉल्यूम इंडिकेटर मूविंग एवरेज की जरूरत होता है जो आप सब कुछ Tradingview के App या वेबसाइट में मिल जाता हैं।
Chart मे क्या-क्या देखना चाहिए –
किसी भी स्टॉक को ट्रेड करने के लिए चार्ट में आपको सबसे पहले उसे Stocks के Trend को देखना चाहिए, उसके बाद उसे स्टॉक के Support एंड Resistance Level को पता कर लेना हे,उसके बाद Stocks की Volume को देखना है और Volume को अच्छे तरीके से एनालिसिस करना है। मुख्यतः किसी भी स्टॉक को खरीदने से पहले यह सब देखना बहुत ही जरूरी होता है। ऐसा करने से आपको स्टॉक में नुकसान होने का संभावना है काम हो जाता है और चलिए जानते हैं Share Market Chart Kaise Samjhe।
1. Market के Trend को पहचाने–
शेयर मार्केट में चार्ट को समझने के लिए आपको सबसे पहले Trend को पहचानना होगा। मुख्यतः Trend तीन तरह के होते हैं वह है–
A.Up Trend–
जब मार्केट Higher High, Higher Low बनाकर नीचे ही जा रहा हो उसे ही Up Trend कहा जाता है।
B. Down Trend–
जब मार्केट Lower High, Lower Low बनाकर ऊपर ही जा रहा हो उसे ही Down Trend कहा जाता है।
C. Sideways Trend–
जब मार्केट लंबे समय के लिए एक ही Range में फंसा रह जाता है और वहां पर ही Consolidated कर रहा है उसे ही Sideways Trend कहते हैं।
ज्यादातर समय आप कोशिश करें Chart जिस Trend/दिसा में चल रहा है आप उस ही दिसा में अपना Trade लेने के बारे में सोचें वरना आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
2. ट्रेडिंग के लिए एक अच्छा टाइम फ्रेम चुनें–
यदि आप कम समय यानी Short Term के लिए ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो आपको चार्ट में भी कम समय के चार्ट ही देखना पड़ेगा, और अगर आप लंबे समय यानी Long Term के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आपको बड़ा टाइम फ्रेम का चार्ट ही देखना चाहिए।
Example– अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग कर रहे हैं तो आपके लिए सबसे अच्छा टाइम फ्रेम है 5 मिनट एवं 15 मिनट इस टाइम फ्रेम में अगर आप ट्रेड करते हैं तो आपका प्रॉफिट होने का चांस बढ़ जाता है।
और अगर आप स्काल्पिंग ट्रेडिंग या ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे अच्छा टाइम फ्रेम है 1 मिनट या 3 मिनट के टाइम फ्रेम में आपको ट्रेड करना चाहिए। और अगर आप स्विंग ट्रेडिंग या लॉन्ग टर्म के लिए ट्रेड लेना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे अच्छा टाइम फ्रेम है 1 Day Chart या Wekaly चार्ट।
3. सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल मार्क–
शेयर मार्केट में चार्ट समझने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस लेवल इस लेवल से ही ज्यादातर समय स्टॉक रिवर्सल लेते हैं। सपोर्टिया रेजिस्टेंस लेवल मार्क करना अगर आप सीख जाते हैं तो आपका ज्यादातर ट्रेड प्रॉफिटेबल होंगे।
- Support Level: Support का नाम से ही समझा जा सकता है कि यह किसी चीज को Support या सहारा देने का काम करता है, जब किसी भी स्टॉक की कीमत एक ही लेवल मे जाकर वहां से दो या तीन बार Reversal देता है या ऊपर चला जाता है, इस लेवल को Support Level कहते हैं।
- Resistance Level: Resistance का नाम से ही समझा जा सकता है कि यह किसी भी चीज को रुकावट देने का काम करता है, जब भी किसी स्टॉक्स के कीमत एक ही लेवल में जाकर वहां से Reversal दे देता है या स्टॉक की कीमत नीचे गिरने लगता है तो उसे ही लेवल को Resistance Level कहा जाता है।
किसी भी स्टॉक के Price कभी भी सीधे ऊपर नहीं जाता है वह पहले ऊपर जाता है फिर नीचे आता है फिर ऊपर जाता है फिर नीचे आता है। जिस जिस लेवल से Price ऊपर लेता है उसे ही सपोर्ट लेवल कहा जाता है और जिस चीज कीमत पर प्राइस रजिस्टेंस का कर गिर जाता है उसे ही रेजिस्टेंस कहा जाता है।
4. ट्रेंडलाइन का प्रयोग–
जब कोई शेयर की कीमत Higher High, Higher Low को बनाते हुए ऊपर जाता है, तब वह सब Higher High को कनेक्ट करके एक सीधे लाइन क्रिएट होता है उसे ही Up Trendline कहा जाता है। और जब लोअर हाय इसको कनेक्ट कर जाता है उसे Down Trendline कहते हैं।
ज्यादातर समय स्टॉक ट्रेंड लाइन को फॉलो करती है और वह जब ट्रेन लाइन के पास आता है तो स्टॉक रिवर्सल देने का कोशिश करता है। Up Trendline एक Resistance की तरह काम करता है, और Down Trendline एक Support की तरह काम करता है।
Trend Line Up Trend मैं भी हो सकता है और Down Trend में भी हो सकता है, ट्रेंडलाइन Horizontal या Vertical दोनों तरीके का हो सकता है। आपका काम होता है चार्ट में ट्रेंड लाइन का खोज करना और अपने ट्रेड को एग्जीक्यूट करना और ट्रेड लेने के बाद स्टॉप लॉस और टारगेट को लगाना।
5. चार्ट पेटर्न पढ़ना–
बहुत से कैंडल्स को मिलकर चार्ट पेटर्न क्रिएट करते हैं।
चार्ट पेटर्न बहुत से तरीके के होते हैं जो चार्ट के अंदर डिटेल से देखने से चार्ट पेटर्न को देखने को मिलते हैं। अगर आप चार्ट पेटर्न को पढ़ना सीख जाते हैं तो आप आसानी से पता कर सकते हैं कि Next मूवमेंट क्या होगा। तो चलिए जानते हैं चार्ट पेटर्न कितने तरीके के होते हैं–
- Bullish चार्ट पेटर्न
- Bearish चार्ट पेटर्न
- Continus चार्ट पेटर्न
A. Bullish चार्ट पेटर्न:-
:–ऐसा चार्ट पेटर्न जिसके बाद Bullish ट्रेंड आने का संभावना है बढ़ जाता है उसे Bullish चार्ट पेटर्न करते हैं। Bullish चार्ट पेटर्न्स के एग्जांपल–
Double Bottom, Inverted Head and Shoulder, Falling Wedge, Bullish Flag, Ascending Triangle Bullish Rectangular आदि।
B. Bearish चार्ट पेटर्न:–
ऐसी चार्ट पेटर्न जिसके बाद Bearish Trend आने का संभावनाएं रहती हैं उसे Bearish चार्ट पेटर्न कहते हैं। कुछ Bearish चार्ट पेटर्न के एग्जांपल–Double Top, Head and Shoulder, Descending Triangle, Bearish Rectangular आदि।
C. Continus चार्ट पेटर्न:–
ऐसे चार्ट पेटर्न जिसके बाद जैसा ट्रेन रहता है वैसा ही चलता रहता है इसे ही Continus चार्ट पेटर्न कहते हैं। कुछ Continus चार्ट पेटर्न के-
एग्जांपल– Bullish Flag, Bullish Rectangular आदि।
शेयर मार्केट सीखने के लिए क्या करना पड़ता है?
अगर शेयर मार्केट से साइड इनकम करना है तो आपको निवेश करने से पहले शेयर मार्केट को अच्छे तरीके से सीखना पड़ेगा और निवेश करने के नियमों का पालन करना पड़ेगा। शेयर मार्केट कैसे सीखे चलिए जानते हैं–
1. शेयर बाजार सीखने के लिए सबसे पहले आपको शेयर बाजार क्या है कैसे काम करता है यह सब जानना पड़ेगा।
2. उसके बाद आपको शेयर बाजार में निवेश करने के फायदे और नुकसान को जाना पड़ेगा।
3. फिर किसी एक अच्छे ब्रोकर के पास अपना डिमैट अकाउंट खोलना है और उसमें पैसा ऐड करना है।
4. अपने डिमैट अकाउंट में कुछ पैसा ऐड करके आप निफ्टी 50 के स्टॉक को पहले खरीदे और बेचे। ऐसा करने से आप सीख जाएंगे की शेयर को कैसे खरीदना और बेचेना है।
5. आपसे इसको खरीदना और बिजनेस सीख जाते हैं उसके बाद आप Youtube वीडियो का सहारा ले सकते हैं सीखने के लिए।
6. या फिर आप किसी के पास ऑनलाइन कोर्स से भी शेयर बाजार सीख सकते हैं।
7. सीख लेने के बाद आपको शेयर मार्केट के कुछ नियमों का पालन करना है, उसके बाद ही आप ट्रेड करने के बारे में सोचें नहीं तो आपका नुकसान हो सकता।
बहुत से लोग कहते हैं की मार्केट में पैसा नहीं निवेश करना चाहिए, लेकिन वह लोक गलत है अगर आपके पास निवेश करने का कोई ऑप्शन नहीं है तो Market Mein Paisa Lagana Sahi Hai आपके लिए।
सिर्फ आपको याद रखना है की मार्केट में निवेश करने के कुछ नियम होते हैं उसे नियमों का आपको पालन करना है और Market Mein Nivesh Karte Samay Savdhaniyan Bartana Hai है जिससे आप शेयर मार्केट में प्रॉफिटेबल बन सकते हैं।
शेयर मार्केट में सबसे अच्छा इंडिकेटर कौन सा है?
ऐसे तो शेयर बाजार में सभी इंडिकेटर अच्छा होता हैं लेकिन अलग-अलग इंडिकेटर के अलग-अलग काम होता है। जैसे RSI इंडिकेटर का काम होता है स्टॉक के डायवर्शन को आईडेंटिफाई करना, ADX का काम होता है स्टॉक में मोमेंटम कैसा है वह जानने के लिए, Volume इंडिकेटर का काम होता है कब किस समय कैसा शेयर्स को बाय और सेल किया गया है वह जानने के लिए, Super Trend इंडिकेटर का काम होता है स्टॉक का ट्रेंड कैसा है वह जानने के लिए, और भी वहां से अच्छे इंडिकेटर होते हैं जैसे– Macd, Vwap, Ema, Ma, Bollinger Band आदि।
शेयर खरीदते वक्त क्या क्या देखना चाहिए?
किसी भी शेयर को खरीदते समय दो-चार बातों का ऊपर ध्यान देना बहुत जरूरी होता है वह है–
1. कंपनी के फाइनेंशियल स्थिति कैसा है।
2. कंपनी किस सेक्टर में काम करता है और उस सेक्टर के फ्यूचर कैसा है वह जानना पड़ेगा।
3. कंपनी के प्रमोटर्स कैसा है और कंपनी में प्रमोटर्स का होल्डिंग कितना है वह जानना पड़ेगा, होल्डिंग जितना ज्यादा होगा उतना ही अच्छा होता है किसी भी कंपनी के लिए।
4. किसी कंपनी में Fii और Dii Hoding बढ़ रहा है तो उसे स्टॉक का फ्यूचर में ग्रोथ अच्छा हो सकता है।
5. शेयर को खरीदने के लिए सही समय का इंतजार करना चाहिए फरवरी में कभी भी किसी भी से को नहीं खरीदना चाहिए।
6. कभी भी किसी शेयर्स को खरीदने से पहले अपना मन बना ले कि आप किस लिए उस शेयर को खरीद रहे हैं वह रीजन अगर टूट जाता है तो आपको और शेयर्स को बैच देना है और अगर आपका भरोसा नहीं टूटा है तो आपको उसे समय लंबे समय के लिए निवेश करके रख देना चाहिए।
7. शेअर को Buy करने से पहले आप टेक्निकल एनालिसिस को अच्छे से पहले जिससे आपका मुनाफा ज्यादा से ज्यादा कर सके।
8. ट्रेड लेने से पहले आपको रिस्क मैनेजमेंट करके चलना चाहिए।
कैसे पता चलेगा की Nifty Bullish है या Beraish?
Nifty बुलिश है या बेयरिश इसके लिए आपको सबसे पहले की किसी भी Broker के पास अपना डिमैट अकाउंट को खोलना है और उसके बाद वहां पर आप जिस भी कंपनी का या इंडेक्स का बुल्लिश या बेयरिश वह पता कर सकते हैं।
अगर आप अच्छे से टेक्निकल एनालिसिस करना सीख जाते हैं और चार्ट रीडिंग सीख जाते हैं कैसे कौन सा Candels क्या काम करता है यह सब अगर आप सीख जाते हैं तो आप आसानी से पता कर सकते हैं कि निफ्टी बुलीश रहेगा या बेयरिश।
FAQ
Q.1 ट्रेडिंग को कैसे समझे?
Ans:–ट्रेडिंग समझने के लिए आप सबसे पहले जानना पड़ेगा की ट्रेडिंग कितने प्रकार के होते हैं। ट्रेडिंग करने की रणनीतियां क्या-क्या है वह सब आपको अच्छे तरीके से जानना है, ट्रेडिंग को अच्छे तरीके से सीखना है और ट्रेडिंग करने के नियमों का पालन करना है तभी आप ट्रेडिंग सफलता पा सकते हैं।
Q.2 शेयर मार्केट में सबसे पहले क्या सीखना चाहिए?
Ans:–शेयर मार्केट आपको अच्छे तरीके से सीखने के लिए सबसे पहले आपको शेयर मार्केट क्या है और कैसे काम करता है यह सब जानना पड़ेगा। उसके बाद आपको फंडामेंटल एनालिसिस, टेक्निकल एनालिसिस, ट्रेडिंग के नियम आदि जानना पड़ेगा उसके बाद ही आप अच्छे तरीके से शेयर मार्केट सीख सकते हैं।
Q.3 ट्रेडिंग के लिए सबसे अच्छा चार्ट कौन सा है?
Ans:–ट्रेडिंग करने के लिए सबसे अच्छा चार्ट होता है कैंडलेस्टिक चार्ट, कैंडलेस्टिक चार्ट के अंदर आप अच्छे से समझ सकते हैं कि Price का मोमेंटम क्या है। इस चार्ट में स्टॉक के Opening Price Closing Price High Price एंड Low Price को दिखाया जाता है। इस चैट के मदद से आप स्टॉक के Next मोमेंटम क्या होगा वह जान सकते हैं।
Q.4 ट्रेडिंग में कितने पैटर्न होते हैं?
Ans:–ट्रेडिंग पर बहुत से प्रकार के होते हैं लेकिन स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग के प्रकार होते हैं Intraday Trading, Swing Trading, Options Reading, Futures Trading, Momentum Trading, Position Trading, Scalping Trading और भी बहुत से प्रकार के ट्रेडिंग होते हैं।
Q.5 ट्रेड का पहचान कैसे करें?
Ans:–ट्रेड पहचान करने के लिए आपको अच्छे तरीके से टेक्निकल एनालिसिस सीखना पड़ेगा। टेक्निकल एनालिसिस के अंदर सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस, कैंडलेस्टिक पेटर्न, चार्ट पेटर्न, Trend लाइन, इंडिकेटर का अप्लाई, वॉल्यूम एनालाइज और भी बहुत से कुछ होता है जो आपको सीखना पड़ेगा उसके बाद ही आप ट्रेड को पहचान सकते हैं।
निष्कर्ष
हमारी इस लेख में बताया गया है कि Share Market Chart Kaise Samjhe, चार्ट के एनालिसिस कैसे करना है यह सब के बारे में बताया गया है। अगर आप चार्ट समझना सीख जाते हैं तो आप किसी भी इंडिकेटर के बिना ही ट्रेड कर सकते हैं सिर्फ प्राइस एक्शन के समझ कर। अगर आप प्राइस एक्शन के साथ ट्रेड करते हैं तो आपको ज्यादातर समय प्रॉफिट ही होगा नुकसान होने का संभावनाएं बहुत कम हो जाता है।
आज हमने सीखा
- नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने सीखा Share Market Chart Kaise Samjhe, Chart को कैसे देखना चाहिए, Chart को सही तरीके से कैसे पढ़ें, सही टाइम फ्रेम क्या है, कौन से इंडिकेटर अच्छे हैं, और भी महत्वपूर्ण प्रश्नों जानकारी देने की कोशिश कि हे।
- आशा करता हूं हमारा दिए गए जानकारी से आप बहुत कुछ सीख पाए हैं, हमारा द्वारा दिए गए इस जानकारी को पढ़ने के लिए, और अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
- यदि आपके पास Share Market Chart Kaise Samjhe (शेयर मार्केट चार्ट कैसे समझे) इस से सम्बंधित किसी भी प्रकार का सवाल हो या सुझाव देना हे तो कृपया आप हमें कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करें।
- यदि और कुछ विस्तारित जानना है तो हमारी email-stockjankarofficial@gmail.com पर मेल कर सकते है या हमारी Facebook पेज, Whatsapp Channel पेज, तथा Telegram पर हमें Follow करें|