Option Trading, Best Indicator for Option Trading in Hindi (बेस्ट इंडिकेटर का ऑप्शन ट्रेडिंग इन हिंदी):– आज के समय में बहुत से लोग एक साइड इनकम के लिए वालों ऑप्शन ट्रेडिंग करते हैं लेकिन उन्हें जानना है Best Indicator for Option Trading in Hindi। इंडिकेटर की मदद से आप आसानी से सही जगह ट्रेड ले सकते हैं और ऑप्शन ट्रेडिंग से Profit कमा सकते हैं।(Option Trading Kya Hai In Hindi)
ऑप्शन ट्रेडिंग बहुत ही जोखिम पूर्ण काम हे अगर आप इसे बिना सीखे और बिना इंडिकेटर करते हैं तो आपको नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। इसीलिए फर्स्ट अच्छे तरीके से ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे करें और इंडिकेटर का उपयोग सीखे उसके बाद ही ऑप्शन ट्रेडिंग करें, तो चलिए जानते हैं Best Indicator for Option Trading in Hindi।
Best Indicator for Option Trading in Hindi
आपको ऑप्शन ट्रेडिंग में सफल होना है तो आपको सबसे पहले ऑप्शन ट्रेडिंग क्या है कैसे काम करता है और कैसे कौन से इंडिकेटर का Use करना है इस सब के बारे में जानकारी होना जरूरी है। वैसे तो मार्केट में बहुत सारे इंडिकेटर है लेकिन जो इंडिकेटर हमें काम आता है इनके बारे में आज हम जानेंगे।(Option Trading Kya Hai In Hindi)
1. RSI
2. Moving Average
3. Supertrend Indicator
4. Bollinger Bands
5. ADX
1. RSI Use कैसे करे?
RSI का फूल फार्म होता हे Relative Strength Index इस
इंडिकेटर के माध्यम से Price गति परिमाप करने के लिए Use किया जाता है। आसान शब्दों में गति का मूल्य परिवर्तन किस दर पर हो रहा है इसकी जानकारी देता है।
Example---
अगर Car का स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा है तब ब्रेक लगता है तो उसका एक्सीडेंट होने का चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाता है वैसे ही स्टॉक अगर बहुत स्पीड में ऊपर चला गया है तो उसका एक्सीडेंट मतलब गिरने का संभावना है बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।
यह RSI का 1 से लेकर 100 तक वैल्यू होता है। अगर Rsi 70 के ऊपर है तो इसका मतलब होता है Overbought जोन में है उस जोन में खरीदारी नहीं करनी चाहिए और और Rsi 30 के नीचे अगर हो इसका मतलब होता है Oversold जोन उस जोन में आपको स्टॉक की खरीदारी करनी चाहिए।
लेकिन स्टॉक खरीदने से पहले आपको स्टॉक के लंबे टाइम के टाइम फ्रेम में उसे स्टॉक का Trend Uptrend होना चाहिए तभी आपको Rsi 30 में उसे स्टॉक को खरीदना चाहिए।
2. Moving Average Use कैसे करे?
स्टॉक मार्केट की दुनिया में सबसे ज्यादा किसी इंडिकेटर का Use किया जाता है तो वह है Moving Average जिसका शॉर्ट फॉर्म है Ma या Simple Moving Average(sma)। 20 मूविंग एवरेज का मतलब होता है 20 दिन का स्टॉक प्राइस का एवरेज एक लाइन खिंचा जाता है जिसे 20 मूविंग एवरेज कहा जाता है, 50 मूविंग एवरेज का मतलब होता है 50 दिन का स्टॉक प्राइस का एवरेज एक लाइन खिंचा जाता है जिसे 50 मूविंग एवरेज कहा जाता है।
इसका उसे ज्यादातर स्टॉक को होल्ड करने के लिए या स्टॉक का स्टॉप लॉस रखने के लिए उसे किया जाता है। Moving Average दो प्रकार का होता है एक Simple Moving Average(sma) और एक Exponential Moving Average (Ema)। Ema Current Stock प्राइस को महत्व देता है और थोड़ा अच्छा काम करता है।
सबसे ज्यादा Use किए जाने वाले मूविंग एवरेज है 20,50, 100 और 200 Ema, 20 Ema को शॉर्ट टर्म या स्विंग ट्रेडिंग के लिए उसे किया जाता है और 200 Ema को लॉन्ग टर्म ट्रेंड के लिए उसे किया जाता है।
Read More:– Share Market Chart Kaise Samjhe
3. Supertrend Indicator Use कैसे करे?
Supertrend Indicator का Main काम होता है Ternd को बताना वह Uptrend भी हो सकता है और Downtrend भी हो सकता है। जब कोई स्टॉक या इंडेक्स Uptrend होता है तब इसका रंग Green हो जाता है और जब कोई स्टॉक या इंडेक्स Downtrend में जाने लगता है तब इसका रंग Red हो जाता है।
Supertrend Indicator में Average True Range और Factor का Use किया जाता है, जिसका Factro Value का M मान 3–10 तक होता है। स्टॉक का Trend के अनुसार इसका मान बर और घटता है। जब Factor वैल्यू बढ़ेगा तब स्टॉक का प्राइस Average True Range से दुर होता रहेगा और जब Factor वैल्यू घटना है तब स्टॉक का प्राइस Average True Range से नीचे दूर होता रहेगा।
इस इंडिकेटर का सबसे अच्छा Settings होता है Length 18 और Factor 2.5। इस वैल्यू को Puting करके अगर आप सही से इस्तेमाल करते हैं तो आपका एक्यूरेसी बहुत अच्छा हो जाएगा और स्टॉक लंबे समय के लिए होल्ड कर पाएंगे। इसके साथ ही अगर आप टेक्निकल एनालिसिस मतलब Price Action, Trandline, Chart Pattern, Candlestick Pattern, Support and Resistance का सही इस्तेमाल करते हैं तो आपका एक्यूरेसी बहुत ही अच्छा हो जाएगा और नुकसान भी आपका काम हो जाएग।
क्योंकि आप सिर्फ Supertrend के भरोसे ही ट्रेड नहीं दे सकते क्योंकि Supertrend सिर्फ Price को फॉलो करता है। Supertrend के साथ मल्टीपॉल कंफर्मेशन के बाद हम ट्रेड ले सकते हैं।
Read More:– How to Start Sip in Sbi
4. Bollinger Bands Use कैसे करे?
Bollinger Bands इंडिकेटर एकमात्र ऐसा इंडिकेटर है जो आपको सही डिसीजन लेने में Help करता है, कब आपको स्टॉक में Entry लेना है कब आपको स्टॉक से Exit होना है इनके बारे में बहुत अच्छा जानकारी देता है। इस इंडिकेटर के माध्यम से आप स्टॉक में Uptrend है या Downtrend या Sideways है उसके बारे में अच्छे से समझ पाते हैं और सही डिसीजन ले सकते हैं।
Bollinger Bands इंडिकेटर में उपर एक Upper Band होता है और नीचे एक Lower Band होता हे और बीच में 20 Days का सिंपल मूविंग एवरेज(Sma) होता है।
यदि किसी स्टॉक का प्राइस 20 Sma के ऊपर चल रहा है और Upper Band क्यों कर चल रहा है इसका मतलब है उसे स्टॉक में Uptrend चल रहा है और जब किसी भी स्टॉक का प्राइस 20 Sma के नीचे और Lower Band के पास पहुंच जाता है इसका मतलब है उसे स्टॉक में Downtrend चल रहा है।
स्टॉक के प्राइस हर समय 20 Sma में के पास आना चाहता है जब स्टॉक का प्राइस Upper Band के पास हो उस समय आपको स्टॉक को नहीं खरीदना चाहिए जब स्टॉक का प्राइस Upper Band से छूटकर नीचे आएगा और 20 Sma में सपोर्ट लेगा और वहां से जब बाउंस बैक लगा इस समय आपको स्टॉक को खरीदने का Best समय होता है। एग्जांपल नीचे दिया गया है Image के द्वारा।
Read More:– Option Trading Ke Niyam
5. Adx Use कैसे करे?
Adx या Average Directional Index Indicator का दो संकेत होता है +Di और -Di Adx के माध्यम से हम Buying करने का ताकत को जान सकते हैं।
D संकट का मतलब होता है आज का और पिछले दिन का High, Low, Open, Close प्राइस के बीच की संबंध की तुलना करता है। +D संकेत का मतलब होता है पिछले दिन के तुलना में आज खरीदारों ने कितना ताकत से खरीदारी की है और –D संकट का मतलब होता है पिछले दिन के तुलना में आज खरीदारों ने कितने ताकत से बिकवाली की है।
ADX इंडिकेटर को स्टॉक मार्केट में सिर्फ +Di और –Di के आंकड़ों को जानने के लिए ही प्रमुखता व्यवहार किया जाता है।
Read More:– Options Trading Kaise Sikhe
चार्ट में इस इंडिकेटर को ऐड करने से तीन दाग दिखाई देंगे +Di और –Di और बीच में Adx होगा जिसका वैल्यू 0 से 100 तक होता है।
- जब Adx का वैल्यू 20 से नीचे होगा तो उसे स्टॉक में Buyers का इंटरेस्ट कोमजोत है।
- जब Adx का वैल्यू 50 से उपर होगा तो उसे स्टॉक में Buyers का इंटरेस्ट मजबूत है।
Read More:– Intraday Trading Kaise Sikhe
ऑप्शन ट्रेड सिखाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?
आज की डिजिटल दुनिया में ऑप्शन ट्रेडिंग सिखाना बहुत ही आसान हो चुका है कोई भी घर बैठे ऑप्शन ट्रेडिंग को सीख सकते हैं कुछ स्टेप को फॉलो करके वह नीचे दिए गए हैं–
1. ऑप्शन ट्रेडिंग संबंधित बुक्स को पढ़ें वहां से आपको ऑप्शन ट्रेडिंग की गहराई से समझ आने लगे गा।
2. ट्रेडिंग संबंधित कुछ बस जैसे ”0 से स्टॉक मार्केट”।
"फ्यूचर और ऑप्शन की पहचान", "ऑप्शन स्ट्रेटजी", "टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलेस्टिक की पहचान"।
3. यूट्यूब में ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखे इसको सर्च करने के बाद बहुत सारे रिजल्ट आएंगे वहां से आप ज्ञान दे सकते हैं।
4. ऐसा व्यक्ति जो ऑप्शन ट्रेडिंग कर रहा है दो-तीन साल से उसके पास आप ऑफलाइन सेमिनार दे सकते हैं।
5. ऑनलाइन कोर्सेज या ऑनलाइन सेमिनार के मदद से आप ऑप्शन ट्रेडिंग सीख सकते हैं।
6. वेबसाइट या ब्लॉक के द्वारा आप ऑप्शन ट्रेडिंग की कुछ टर्म को सीख सकते हैं।
7. टेक्निकल एनालिसिस सीख सकते हैं जिसमें सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस ट्रेंड लाइन चार्ट पेटर्न कैंडलेस्टिक पेटर्न इंडिकेटर का उसे वॉल्यूम एनालाइज आदि।
8. उसके बाद पेपर ट्रेडिंग करें और अपने गलतियों को सुधारे।
Read More:– Kya Market Mein Paisa Lagana Sahi Hai
MACD क्या दिखता है ?
MACD का फूल फार्म है Moving Average Conversion and Diversion, इसे स्टॉक की गति मापने के लिए बनाया गया था। इस Indicator स्टॉकिंग गति मापने के साथ ही स्टॉक कितना ताकत में ऊपर या नीचे जा रहा है इसके बारे में भी बताता है इसीलिए बहुत सारे लोगों के सबसे फेवरेट इंडिकेटर में से एक MACD होता है।
Read More:– Stock Market Mein Nivesh Karte Samay Kisi Ko Kya Savdhani Rakhni Chahie
इस इंडिकेटर को चार्ट में लगाने के बाद हमें दो लाइन खींचा हुआ दिखाई देगा एक 12 दिन Ema और एक 26 दिन का Ema को घटकर बनाया जाता है फिर बीच वाला Macd लाइन 9 दिन Ema का लाइन के रूप में चिन्हित किया जाता है जो हमें Buy और Sell का सिग्नल देता है। एक धीमे Ema जब एक तेज Ema को क्रॉस करता है तभी हमें Buy और Sell का सिग्नल मिलता है।
एग्जांपल–
चार्ट में Macd का लाइन का कलर Red होता है और सिग्नल लाइन का कलर Green होता है, जब ग्रीन लाइन नीचे से रेड लाइन को क्रॉस करेगा उसका मतलब Buying सिग्नल होता है और जब रेड लाइन ग्रीन लाइन को ऊपर से क्रॉस करेगा उसका मतलब होता है Selling सिग्नल। नीचे इमेज के द्वारा अच्छे से बताया गया है।
Read More:– Kya Mutual Fund Mein Paisa Doob Sakta Hai
VWAP इंडिकेटर कैसे काम करता है ?
VWAP फूल Form होता हे Volume Weighted Average Price यह एक महत्वपूर्ण इंडिकेटर है ट्रेडर्स के लिए क्योंकि इसमें वॉल्यूम के साथ प्राइस कैसे मूवमेंट कर रहा है इसके बारे में जानकारी मिलती है। बहुत से डिटेल ट्रेडर्स के सबसे फेवरेट इंडिकेटर में से एक है Vwap, इंट्राडे ट्रेडिंग मूवी इस इंडिकेटर का उपयोग कर सकते हैं, बड़े-बड़े म्युचुअल फंड भी इस इंडिकेटर का उपयोग करते हैं।
इस इंडिकेटर Weighted Average फार्मूला के आधार पर ट्रेडर्स को निर्देश करता है कि वॉल्यूम के साथ प्राइस का क्या संदर्भ है और Trend को समझने में हेल्प करता है। चलिए एग्जांपल के साथ समझते हैं Vwap इंडिकेटर कैसे काम करता है–
- अगर Vwap लाइन चार्ट में ऊपर से नीचे के और क्रॉस करता है इसका मतलब स्टॉक में बेयरिश या Downtrend शुरू हो गया है, और अगर वीजा अप्लाई चार्ट को नीचे से ऊपर के और क्रॉस करता है इसका मतलब Bullish चला या Uptrend शुरू हो चुका है, और अगर Vwap लाइन कैंडलेस्टिक चार्ट के अंदर से ही चल रहा है इसका मतलब होता है Sideways Trend।
Read More:– Share Market Mein Kitna Paisa Se Shuruaat Karni Chahie
ऑप्शन ट्रेडिंग में डर को कैसे दूर करें ?
बहुत से तरीके हैं जिससे आप ट्रेंडिंग से अपने दर को दूर कर सकते हैं। चलिए जानते हैं वह नियमों के बारे में जिससे आपका ट्रेडिंग से डर दूर हो जाएगा–
1. ट्रेडिंग के नियमों का अच्छे से पालन करें।
2. आप जितने कैपिटल का नुकसान दे सकते हैं उतने ही कैपिटल का Use करे ट्रेंडिंग में।
3. अपने पोजीशन सीजेइंग को हैंडल करें।
4. आप एक लौट में जितना नुकसान ले सकते हैं मैक्सिमम उतना ही नुकसान ले उससे ज्यादा नुकसान देने से आपका डर लग सकता है पोजीशन लेकर टाइम।
5. PROPER सेटअप जब बने उसके बाद ही आप ट्रेड ले।
6. नुकसान को रिकवर करने के लिए ओवर ट्रेडिंग मत करिए।
7. ट्रेड लेने के बाद स्टॉप लॉस लगाना ना भूले।
8. और अगर ट्रेड देने के बाद ट्रेड प्रॉफिट में आ जाता है तो उसकी Tralling स्टॉप लॉस के साथ ट्रेड करें।
इन सब नियमों का पालन करने से आपको ट्रेडिंग से दूर अपने आप दूर हो जाएगा।
Read More:– Share Market Se Kitna Kamaya Ja Sakta Hai
CE और PE क्या है ?
सी ए आर पी ए शेयर मार्केट में ऑप्शन ट्रेडिंग में Use होने वाले Term है। Ce का मतलब होता है Call Option और Pe का मतलब होता हे Put Option।
Call Option (CE) क्या है ?
शेयर बाजार में कॉल ऑप्शन मतलब होता है धारक को अधिकार देता है कि वह किसी वस्तु या स्टॉक इंडेक्स को एक निर्दिष्ट सीमा पर एक निश्चित मूल्य पर वस्तु का खरीदने का अधिकार देता, लेकिन खरीदना ही होगा ऐसा कोई बात नहीं है। मान लीजिए किसी वस्तु का प्राइस बढ़ सकता है तो हम उसका जो Call ऑप्शन को खरीद सकते हैं जिससे हमें वस्तु का प्राइस दाम बढ़ने पर हमें किसी प्रकार का समस्या नहीं हो सकता क्योंकि हमें और ऑप्शन को खरीदा है इसीलिए अगर वस्तु का दाम बढ़ भी जाता है तो हमें उस Rate पर वस्तु को खरीद सकते हैं।
मान लीजिए आपको लगता है 6 महीने बाद सोने का प्राइस बढ़ सकता है इसीलिए आप आज ही एक निर्दिष्ट प्राइस पर सोने का दाम ब्लॉक कर सकते हैं जिससे आप 6 महीने बाद इस प्राइस में सोने को खरीद सकते हैं।
Read More:– Share Market Ke Liye Konsa Grah Lucky Hai
Put Option (PE) क्या है ?
पुट ऑप्शन का मतलब होता है धारा एक निर्दिष्ट सीमा के भीतर निर्दिष्ट मूल्य पर किसी वस्तु को बेचने अधिकार देता है लेकिन दायित्व नहीं। मान लीजिए आपको लगता है 6 महीने में सोने के दाम एक निर्दिष्ट प्राइस से ऊपर नहीं जाएगा तो आप उसे निर्दिष्ट प्राइस में सोनी को बेच सकते है।
ट्रेडिंग के भाषा में अगर हमें लगता है किसी वस्तु का प्राइस गिर सकता है तो हम उसका पुट ऑप्शन को खरीद सकते हैं जिससे हमें उसे वस्तु का प्रिंस गिरने का मुनाफा हो सकता है
Read More:– Kya Trading Karna Sahi Hai
FAQ
Q.1 कौन सा RSI इंडिकेटर सबसे अच्छा है?
Ans:– Rsi इंडिकेटर का सबसे अच्छा सेटिंग होता है 14 Day का Upperlimit 70 और Lowerlimit 30। जब Rsi 30 पर हो तब किसी स्टॉक को Buy करने का सही समय होता है लेकिन खरीदने से पहले स्टॉक का ट्रेंड Uptrend होना चाहिए।
Q.2 ऑप्शन ट्रेडिंग में अधिकतम हानि क्या है?
Ans:– ऑप्शन ट्रेडिंग में अधिकतम हानि होता है हम ऑप्शन खरीदने के लिए जितना प्रीमियम Pay करते हैं उतना ही हमारा अधिकतम नुकसान हो सकता है लेकिन ऑप्शन सेटिंग में इसका उल्टा होता है। ऑप्शन सेलिंग में लिमिटेड प्रॉफिट होता है लेकिन अनलिमिटेड नुकसान होता है।
Q.3 कौन सा ट्रेडिंग सबसे ज्यादा लाभदायक है?
Ans:– नहीं निवेशकों के लिए सबसे अच्छा स्विंग ट्रेनिंग होता है, क्योंकि इसमें नुकसान होने का संभावना है ना बराबर होता है और इसको कोई भी कर सकता है सिर्फ आपको थोड़ा बहुत टेक्निकल एनालिसिस का जरूरत है।
Read More:– Nifty 50 Mein Paisa Kaise
Q.4 ट्रेडिंग में इंडिकेटर कितने प्रकार होते हे?
Ans:– ट्रेडिंग के अंदर दो प्रकार के इंडिकेटर होते हैं एक लीडिंग (Leadind) इंडिकेटर और एक लेगिंग (Lagging) इंडिकेटर। लीडिंग इंडिकेटर का काम होता है भविष्य में प्रिंस का अनुमान करना और लेगिंग इंडिकेटर का काम होता है पिछले Trend के अनुसार अभी का Trend कैसा होगा इसके बारे में जानकारी देना।
Q.5 बैंक निफ्टी में ट्रेडिंग करना कैसे सीखे?
Ans:– बैंक निफ्टी में ट्रेडिंग करने के लिए आपको सबसे पहले टेक्निकल एनालिसिस की जरूरत है उसके बाद बैंक निफ्टी सारे Top बैंकों का प्राइस मोमेंटम को चेक करना है जैसे– Hdfc Bank, Icici Bank, Kotak Mahindra Bank, Axis Bank, Sbi, उसके बाद ही आप बैंक में ट्रेड कर सकते हैं।
Conclusion
अगर शेयर बाजार मैं काम करना है तो आपको Best Indicator for Option Trading in Hindi के बारे में जानकारी होना जरूरी है कौन सा इंडिकेटर कैसे काम करता है इनके बारे में बहुत अच्छे से सीखना चाहिए उसके बाद सिर्फ आप इंडिकेटर के भरोसे ही ट्रेड नहीं ले सकते हैं उसके साथ ही आपको टेक्निकल एनालिसिस सहारा लेना जरूरी है। टेक्निकल एनालिसिस के अंदर Trend Line, Support and Resistance, Chart Pattern, Candlestick Pattern, आदि को सिखाना पड़ेगा।
इंडिकेटर और टेक्निकल एनालिसिस दोनों एक साथ मिलकर अगर आप ट्रेड करते हैं तो आपको ट्रेड में प्रॉफिट होने का संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।
Read More:– Share Kab Kharidna Chahie
आज हमने जाना
- नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने सीखा Best Indicator for Option Trading in Hindi, बेस्ट इंडिकेटर का ऑप्शन ट्रेडिंग इन हिंदी, ऑप्शन ट्रेड सीखने का सबसे अच्छा तरीका क्या है, Macd Vwap कैसे काम करता है, ऑप्शन ट्रेडिंग से डर कैसे दूर करें, Call Put क्या है और भी महत्वपूर्ण प्रश्नों जानकारी देने की कोशिश कि हे।
- आशा करता हूं हमारा दिए गए जानकारी से आप बहुत कुछ सीख पाए हैं, हमारा द्वारा दिए गए इस जानकारी को पढ़ने के लिए, और अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
- यदि आपके पास Best Indicator for Option Trading in Hindi(बेस्ट इंडिकेटर का ऑप्शन ट्रेडिंग इन हिंदी) इस से सम्बंधित किसी भी प्रकार का सवाल हो या सुझाव देना हे तो कृपया आप हमें कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करें।
- यदि और कुछ विस्तारित जानना है तो हमारी email-stockjankarofficial@gmail.com पर मेल कर सकते है या हमारी Facebook पेज, Whatsapp Channel पेज, तथा Telegram पर हमें Follow करें|