RSI Indicator in Hindi:– शेयर मार्केट में सफल होने के लिए हमें टेक्निकल एनालिसिस आना जरूरी है, टेक्निकल एनालिसिस में सबसे महत्वपूर्ण होता है इंडिकेटर का सही से उपयोग करना। इंडिकेटर के मदद से हम ट्रेड में वॉल्यूम, Volatility, Movement आदि की जानकारी समझते हैं Rsi (Rsi Indicator in Hindi) इसकी मदद से हम मार्केट में Volatility और Movement को अच्छे से समझ सकते हैं।(How to Start Sip in Sbi)
शेयर बाजार में तो बहुत से प्रकार के इंडिकेटर मिलते हैं लेकिन ज्यादातर लोग Rsi इंडिकेटर का उपयोग करते हैं क्योंकि इसके मदद से सही जानकारी मिलती है। तो चलिए जानते हैं आज के इस लेख में Rsi Indicator in Hindi क्या है, और यह कैसे काम करता है, इसके मदद से हम कैसे ट्रेड कर सकते हैं।( Kya Market Mein Paisa Lagana Sahi Hai)
RSI Indicator in Hindi
अगर हमें शेयर मार्केट में ट्रेड करता है तो शेयर प्राइस ऊपर और नीचे जाता रहता है जिसके बाद हमें नहीं पता चलता है कि हमें Upside पोजीशन बना है या Downside, हमे पोजीशन लेने में Help करता है Rsi इंडिकेटर।
RSI इंडिकेटर को जे वेल्स बिल्डर(J. Welles Wilder) ने बनाया था उसने इंडिकेटर का बनाने के कारण था स्टॉक मार्केट ट्रेडर मार्केट में मूवमेंट की जानकारी सही से नहीं मिल पा रही थी जिस कारण उन्होंने इस इंडिकेटर को बनाया था।
RSI इंडिकेटर हमें बताता है किसी स्टॉक का प्राइस कितनी तेजी से ऊपर जा रहा है या नीचे जा रहा है इस Speed को पता करने के लिए हम सा इंडिकेटर का उपयोग करते हैं।
Read More:– Intraday Trading Kaise Sikhe
RSI Indicator क्या है?
Rsi Indicator टेक्निकल एनालिसिस में Use आने वाला बहुत ही Improtant Tool में से एक है, इस इंडिकेटर को एक ओसीलेटर की तरह काम करता है मतलब किस चीज का स्पीड को मापने का कार्य or स्टॉक का प्राइस का चेंज होने का मोमेंटम को मापने का कार्य करता है। Rsi ऑसिलेट्स 0 से 100 के बीच में होता है, 70 के ऊपर Overbought Zone माना जाता है और 30 के नीचे Oversold Zone माना जाता है।
Read More:– Options Trading Kaise Sikhe
RSI Indicator कैसे काम करता है?
Rsi इंडिकेटर में 0 से लेकर 100 तक के बीच में रंगे होता है उसके अंदर ही प्राइस घूमता रहता है, 0 से 100 रेंज के बीच में एक Rsi लाइन रहता है जो हमें सिग्नल देने है का काम करता है। 70 के पास लाइन को Upper लाइन कहा जाता है और 30 के पास के लाइन को Lower लाइन कहा जाता है और बीच में 50 का एक लाइन होता है जिसे Middle लाइन कहा जाता है।
Read More:– Option Trading Ke Niyam
जब भी सी लाइन 70 के ऊपर जाता है उसे Overbought Zone माना जाता है और जब भी वह पर कोई Bearish Candle बनता है तो हमें ट्रेड से एग्जिट ले लेने होते हैं। जब सी लाइन 30 के नीचे आता है उसे Oversold Zone कहा जाता है वहां पर हमें कोई Bullish कैंडल क्रिएट होने से वहां पर हमें स्टॉक को Buy करने के बारे में सोचना चाहिए।
Read More:– Stock Market Mein Nivesh Karte Samay Kisi Ko Kya Savdhani Rakhni Chahie
Overbought Zone क्या है?
किसी भी कंपनी के शेयर प्राइस जब Rsi लाइन 70 से अधिक हो जाता इसका मतलब होता है लगातार कुछ दिनों से निवेशकों ने उस शेयर को बहुत ज्यादा मात्रा में खरीदारी किए हैं, ज्यादा खरीदारी हो जाने के बाद इस Overbought Zone माना जाता है। (Kya Trading Karna Sahi Hai)
इस लेवल में किसी भी स्टॉक को खरीदने से बचना चाहिए क्योंकि यहां से कभी भी स्टॉक की प्राइस नीचे जा सकता है इस लेवल में आप अगर स्टॉक खरीदने हैं तो आपका नुकसान होने का संभावना रहता है। इस लेवल में जब कोई Bearish Candle क्रिएट होता है या अपना सपोर्ट रेंज को टूटा हुआ देख तो आपको उसे स्टॉक को बेच देना चाहिए और प्रॉफिट को बुक कर लेना है।
Read More:– Kya Mutual Fund Mein Paisa Doob Sakta Hai
Oversold Zone क्या है?
जब भी कोई स्टॉक प्राइस Rsi लाइन 30 के नीचे जाता है इसका मतलब होता है लगातार कुछ दिनों से बिकवाली के कारण इसे Oversold Zone जोन में जा चुका है।
इस लेवल में आपको जब भी कोई Bullish कैंडल क्रिएट होता है या रेजिस्टेंस को टूटा हुआ देख खेतों आपको स्टॉक को खरीदना चाहिए। स्टॉक का खरीदते समय आप मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक्स को खरीदने के लिए ध्यान दें।
Read More:– Share Market Mein Kitna Paisa Se Shuruaat Karni Chahie
RSI Indicator का ट्रेडिंग में उपयोग कैसे करें?
Rsi Indicator के माध्यम से हम किसी भी स्टॉक का Price का मूवमेंट और वह कितने वॉल्यूम के साथ हो रहे हैं आदि के बारे में जान सकते हैं। Rsi इंडिकेटर को ट्रेडिंग में कैसे उपयोग करें चलिए जानते हैं–
1. Rsi लाइन जब भी 70 के ऊपर जाएगा उसे समय आपको स्टॉक को खरीदारी नहीं करनी चाहिए।
2. Rsi लाइन जब 70 के ऊपर हो उसे समय अगर आपको किसी Bearish पैटर्न या सपोर्ट को ब्रेक करता देख तो आप ट्रेड से एग्जिट लेने के बारे में सोचें।
3. Rsi लाइन जब भी 30 के नीचे हो उसे समय आपको स्टॉक को खरीदारी करने के बारे में देखना चाहिए।
4. Rsi लाइन 30 आसपास हो उसे समय आपको अगर किसी रेजिस्टेंस को ब्रेक करता हुआ देखे या Bullish पैटर्न क्रिएट हो तो आपको स्टॉक को खरीदने के बारे में सोचना चाहिए।
5. जब कोई स्टॉक का प्राइस ऊपर जा रहा है लेकिन Rsi लाइन ऊपर नहीं जा रहा है तो आपको स्टॉक को खरीदारी करने से बचना चाहिए क्योंकि यह Trap हो सकता है।
6. जब कोई स्टॉक का प्राइस ऊपर जा रहा है साथ ही Rsi लाइन भी ऊपर जाना है तो आपको स्टॉक को सही समय देखकर खरीदना चाहिए।
7. जब कोई स्टॉक का प्राइस नीचे जा रहा हो उसके साथ ही Rsi लाइन भी नीचे जा रहा हूं उसे समय आपको स्टॉक को खरीदने से बचना चाहिए।
8. जब स्टॉक का प्राइस नीचे जा रहा हो और Rsi लाइन भी नीचे ज्यादा हो उसके बाद सही ब्रेकआउट के बाद ही आपको स्टॉक को खरीदना चाहिए।
कौन सा RSI Indicator सबसे अच्छा है?
Rsi इंडिकेटर का सबसे अच्छा सेटिंग में से एक है, इंडिकेटर के इनपुट में जाकर Lenght को 14 कर दें, Smoothing लाइन को Ema को सेलेक्ट कर दें, Style में जाकर अप्पर लिमिट को 70 कर दे और लोअर लिमिट को 30 कर दें उसके बाद मिडिल लिमिट को अनचेक कर दें और स्मूथ इमेज का एक ऑप्शन होगा उसे ठीक कर देना है उसके बाद Ok पर क्लिक कर दो।
सेटिंग कर देने के बाद आपको ट्रेड देते समय जब Ema लाइन Rsi लाइन को नीचे से ऊपर की तरफ जब कटेगा उस समय Bearish कैंडल देखने के बाद आपको ट्रेड में एंट्री लेना है। और जब Ema लाइन ऊपर की तरफ से नीचे की तरफ आने से लाइन को काटेगा उसके बाद आपको ट्रेड से एग्जिट लेना है और Bullish ट्रेड पैटर्न क्रिएट होने के बाद आपको Bullish ट्रेड में एंट्री देना है।
स्टॉक खरीदने के लिए RSI Indicator का उपयोग कैसे करें
जब आप किसी भी कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस करने के बाद अगर आपको उसे कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस अच्छा लगता है और आप उसे खरीदना चाहते हैं तो आपको खरीदने के लिए सही समय का इंतजार करना है। जब कंपनी का शेयर प्राइस डेली चार्ट के अनुसार Rsi 30 के नीचे दिखा रहा हो उसके बाद जब शेयर प्राइस Rsi लाइन 30 के ऊपर जा रहा हो और Bullish कैंडलेस्टिक पेटर्न बना रहा हूं उस समय आपको स्टॉक को खरीदना चाहिए। Nifty 50 Mein Paisa Kaise)
Rsi लाइन 30 नीचे हो होता है उसे समय आपको स्टॉक को वाली नहीं करनी चाहिए परंतु अच्छे फंडामेंटल्स वाले स्टॉक को लंबे समय के अवधि के लिए खरीदना चाहिए Rsi लाइन 30 के नीचे अगर आप किसी स्टॉक को खरीदने हैं तो वह। अंडरवियर होता है उसे समय अगर आप बिस्तर को खरीदने हैं तो आपको अच्छा खासा प्रॉफिट हो सकता है। इस एरिया में स्टॉक को खरीदते समय एक बात को आपका ध्यान रखना है कि आप अच्छे फंडामेंटल्स वाले स्टॉक को ही खरीदें और दूसरा सही कंफर्मेशन या पुलिस कैंडल बनने के बाद आपको स्टॉक में एंट्री लेना है।
स्टॉक को बेचने के लिए RSI Indicator का उपयोग कैसे करें?
स्टॉक को बेचने के लिए भी हम Rsi Indicator का सहारा ले सकते हैं उसके लिए हमें Rsi लाइन जब 70 के ऊपर जाता है उसे हम Overbought Zone कहते हैं। उसे जोन में हमें किसी स्टॉक को खरीदना नहीं चाहिए बल्कि बचने के बारे में सोचना चाहिए। जब Rsi लाइन 70 के ऊपर हो उसे जोन में अगर कोई Bearish Candle क्रिएट होता है या सपोर्ट को Peice ब्रेक करता है उसके बाद हमें स्टॉक को बेच देना चाहिए। (Share Kab Kharidna Chahie)
FAQ
Q.1 स्टॉक खरीदते समय कौन सा इंडिकेटर देखना चाहिए?
Ans:– स्टॉक को खरीदते समय ऐसा कोई इंडिकेटर नहीं है जो आपको खरीदने का और बेचना का सिग्नल देगा। वह आपको खुद ही टेक्निकल एनालिसिस के माध्यम से पता करना होगा कब कौन सा स्टॉक खरीदना है और बेचना है।
Q.2 इंट्राडे के लिए सबसे अच्छा इंडिकेटर कौन सा है?
Ans:– इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए सबसे अच्छा इंडिकेटर है – Macd, Adx,Ema, Bollinger Band,Rsi। अगर आप इन इंडिकेटर को अच्छे से उपयोग करना सीख जाते हैं तो आप इंट्राडे से अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं।
Q.3 कैसे पता करें कि शेयर ऊपर जाएगा या नीचे?
Ans:– शेयर ऊपर जाएगा या नीचे उसके लिए आपको टेक्निकल एनालिसिस सिखाना जरूरी है। टेक्निकल एनालिसिस के मदद से आप आसानी से पता कर सकते हैं कि कब शेयर ऊपर जाएगा और कब नीचे।
Q.4 लॉन्ग टर्म ट्रेडिंग के लिए कौन सा इंडिकेटर सबसे अच्छा है?
Ans:– लॉन्ग टर्म ट्रेडिंग के लिए सबसे अच्छा इंडिकेटर 200 Ema को और वॉल्यूम को माना जाता है। इन दोनो का अच्छे से एनालाइज करने के बाद अगर ट्रेड लेते हैं तो लंबे समय में आप बहुत अच्छा रिटर्न या प्रॉफिट कमा सकते हैं।
Q.5 ट्रेडिंग के लिए कौन सा चार्ट सबसे अच्छा है?
Ans:–ट्रेडिंग करने के लिए सबसे अच्छा कैंडलेस्टिक चार्ट पेटर्न होता है इसमें आप आसानी से Buyer और Seller का Intarest को समझ सकते हैं और उसके अनुसार अपने पोजीशन को मैनेज कर सकते हैं।
निष्कर्ष
शेयर मार्केट की एक महत्वपूर्ण इंडिकेटर में से एक है Rsi Indicator in Hindi, इस इंडिकेटर के माध्यम से हम स्टॉक की चाल की स्पीड को जान सकते हैं। स्टॉक में सही समय खरीद और बिक्री कर सकते हैं और उसे Pfofit कमा सकते हैं, इस इंडिकेटर के माध्यम से हम स्टॉक के मूवमेंट को आसानी से पहचान सकते हैं। इस इंडिकेटर के मदद से हम स्विंग ट्रेडिंग या पोजीशनल ट्रेडिंग लेने में हमें बहुत Help करता है।
आज हमने जाना
- नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने सीखा Rsi Indicator in Hindi, Rsi इंडिकेटर क्या है, रसी इंडिकेटर कैसे काम करता है सा इंडिकेटर का ट्रेडिंग में उपयोग कैसे करें और भी महत्वपूर्ण प्रश्नों जानकारी देने की कोशिश कि हे।
- आशा करता हूं हमारा दिए गए जानकारी से आप बहुत कुछ सीख पाए हैं, हमारा द्वारा दिए गए इस जानकारी को पढ़ने के लिए, और अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
- यदि आपके पास Rsi Indicator in Hindi (Rsi इंडिकेटर इन हिंदी) इस से सम्बंधित किसी भी प्रकार का सवाल हो या सुझाव देना हे तो कृपया आप हमें कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करें।
- यदि और कुछ विस्तारित जानना है तो हमारी email-stockjankarofficial@gmail.com पर मेल कर सकते है या हमारी Facebook पेज, Whatsapp Channel पेज, तथा Telegram पर हमें Follow करें|