Candlestick Chart Pattern in Hindi। Smart Investor कैसे बने।

Candlestick Chart Pattern in Hindi:–  Stock Market में पैसा कमाने के लिए सबसे पहले सीखना जरूरी है, हमे Candlestick Chart Pattern in Hindi, Chart Pattern क्या होता,कैसे काम करता है। जितने भी सफल निवेदक मार्केट से पैसा कमा रहा है उनके पास कैंडलेस्टिक चार्ट की समझा होता है। इसे सीखने हमारा ट्रेड में प्रॉफिटेबिलिटी होने के चांसेस बढ़ जाते हैं और अच्छा Trade मिलता है।(Share Market Fundamental Analysis in Hindi)


आप जब भी मार्केट में चार्ट को देखेंगे तो उसमें आपको बहुत से प्रकार के कैंडल्स देखने को मिलेंगे बस सभी कैंडल पर कुछ ना कुछ मतलब होता है। कैंडल्स को देखकर ट्रेड लेना सीख जाते हैं तो आप मार्केट से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं सही समय में ट्रेड लेकर। आज के इस लेख में हम Candlestick Chart Pattern in Hindi, कैंडलेस्टिक पेटर्न क्या होता है कैसे काम करता है, इसका सही उपयोग क्या है इन सब के बारे में जानेंगे।


Candlestick Chart Pattern In Hindi


    Candlestick Chart Pattern in Hindi

    आपने कभी भी ट्रेडिंग किया है तो कैंडल को तो देखा ही होंगे जो एक जापानी शब्द है, कैंडलेस्टिक चार्ट को जापानी कैंडलेस्टिक चार्ट भी कहा जाता है जो स्टॉक की टेक्निकल एनालिसिस करने में हमारे मदद करते हैं। कैंडलेस्टिक चार्ट का उपयोग स्टॉक मार्केट में स्टॉक या करंसी या कमोडिटी का प्राइस का उतार चढ़ाव को देखने के लिए उपयोग किया जाता है। मतलब Stock या करंसी या कमोडिटी का प्राइस कितने रुपए में Open हुआ था कितना High लगाया है कितना Low लगाया है कहां पर Closeing किया है इन सब की जानकारी कैंडलेस्टिक चार्ट में देखने को मिलते हैं।

    शेयर मार्केट में Price देखने के बहुत से Chart होते हैं लेकिन कैंडलेस्टिक चार्ट पेटर्न को ज्यादा से निवेशक Use करते हैं क्योंकि इसमें स्टॉक का प्राइस को समझना आसान होता है।


    Candlestick Pattern क्या होते हैं?

    Candlestick Pattern को समझने से पहले हमें Candlestick क्या होता है ओर कैसे काम करता है इसके बारे में जानकारी होना जरूरी है। Candlestick के माध्यम से हम किसी भी स्टॉक, इंडेक्स, करंसी, कमोडिटी का Price में होने वाले सभी प्रकार के मोमेंटम की जानकारी देती है। और कैंडलेस्टिक चार्ट होता है बहुत से Candle मिलकर एक चार्ट पेटर्न क्रिएट करता है जिसे Candlestick Chart Pattern कहते हैं। टेक्निकल एनालिसिस के अंदर कैंडलेस्टिक चार्ट पेटर्न पर ही अध्ययन किया जाता है और स्टॉक में खरीद–बिक्री की जाती है।


    कैंडल्स में मुख्यतः तीन चीज से बना होता है पहले कैंडल्स का Body, दूसरा Wick, तीसरा उसका Cluour। कैंडल्स के Body के माध्यम से हम Price का Opening एंड Closeing Price को जान सकते हैं, कैंडल्स का Wick से Price का High और Low जान सकते हैं और और उसका कलर से हम समझ सकते हैं कि उसे दिन ओवरऑल स्टॉक का Price Up गया है या Down वह जान पाते हैं।


    मार्केट Open का साथी किसी स्टॉक का प्राइस ₹100 में Open होता है और को ₹95 का Low लगता है, High 110 रुपए का लगता है, और Closeing 105 रुपए में देता है तो कैंडल्स का आकार होगा।


    Green Colour का कैंडल का ओपनिंग प्राइस नीचे होता है और क्लोजिंग प्राइस ऊपर होता है।

    Red Colour का कैंडल का ओपनिंग प्राइस ऊपर होता है और क्लोजिंग प्राइस नीचे होता है।

    कैंडल का ऊपर का Wick को Upperwick या Upper Shadow कहा जाता है और नीचे Wick को Lowerwick या Lower Shadow कहा जाता है।


    Candlestick Chart Pattern In Hindi

    Candlestick Pattern क्यों जानना जरूरी है?

    ऐसे बहुत से Trader होते हैं जो लोग कैंडलेस्टिक पेटर्न का सिखाना जरूरी नहीं समझते हैं क्योंकि वह लोग मानते हैं बाजार किसी के अनुसार नहीं चलता है वह लोग किसी प्रकार का टेक्निकल एनालिसिस या चार्ट पेटर्न कुछ भी नहीं सीखते हैं जिन कारण उनका नुकसान का सामना करना पड़ता है। अगर आप कैंडलेस्टिक पेटर्न चार्ट पेटर्न को सीखने के बाद मार्केट में ट्रेड करते हैं तो आपको ट्रेड में प्रॉफिट होने के चांसेस बहुत ज्यादा बढ़ जाता है क्योंकि आप सही समय में सही जगह स्टॉक को खरीदने हैं और सही समय आता ही आप स्टॉक को बेचकर प्रॉफिट कमा लेते हैं।


    अगर आप कैंडलेस्टिक चार्ट को पढ़ना सीख जाते हैं तो आपको कभी भी मार्केट में थोड़ा बहुत अप डाउन से डर नहीं होगा और आप पोजीशन में लंबे समय तक होल्ड कर सकते हैं और अपना प्रॉफिट को बड़ा सकते हैं। आप मार्केट के सही अपॉर्चुनिटी को सही समय फायदा उठा सकते हैं और सामान्य लोगों से अच्छी Trader बन पाएंगे।


    Candlestick Pattern कितने प्रकार के होते हैं?

    मार्केट के Trend के अनुसार ही Candlestick Pattern  को तीन प्रकार के होते हैं।

    1. Bullish Candlestick Pattern

    2. Beearish Candlestick Pattern

    3. Continuous Candlestick Pattern

    4. Natural Candlestick Pattern 


    1. Bullish Candlestick Pattern

    किसी भी डाउन ट्रेंड के बाद एक Up ट्रेंड या Bullish Trend  शुरू होता होने का संभावनाएं रहता है। Stock जब रिवर्सल लेता है या Bullish Pattern का शुरुआत होता है इस समय अगर हम लोग एंट्री लेते हैं तो हमें लंबे समय तक उसे पोजीशन में होल्ड कर सकते हैं और अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं उस ट्रेड से। ऐसे बहुत से Bullish Candlestick Pattern है जिसका फॉलो करके आप आसानी से ट्रेड ले सकते हैं और प्रॉफिट कमा सकते हैं नीचे कुछ Bullish Candlestick Pattern का एग्जांपल दिया हुआ है जैसे–


    A. Hammer Candle:–

    Hammer Candel एक महत्वपूर्ण में से Bullish कैंडलेस्टिक पेटर्न है, Hammer Candle को Single Candlest Pattern है। Hammer Candle हमेशा डाउन ट्रेन की नीचे की ओर बनता है, जब कोई Hammer Candle Support के पास बनता है तो वह बहुत मजबूत Trade को बताता है।

    Hammer Candle में Body छोटा सा होता है और उसका Wick बड़ा होता है इस कैंडल का मतलब होता है प्राइस नीचे तो गया था लेकिन Buyers का खरीदारी के चलते प्राइस अपने ओपनिंग का पास पहुंच गया है। इस Candle को पावरफुल Bullish कैंडल माना जाता है, जब Hammer Candle के ऊपर एक Candle क्लोजिंग करता है तब आपको  ट्रेड में Entry के बारे में सोचना है और Hammer Candle कर लो Stoploss की तरह काम करेगा।


    Candlestick Chart Pattern In Hindi

    B. Bullish Engulfing Candle:–

    Bullish Engulfing Candle नाम से ही पता चल रहा है यह Bullish Candlestick Pattern  यह एक  डबल कैंडलेस्टिक पेटर्न है, दो कैंडल्स मिलकर इस पैटर्न को बनाते हैं। इस Candle फॉर्म में पहले एक छोटा कैंडल होता है उसके बाद एक बड़ा सा कैंडल होता है जो छोटे वाले कैंडल को पूरा ही खा लेता है मतलब Cover कर लेता है।

    Bullish Engulfing Candle Powerful तब होता है जब दोनों कैंडल्स का कलर ऑपोजिट हो, मतलब पहले जो छोटा कैंडल है उसका कलर अगर Red होता है तो दूसरा कैंडल का कलर Green होना चाहिए। इस पैटर्न को Down Trend में देखा जाता है जब Price धीरे-धीरे नीचे आ रहा है और सपोर्ट के पास Bullish Engulfing Candle बनता है तो वह बहुत Powerful होता है और रिवर्सल देने का चांस बहुत बढ़ जाता है। Bullish Engulfing Candle का ऊपर एक ग्रीन कैंडल क्लोजिंग के बाद हमें एंट्री लेना चाहिए और इस Candle का Low हमारा स्टॉपलॉस होता है।

     

    Candlestick Chart Pattern In Hindi

    C. Bullish Harami Candle:–

    Bullish Harami नाम से समझ आ रहा है यह एक Bullish Candle है यह एक डबल कैंडलेस्टिक पेटर्न है इसमें दो कैंडल्स मिलकर इस Pattern को बनाते हैं। बड़ी डाउन ट्रेंड के बाद एक Red कैंडल बनता है उसके अगले दिन उसे कैंडल के अंदर ही एक ग्रीन कैंडल बनता है और Green कैंडल वह Red कैंडल की Body के अंदर ही होता है उसे Bullish Harami Candle कहते हैं।


    इस Candle को डाउन ट्रेंड में जब Price धीरे-धीरे गिर रहा है तब बनने को मिलते है और जब सपोर्ट के पास बनता है तो वह पावरफुल होता है। इस कैंडलेस्टिक पेटर्न के बनने के बाद अगले दिन जब इस के ऊपर एक ग्रीन कैंडल का क्लोजिंग होता है उसके बाद हमें ट्रेड में एंट्री लेना है और इस का Low हमारा स्टॉपलॉस होता है।


    Candlestick Chart Pattern In Hindi

    Read More:– Share Kab Kharidna Chahie

    D. Morning Start Candle:–

    यह एक ट्रिपल कैंडलेस्टिक पेटर्न है इसमें तीन कैंडल्स मिलकर इस Pattern को बनाते हैं। इस Candle Pattern को डाउन ट्रेंड में बनता है जब प्राइस धीरे-धीरे डाउन हो रहा है और एक बड़ा सा Red कैंडल बनता है उसके बाद एक छोटा सा रेड Doji कैंडल बनता है फिर एक बड़ा Green कैंडल बनता है इसे ही मॉर्निंग स्टार कैंडल कहते हैं।


    मॉर्निंग स्टार कैंडल के ऊपर एक ग्रीन कैंडल क्लोजिंग देने के बाद हमें ट्रेड में एंट्री लेना है और इस कैंडल का Low हमारा स्टॉपलॉस रहेगा।


    Candlestick Chart Pattern In Hindi

    Read More:– Nifty 50 Mein Paisa Kaise

    E. Tweezer Bottom Candle:–

    Tweezer Bottom Candle दो कैंडलेस्टिक पेटर्न में है इसमें दो कैंडल से मिलकर इस पैटर्न को बनाते हैं, कैंडलेस्टिक पेटर्न को Down Trend मैं देखा जाता है जब Price धीरे-धीरे नीचे आ रहा है और एक ऐसा प्राइस पॉइंट आता है जहां पर नीचे प्राइस नहीं जा रहा है। वहां पर 2 कैंडल Same Low बनता है इसका मतलब होता है उस प्राइस पॉइंट के नीचे Sellers नहीं आ रहा है वहां पर Buyers का इंटरेस्ट बढ़ रहा है उसे स्टॉक को खरीदने के, वही सही समय होता है किसी भी स्टॉक को खरीदने के लिए।

    जब Tweezer Bottom Candle के ऊपर एक ग्रीन कैंडल का क्लोजिंग हो जाता है तब हमें ट्रेड में एंट्री लेना है और उसे कैंडल्स का को हमारा स्टॉपलॉस हो जाता है।


    Candlestick Chart Pattern In Hindi
    Read More:– Kya Trading Karna Sahi Hai

    F. Piercing Line Candle:–

    Piercing Line Candle डबल कैंडलेस्टिक पैटर्न होते हैं इसमें दो कैंडल्स मिलकर पैटर्न का निर्माण करते हैं। यह डॉन ट्रेंड में देखा जाता है जब प्राइस धीरे-धीरे नीचे आ रहा है और एक बड़ा सा Red कैंडल बनता है फिर Next Day एक बड़ा सा ग्रीन कैंडल बनता है जो उस Red कैंडल का 50% के उपर क्लोजिंग करता है।


    Piercing Line Candle कैंडलेस्टिक पैटर्न जब किसी Support के पास क्रिएट होता है तो इस पावरफुल माना जाता है क्योंकि वहां से डबल बाइंग प्रेशर आता है। जब Red कैंडल का ऊपर एक ग्रीन कैंडल क्लोजिंग करता है उसके बाद हमें ट्रेड में एंट्री लेना है और ग्रीन कैंडल कल हमारा स्टॉपलॉस रहेगा।


    Candlestick Chart Pattern In Hindi
    Read More:– Share Market Ke Liye Konsa Grah Lucky Hai

    2. Beearish Candlestick Pattern

    एक अच्छा खासा Uptrend के बाद स्टॉक या इंडेक्स में एक Bearish Trand चालू होता है, कभी-कभी रेजिस्टेंस जॉन से भीBearish Trand चालू होता है। Bearish Trand जब सिग्नल मिल जाता है उसके बाद Trade को Close कर देने होते हैं और कई लोग Short Position क्रिएट करने होते हैं। जिससे वह लोग शॉर्ट सेलिंग करके भी पैसा कमा सकते हैं।

    मार्केट में कुछ पॉपुलर Beearish Candlestick Pattern है–


    A. Inverted Hammer Candle:–

    Inverted Hammer Candle Bearish Candlestick Pattern है, यह एक सिंगल कैंडलेस्टिक पेटर्न में आते हैं क्योंकि सिंगल कैंडल मिलकर ही इनवर्टर हमर कैंडल पैटर्न क्रिएट करता है। इसकी ऊपर की तरह Long Wick रहते हैं और नीचे की तरफ Small Body होते हैं। इस Candle का मतलब होता है ऊपर से Seller का Selling प्रेशर बहुत ज्यादा होता है लेकिन नीचे से Buyers का Buying प्रेशर नहीं होता है जिस कारण इनवर्टर है मां कैंडल निर्माण होता है।

    Inverted Hammer Candle ज्यादातर रेजिस्टेंस के पास भी क्रिएट होता है और यदि रेजिस्टेंस के पास क्रिएट होता है तो वहां से गिरने का चांसेस बहुत ज्यादा बढ़ जाता है क्योंकि उस लेवल में बहुत ज्यादा Selling प्रेशर होता है।


    Candlestick Chart Pattern In Hindi

    Read More:– Share Market Se Kitna Kamaya Ja Sakta Hai

    B. Evening Star Candle:–

    मॉर्निंग स्टार के ठीक उल्टा काम करता है Evening Star Candle तीन कैंडल्स को मिलकर बनते हैं Evening Star इसीलिए इसे ट्रिपल कैंडलेस्टिक पेटर्न चार्ट भी करते हैं। एक अच्छा खासा अब ट्रेंड होने के बाद एक बहुत बड़ा ग्रीन कैंडल होता है अगले दिन एक Doji कैंडल क्रिएट होता है जिसका दोनों भी के बड़ा-बड़ा हो और उसके नेक्स्ट डे एक बड़ा सा Red कैंडल क्रिएट हो इसे ही Evening Star Candle कहते हैं।

    Evening Star Candle रेजिस्टेंस के पास सिगरेट होता है तो वह बहुत ज्यादा पावरफुल होता है क्योंकि वहां पर डबल शेयरिंग प्रेशर रहता है जिस कारण Price बहुत जल्द नीचे आते हैं। रेड कैंडल्स के नीचे एक रेट कैंडल क्लोजिंग होने के बाद हमें ट्रेड में एंट्री लेना है और Doji कैंडल का है हमारा स्टॉप लॉस रहेगा।


    Candlestick Chart Pattern In Hindi
    Read More:– Share Market Mein Kitna Paisa Se Shuruaat Karni Chahie

    C. Bearish Engulfing Candle:–

    Bearish Engulfing Candle नाम से ही पता चल रहा है यह एक बेयरिश इस चार्ट पेटर्न है, यह दो कैंडल्स मिलकर निर्माण होते हैं इसीलिए डबल कैंडलेस्टिक पेटर्न भी किसे कहते हैं। जब मार्केट Uptrend में होता है तभी एक छोटा सा ग्रीन कैंडल बनता है उसके अगले ही दिन एक बड़ा सा Red कैंडल बन जाता है जो वह पूरा ग्रीन कैंडल को निगल ले लेता है या Total ही Cover कर लेता है, इसे Bearish Engulfing Candle कहते हैं।

    अगर रेजिस्टेंस के पास Bearish Engulfing Candle होता है तो वह पावरफुल माना जाता है क्योंकि वहां पर Selling प्रेशर बहुत ज्यादा होता है। रेजिस्टेंस के पास बहुत से लोग स्टॉक को खरीदने नहीं है और सेलर्स इस लेवल में सेल करने लगते हैं जिस कारण एक बहुत बड़ा Red कैंडल क्रिएट होता है और वहां से मार्केट में Bearish चाल शुरू हो जाता है|



    Candlestick Chart Pattern In Hindi

    D. Dark Cloud Candle:–

    Dark Cloud Candle  एकदम Piercing Line Candle की ठीक उल्टा होता है, इस चार्ट पैटर्न को दो कैंडल्स मिलकर क्रिएट करते हैं इसीलिए इसे डबल कैंडलेस्टिक पेटर्न भी कहते हैं। ये Uptrend में दिखाई देता है और एक बड़ा सा Green कैंडल क्रिएट होता है उसके ठीक अगले ही दिन एक बड़ा सा Red कैंडल क्रिएट होता है जो Green कैंडल का 50% के नीचे आकर क्लोजिंग करता है।

    अगर Dark Cloud Candle  रेजिस्टेंस के पास क्रिएट होता है तो वह बहुत पावरफुल माना जाता है क्योंकि वहां पर डबल सीलिंग प्रेशर आता है और मार्केट गिरने का चांस बहुत बढ़ जाता है। Dark Cloud कैंडलेस्टिक पेटर्न का जो बड़ा Red कैंडल क्रिएट होता है उसके नीचे एक Red कैंडल्स Close होता है उसके बाद हमें Trade में एंट्री लेना पड़ता है और उसका है हमारा स्टॉपलॉस रहता है।


    Candlestick Chart Pattern In Hindi

    Read More:– Stock Market Mein Nivesh Karte Samay Kisi Ko Kya Savdhani Rakhni Chahie

    E. Bearish Harami Candle :–

    Bullish Harami Candle का एकदम उल्टा Bearish Harami Candle होता है, इस पैटर्न को भी दो कैंडल्स मिलकर बनता है जिस कारण इसे डबल कैंडलेस्टिक पेटर्न भी कहते हैं। अब ट्रेंड के दौरान दिखाई देगा और एक बड़ा सा ग्रीन कैंडल क्रिएट होगा ठीक उसके अगले दिन एक छोटा सा रेड कैंडल क्रिएट होगा इसे ही Bearish Harami Candle कहते हैं। RED कैंडल का नीचे एक RED कैंडल्स क्लोजिंग करने के बाद हमें ट्रेड में एंट्री लेने होते हैं और ग्रीन कैंडल का हाई हमारा स्टॉपलॉस रहता है।


    Candlestick Chart Pattern In Hindi

    F. Tweezer Top Candle:–

    Tweezer Top Candle दो कैंडल्स को मिलकर बनते हैं इसीलिए इसे डबल कैंडलेस्टिक पेटर्न भी कहते हैं। एक अच्छा सा Uptrend होने के बाद एक ऐसा दिन आता है जहां पर Price आकर रुक जाता है फिर ठीक वहां से ही Price गिरने लगते हैं, अगले दिन भी प्राइस गिरने लगते है उसे Tweezer Top Candle कहते हैं। 

    स्टॉक रेजिस्टेंस के पास आकर प्राइस रुक जाता है और उसके ऊपर नहीं जा पा रहा है, अगर तुझे कैंडल रेजिस्टेंस के पास क्रिएट होता है तो इसे बहुत पावरफुल Bearish Candle माना जाता है।

    सेकंड कैंडल के नीचे एक Red कैंडल क्लोज होता है उसके बाद हमें ट्रेड एंट्री लेना है और उसका High हमारा स्टॉप लॉस की तरह काम करेगा।

    Candlestick Chart Pattern In Hindi

    Read More:– How to Start Sip in Sbi

    3. Continuous Candlestick Pattern

    ऐसे बहुत से कैंडलेस्टिक पेटर्न होते हैं जो क्रिएट होने के बाद प्रिंस जी ट्रेंड में चल रहा है इस ट्रेंड में चलने लगते हैं इसे ही Continuous Candlestick Pattern कहते हैं। Continuous Candlestick Pattern क्रिएट होने के बाद अगर मार्केट Uptrend चल रहा है तो Uptrend में ही चलेगा और यदि Dwontrend चल रहा है तो Dwontrend नहीं चलने लगेगा। ऐसे कुछ पॉपुलर कंटीन्यूअस कैंडलेस्टिक पेटर्न है जो नीचे दिए गए हैं–


    A. Spinning Top:–

    Spinning Top कैंडलेस्टिक पेटर्न सिंगल कैंडलेस्टिक पेटर्न है इसमें एक कैंडल्स मिलकर ही इस पैटर्न का निर्माण करते हैं। घोटाले को देखने में दोनों तरफ का Wick बड़ा-बड़ा होता है और इसका Body छोटा सा होता है। इस Candle में Buyers भी पावरफुल होता है और Sellers का भी पावरफुल होता है जिस कारण इस Candle का निर्माण होता है।

    इस Candle का क्रिएट होने के बाद ज्यादातर समय जिस तरफ Trend होता है उस तरफ ही Trend चलने लगता है।

    यदि Uptrend होता है तोUptrend चलने लगता है और यदि Downtrend होता है तो Downtrend चलने लगता है।


    B. Rising and Falling Three Methods:–

    Rising and Falling Three Methods इसका दूसरा नाम है Bullish Three Method Formation मल्टीपल कैंडल्स मिलकर इस कैंडलेस्टिक पेटर्न का निर्माण करते हैं। कैंडलेस्टिक पेटर्न में सबसे पहले एक बड़ा सा ग्रीन कैंडल क्रिएट होता है उसके बाद नेक्स्ट दो-तीन दिन छोटा-छोटा रेट कैंडल क्रिएट होता है फिर उसके बाद एक बड़ा सा ग्रीन कैंडल बनता है जो इसका रिवर्सल का कंफर्मेशन करता है। बड़ा सा ग्रीन कैंडल का हाई क्लोज करने के बाद हमें एंट्री लेना होता है और उसका को हमारा स्टॉपलॉस रहता है।


    और कुछ Continuous Candlestick Pattern की नीचे इमेज दिए गए हैं। 


    Candlestick Chart Pattern In Hindi

    Read More:– Options Trading Kaise Sikhe

    4. Natural Candlestick Pattern 

    ऐसे भी कुछ कैंडल होते हैं इसका मतलब होता है मार्केट Natural रहेगा या Sideways रहेगा। कुछ पॉपुलर Natural Candlestick Pattern  के नाम नीचे दिए गए हैं–

    A. Doji या Doji Ster Candle:–

    2g या डॉगी स्टार कैंडल्स में हमें जहां पर प्रिंस ओपन हुआ था दिन के अंत में प्राइस वहीं पर क्लोजिंग कर देते हैं इसे ही Doji कैंडल कहा जाता है। यह एक सिंगल कैंडलेस्टिक पेटर्न है क्योंकि एक कैंडल्स मिलकर ही इस पैटर्न के निर्माण करते हैं।

    B. Long Legged Doji:–

    यह भी Doji Ster कैंडलेस्टिक पेटर्न तेरा ही काम करता है, सिर्फ इस कैंडल पैटर्न का Wick दोनों तरफ का बड़ा होता है और दिन के शुरू में प्राइस जहां पर से ओपन हुआ था दिन के Last में प्राइस वहीं पर क्लोज कर देते हैं।


    Candlestick Chart Pattern In Hindi



    कैंडलेस्टिक चार्ट पैटर्न को कैसे पढ़ा जाता है

    कैंडलेस्टिक चार्ट को अगर हम पढ़ने सीख जाते हैं तो हम मार्केट में स्टॉक को सही समय में एंट्री ले सकते हैं और अपना प्रॉफिट को बड़ा कर सकते हैं। ज्यादातर निवेदक बिना कुछ सीखे ही वह लोग ट्रेडिंग करने लगते हैं जिस कारण उनका नुकसान का सामना करना पड़ता है। कैंडलेस्टिक चार्ट को कैसे पढ़ा जाए और कैसे समझा जाए उसके बारे में कुछ बातें हैं जो नीचे चर्चा की गई है–

    1. कैंडलेस्टिक चार्ट को समझने के लिए सबसे पहले हमें कैंडल्स को समझा परेगा, कैंडल्स का दो हिस्सा होता है एक उसका Body दूसरा उसका Wick। कैंडल्स का बॉडी और उसका विकसित देखकर ही हमें सब कुछ समझ आने लगेगा।

    2. कैंडल्स का बीच का हिस्सा को Body कहा जाता है और उसका ऊपर और नीचे रेखा को Wick कहा जाता है।

    3. कैंडल्स के Wick से हमें पता चलता है उस दिन का Price का High और Low क्या है।

    4. कैंडल्स का ऊपर का Wick को Upperwick या Upper Shadow कहा जाता है और नीचे का Wick को Lowerwick या Lowershadow को कहा जाता है।

    5. Green कैंडल या Bullish Candle का ओपनिंग प्राइस उपर होता है और क्लोजिंग प्राइस नीचे होता है।

    6. Red कैंडल या Berrish कैंडल का ओपनिंग प्राइस ऊपर होता है और क्लोजिंग प्राइस नीचे होता है।

    7. अगर एक ग्रीन फुल बॉडी कैंडल क्रिएट होता है तो इसका मतलब होता है Buyers का पावरफुल दर्शाता है।

    8. एक रेड Full बॉडी कैंडल क्रिएट होता है तो इसका मतलब होता है Sellers पावरफुल दर्शाता है।

    9. कैंडलेस्टिक का रंग बता देता है उसे दिन Buyers पावरफुल है या Sellers

    10. कैंडलेस्टिक में बॉडी जितना बड़ा होगा उतना ही पावरफुल माना जाता है।


    Read More:– Intraday Trading Kaise Sikhe


    सबसे अच्छा कैंडलेस्टिक टाइम फ्रेम क्या है


    आपके लिए कौन सा टाइम फ्रेम सूट करेगा वह आपके ट्रेडिंग स्टाइल के ऊपर निर्भर करता है। अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग करने के लिए सही टाइम फ्रेम ढूंढ रहे हैं तो उसके लिए सबसे अच्छा टाइम फ्रेम है 5 मिनट का टाइम फ्रेम और 15 मिनट का टाइम फ्रेम। इंट्राडे के लिए 5 मिनट और 15 मिनट का टाइम फ्रेम सबसे अच्छा माना जाता है क्योंकि इंट्राडे में आपको पोजीशन को एक-दो घंटे या लंबे समय तक Hold करना होता है और ज्यादा छोटे टाइम फ्रेम से अगर आप ट्रेड करेंगे तो आपका प्रॉफिट सही तरीके से नहीं बन पाएगा इसीलिए 5 मिनट और 15 मिनट का टाइम फ्रेम इंट्राडे के लिए सबसे अच्छा माना जाता है।

    और यदि आप Scalping Trading करने के लिए सही टाइम फ्रेम ढूंढ रहे हैं तो उसके लिए सही टाइम फ्रेम है 1 मिनट की टाइम फ्रेम और 3 मिनट की टाइम फ्रेम। क्योंकि स्काल्पिंग में आपके छोटे-छोटे मोमेंटम को कैच करना होता है इसलिए अगर आप लंबे टाइम में काम करेंगे तो आपका टाइम डीके से नुकसान हो सकता है इसीलिए छोटे-छोटे मोमेंटम को सिर्फ 1 मिनट और 3 मिनट के टाइम फ्रेम में ही पाकर सकते हैं।


    अगर आप स्विंग ट्रेडिंग या पोजीशनल ट्रेडिंग के लिए सही टाइम फ्रेम के तलाक में है तो उस के लिए सबसे अच्छा टाइम फ्रेम होता है 1 Day टाइम फ्रेम और Weak टाइम फ्रेम। क्योंकि स्विंग ट्रेडिंग में आपको पोजीशन को लंबे समय तक होल्ड करना होगा मतलब एक दो महीने या 6 महीने तक फोल्ड करना पड़ता है इसीलिए छोटे टाइम फ्रेम में अगर काम करेंगे तो आपका प्रॉफिट बड़ा नहीं बन पाएगा। इसीलिए स्विंग ट्रेडिंग के लिए सबसे अच्छा टाइम फ्रेम है 1 Day टाइम फ्रेम Weak टाइम फ्रेम।

    Read More:– Kya Market Mein Paisa Lagana Sahi Hai


    FAQ


    Q.1 कैंडलेस्टिक का उपयोग करके स्टॉक कब खरीदे ?

    Ans:– कैंडलेस्टिक का उपयोग करके स्टॉक खरीदने के सही समय है Stocks गिरने के बाद जब रिवर्सल ले रहा है या Bullish Candlestick Pattern क्रिएट हो रहा है उसके Confirmation होने के बाद ही आपको स्टॉक को खरीदना चाहिए।

    Q.2 कैंडलेस्टिक में वॉल्यूम कैसे चेक करें ?

    Ans:– Candlestick मैं वॉल्यूम को आप किसी भी ब्रोकर के पास चेक कर सकते हैं, वॉल्यूम एनालाइज करना अगर आप सीख जाते हैं तो कौन से स्टॉक में कब आपको इंट्री लेना है इंटर लेने का सही समय क्या है इन सब के बारे में जानकारी मिलने लगेंगे।

    Q.3 डबल टॉप चार्ट पेटर्न क्या है?

    Ans:– डबल टॉप चार्ट पेटर्न एक वेरियस कैंडलेस्टिक पेटर्न है। स्टॉक में लंबे समय के Uptrend के बाद प्रिंस एक जगह से गिरने लगते हैं फिर रिवर्सल लेता है फिर इस प्राइस रेंज से फिर से प्राइस गिरने लगता है तभी डबल टॉप चार्ट पेटर्न क्रिएट होता है। अगर डबल टॉप चार्ट पेटर्न अपने निक लाइन को ब्रेक कर देता है तो वह लंबे समय तक Price नीचे जा सकता है।

    Q.4 ट्रेडिंग के लिए कौन सा चार्ट बेस्ट है ?

    Ans:– ट्रेडिंग करने के लिए सबसे अच्छा चार्ट कैंडलेस्टिक चार्ट को मानते हैं क्योंकि जितने भी सफल ट्रेड मार्केट में पैसा कमा रहा है बस सभी लोग कैंडलेस्टिक चार्ट को ही प्रयोग करते हैं। कैंडलेस्टिक चार्ट को आप किसी भी स्टॉक, इंडेक्स, क्रिप्टो, कमोडिटी, करंसी कहीं पर भी Use कर सकते हैं।

    Q.5 इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए चार्ट कैसे पढ़ें ?

    Ans:– इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए सबसे अच्छा प्यार होता है 5 मिनट और 15 मिनट का चार्ट। संजय इसमें आपको सभी यूनिवर्सल को पकड़ सकते हैं और अच्छा पैसा प्रॉफिट कमा सकते।





    Conclusion

    आज के समय में अगर आपको स्टॉक मार्केट से पैसा कमाना है तो Candlestick Chart Pattern in Hindi को सिखाना आपके लिए आवश्यक है। क्योंकि कैंडलेस्टिक चार्ट पेटर्न के बिना आपको मार्केट से पैसा कमाना नामुमकिन है, जितने भी सफल ट्रेडर्स मार्केट से इनकम कर रहे हैं उनके पास कैंडलेस्टिक पेटर्न चार्ट पेटर्न की जानकारी गहराई से रहती है जिस कारण वालों को मार्केट से पैसा कमा पा रहे हैं।


    आप Candlestick Chart Pattern अच्छे से सीख जाते हैं तो मार्केट की सही अपॉर्चुनिटी को सही समय काम में लगा सकते हैं और अच्छा खासा प्रॉफिट कमा सकते हैं। जो भी लोग बिना कुछ सीखे मार्केट में पैसा लगा रहे हैं उनको नुकसान होने से कोई भी नहीं रोक सकता, अगर आप सीखने के बाद मार्केट में निवेश करते हैं तो आपका नुकसान होने की संभावना है।

    Read More:– Option Trading Ke Niyam

    आज हमने जाना

    • नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने सीखा Candlestick Chart Pattern in Hindi, Candlestick Chart Pattern क्या होता है, Candlestick Chart Pattern कैसे काम करता है, Candlestick Chart Pattern को क्यों देखना जरूरी है, और भी महत्वपूर्ण प्रश्नों जानकारी देने की कोशिश कि हे।

    • आशा करता हूं हमारा दिए गए जानकारी से आप बहुत कुछ सीख पाए हैं, हमारा द्वारा दिए गए इस जानकारी को पढ़ने के लिए, और अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

    • यदि आपके पास Candlestick Chart Pattern in Hindi (कैंडलेस्टिक चार्ट पेटर्न इन हिंदी) इस से सम्बंधित किसी भी प्रकार का सवाल हो या सुझाव देना हे तो कृपया आप हमें कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करें।

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.