Share Market Ke Liye Konsa Grah Lucky Hai- क्या है ग्रह का राज

 Share Market Ke Liye Konsa Grah Lucky Hai(शेयर मार्केट के लिए कौन सा ग्रह लकी है): स्टॉक मार्केट से पैसा कमाना आज के दिन में बहुत चुनौतीपूर्ण हो, इसीलिए लोग यह जानने का कोशिश कर रहे हैं कि Share Market Ke Liye Konsa Grah Lucky Hai। आज के समय में लोग बिना ज्ञान लिए ही वह स्टॉक मार्केट में निवेश करने लगते हैं इसीलिए उन लोगों का लॉस होता है।


Share Market Ke Liye Konsa Grah Lucky Hai


कई लोग किसी साधु या ज्योतिषी के कहने पर वह लोग शेयर बाजार में निवेश करने लगते हैं लेकिन वह लोगों का शेयर मार्केट बारे में जीरो जानकारी है। उसके बाद अगर उन लोगों का लॉस हो जाता है तो वह लोग ज्योतिषी को या साधु के ऊपर दोष दे देते हैं। आज के इस लेख में हम जानेंगे ज्योतिषी और शेयर बाजार के मध्य क्या संबंध है और किसी व्यक्ति का कौन सा ग्रह मजबूत होने पर वह स्टॉक मार्केट से पैसा कमा सकता है इसके बारे में जानेंगे-


    Share Market Ke Liye Konsa Grah Lucky Hai


    शेयर बाजार से कमाने के लिए आपका बृहस्पति और बुध ग्रह की मजबूत होना जरूरी है और कुंडली में भी ग्रहण का मजबूत होना जरूरी है तभी आप शेयर बाजार में सफलता अर्जन कर सकते हैं। हम लोग जब भी किसी भी क्षेत्र में कदम रखते हैं तो उससे पहले हमें उसे क्षेत्र मैं सफलता पाने के लिए कौन सा ग्रह सामाजिक होना जरूरी है वह पता होने से अच्छा होता है।P तो हम लोगों का ग्रहण को मजबूत करने का कार्य करेंगे और जब वह ग्रह मजबूत हो जाएगा तो हमें अपने आप शेयर बाजार से प्रॉफिट आने लग जाएगा। इसके अलावा हमारे कुंडली के ऊपर ही निर्भर करता है कि हम लोग किस क्षेत्र में सफल होंगे।


    शेयर मार्केट में सफलता पाने का कारक ग्रह-


    शेयर मार्केट में सफलता पाने के लिए किन ग्रहों का हाथ होता है चलिए वह जानते हैं-

    बुध/Mercury- बुध ग्रह के मदद से लोगों का बुद्धि का विकास होता है जिसके मदद से पहले शेयर मार्केट से पैसा कमा सकते हैं। शेयर मार्केट में सफलता पानी में आपका बहुत ज्यादा मदद करता है बुध ग्रह।

    बृहस्पति/Jupiter-बृहस्पति ग्रह धन का चिन्ह होता है, जिसके ऊपर बृहस्पति ग्रह का आशीर्वाद रहता है वह शेयर मार्केट से बहुत ही ज्यादा पैसा है कमा सकता है।

    चंद्रमा/Moon-चंद्रमा लोगों का दिमाग को तेज करने का काम करता है जिसके मदन से आप बहुत ही जल्द और अच्छा डिसीजन लेने में सहायता करता है

    राहु/Rahu -राहु ग्रह के मदद से आपके जीवन में बहुत तेज बदलाव आने का संभावना है रहता है।


    कौन-कौन से ग्रहों के साथ शेयर बाजार का संबंध है 


    आगे के समय में हो जाएगी ऋषि मुनियों ने ज्योतिषीय Astrology के साथ शेयर मार्केट का संबंध है इसका प्रमाण दिया था।

    सूर्य ग्रहण का संबंध म्युचुअल फंड के साथ बताया गया है।

    चंद्रमा ग्रह का संबंध दूध जली वास्तु और रुई के साथ बताया गया है।

    मंगल ग्रह का संबंध खनिज वास्तु भूमि चाय कॉफी भवन आदि के साथ बताया गया है।

    बुध ग्रह का संबंध मनुष्य की बुद्धि शक्ति और विकास के ऊपर बताया गया है।

    बृहस्पति ग्रह का संबंध पीले रंग सोना चांदी पीतल अनाज के साथ बताया गया है।

    शुक्र ग्रह का संबंध फिल्म उद्योग चीनी चावल आदि उत्पादों को से संबंधित बताया गया है।

    शनि ग्रह का संबंध कारखाना लोहा पेट्रोलियम चमड़ा कई चीजों से जुड़ी हुई बताया गया है।

    राहु और केतु ग्रह का संबंध उतार-चढ़ाव विदेशी वस्तु तथा इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक वस्तु से संबंधित बताया गया है।


    Share Market Ke Liye Konsa Grah Lucky Hai


    कब होता है शेयर मार्केट से नुकसान-


    शेयर बाजार में नुकसान होने बहुत से कारण हो सकते हैं। ज्यादातर निवेशक बिना किसी प्रकार का ज्ञान लिए ही वह लोग निवेश करने लगते हैं इसीलिए उन लोगों का नुकसान होता है। पहले आप शेयर बाजार का ज्ञान ले उसके बाद ही आप निवेश करने के बारे में सोचे। ऐसा न करने पर आपका पैसा डूब सकता है, ज्यादातर निवेशक यही गलती करता है इसीलिए उन लोगों का नुकसान होता है। और कुछ निवेशक लालच में आकर वह लोग ज्यादा रस के लेते हैं और अपना Risk Management के साथ ट्रेड न करने के कारण उनका लॉस का सामना करना पड़ता है।


    शेयर मार्केट से लाभ होने का पांच उपाय-


    शेयर मार्केट में लाभ करने का बहुत से उपाय है

    पहले आपको मार्केट की ज्ञान लेना पड़ेगा अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग कर रहे हैं तो पहले इंट्राडे ट्रेडिंग को सीखे उसके बाद ही आप निवेश करें। 

    ट्रेड लेने के बाद आपको जरूर Stoploss लगाना है। ज्यादातर लोगों का Stoploss न लगाने का कारण है उनका बड़ा लॉस होता।

    ट्रेड लेने के बाद जब भी आपका प्रॉफिट देखने लगे उसके बाद से ही आप Tralling Stoploss को फॉलो करें।

    Over Trading कभी भी ना करें बार-बार Buy Sell करने से आप कभी भी प्रॉफिट नहीं कमा पाएंगे।

    जब भी आप किसी भी शेयर में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप उसे स्टॉक को अच्छे तरीके से फंडामेंटल एनालिसिस करने के बाद ही।


    शेयर बाजार में लाभ और हानि करने वाले ग्रह-


    शेयर बाजार में लाभ हानि करने वाले ऐसा कुछ ग्रहण का योग को बताया गया है जिससे का आप पालन करने से आप भी एक प्रॉफिटेबल निवेदक बन पाएंगे-


    1. जिन लोगों का सूर्य और राहु का योग हो या चंद्रमा और राहु का योग हो उन लोगों को शेयर बाजार से दूर रहना चाहिए।

    2. अगर किसी व्यक्ति का कुंडली में बृहस्पति और राहु का योग हो तो उन लोगों को भी शेयर बाजार से दूर रहना चाहिए।

    3. कुछ लोगों का राहु का धान का भाव पर स्थित रहता है उन लोगों को भी शेयर बाजार से दूर रहना चाहिए नही नुकसान हो सकता है।

    4. कुछ लोगों का कुंडली में राहु केंद्रीय स्थान में रहता है उन लोगों का शेयर बाजार में सफलता होने का Chance बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।


    Share Market Ke Liye Konsa Grah Lucky Hai


    शेयर बाजार में सफलता के ज्योतिषीय उपाय-

    शेयर बाजार में सफलता पाने के लिए ज्योतिषियों के द्वारा कुछ उपाय दिए गए हैं जिसका पालन करने से आपका प्रॉफिटेबल होने का संभावना बढ़ जाता है-

    1. शेयर बाजार में अगर आपको सफलता पाना है तो राहु को आपका पक्ष मैं होना पड़ेगा। अगर राहु आपके पक्ष में नहीं है तो आपको राहु को मजबूत करना पड़ेगा इसके लिए आपको घर पर राहु का यंत्र या राहु का ताबीज का स्थापित करना पड़ेगा या राहु का ताबीज को अपने शरीर में धारण करना पड़ेगा।

    2. इसके अलावा शेयर बाजार में सफलता पाने के लिए आपको बुधवार शुक्रवार को मछलियों को छोटे-छोटे आता का लोई बनाकर खिलाने से शेयर बाजार में आपका शुभ फल प्राप्त हो सकता है।

    3. पन्ना शेयर बाजार के लिए शुभ माना जाता है आप पन्ना का कोई यंत्र या अंगूठी पहन सकते हैं।

    4. इसके आगे अलावा अगर किसी की कुंडली में दोस्त है तो आप हेसोनाइट रत्न शरीर में धारण कर सकते हैं जो शेयर बाजार के लिए या आपका शुभ है काम करने के लिए अच्छा होगा।

    5. जिन लोगों का बार-बार नुकसान का सामना करना पड़ रहा है उन लोगों को कुछ दिन या कुछ सालों के लिए शेयर बाजार से दूरी बना लेना ही सही रहेगा नहीं तो आपका बड़ा नुकसान हो सकता है।


    शेयर मार्केट के लिए कौन सा ग्रह मजबूत होना चाहिए?


    ज्योतिषियों के अनुसार अगर आपको शेयर मार्केट में सफलता पाना है तो आपका बृहस्पति और बुध ग्रह मजबूत होना जरूरी है। अगर आपका बृहस्पति और बुध ग्रह मजबूत है तो आपका शेयर मार्केट में सफलता पानी का संभावना बढ़ जाता है। और कुछ ज्योतिषियों के अनुसार स्वामी ग्रह का भी मजबूत होना जरूरी है।

    शेयर बाजार के लिए कौन सा नक्षत्र अच्छा है?

    शेयर बाजार के लिए सबसे अच्छा नक्षत्र पुष्प नक्षत्र होता है। पुष्प नक्षत्र का काम होता है आपका इन्वेस्टमेंट या आप जहां पर निवेश कर रहे है वहां के लिए शुभ माना जाता है। पुष्य नक्षत्र की शुभ योग या राशि के अनुसार आप अगर खरीदारी करते हैं तो आपका निवेश के ऊपर नुकसान होने का संभावना बहुत कम हो जाता है और प्रॉफिट होने का संभावना।


    कौन सा ग्रह खराब होने से व्यापार में खाता होता है?


    ज्योतिषियों के अनुसार अगर किसी व्यक्ति का बुध ग्रह कमजोर हो तो उसे व्यापार में घाटा होने का संभावना बढ़ जाता है। बुध ग्रह कमजोर होने के कारण ही व्यक्तियों का व्यापार में हनी बढ़ जाता है। बुध ग्रह का ठीक करने के लिए आपको हर अपना पहनना होगा और बुधवार को उपवास रहना होगा। पन्ना धातु धारण करना पड़ेगा और विष्णु भगवान का पूजन करना पड़ेगा तथा गरीबों को या जरूरतमंदों को दान करने से आपका बुध ग्रह मजबूत हो सकता है और व्यापार में घाटा होने का संभावना काम हो सकता है।



    Share Market Ke Liye Konsa Grah Lucky Hai


    शेयर बाजार में सफलता कैसे पाएं?


    शेयर बाजार में सफलता पाने के लिए आपको लंबे अवधि के लिए निवेश करना पड़ेगा, रिस्क मैनेजमेंट के साथ आपको ट्रेड करना पड़ेगा, अच्छी कंपनियों में निवेश करना पड़ेगा, ट्रेडिंग के नियमों का पालन करना पड़ेगा, और सबसे महत्वपूर्ण बात है अगर आप शेयर बाजार में सफलता पाना है तो पहले आप अच्छे तरीके से मार्केट की जानकारी है और अच्छे तरीके से सीखे उसके बाद में पैसा लगाने के बारे में कुछ नहीं तो आपका पैसा डूब सकता है।


    शेयर बाजार में सफलता के लिए किस भगवान से प्रार्थना करनी चाहिए?


    शेयर बाजार में सफल ता पानी के लिए किसी व्यक्ति को बुढ़िया बृहस्पति ग्रह का पूजा करनी चाहिए या पास में। यदि किसी व्यक्ति के ऊपर भूत द्रव्य बृहस्पति ग्रह का कृपा कर देते हैं तो वह लोग किसी भी व्यापार में सफलता अर्जन कर पाएंगे। यदि किसी व्यक्ति के ऊपर राहु और चंद्रमा का प्रभाव पड़ता है तो उसे व्यक्ति का किसी भी व्यापार में नुकसान होना निश्चित। बुध ग्रह का को खुश करने के लिए आपको प्रति बुधवार उपवास करना है और विष्णु भगवान का पूजन करना है तथा गरीबों को या जरूरतमंद व्यक्तियों को ज्यादा से ज्यादा दान करना है तभी बुध ग्रह आपके ऊपर कृपा करते हैं और आपको सफलता के हाथ बढ़ा देते हैं।


    FAQ


    1. सत्ता के लिए कौन सा ग्रह जिम्मेदार है?

    Ans:-ज्योतिषियों के अनुसार सत्ता के लिए बुध शुक्र राहु केतु आदि ग्रह जिम्मेदार होते हैं। बुध ग्रह को वाणिज्य व्यापार की कारक माना जाता है अगर किसी का बुध ग्रह मजबूत होता है तो उसे व्यापार में लाभ होने का संभावना बढ़ जाता है।


    2. ट्रेडिंग के लिए कौन सा ग्रह अच्छा है?

    Ans:- ट्रेडिंग इंडिया सट्टा के लिए बुध ग्रह बृहस्पति शुक्र राहु केतु का अच्छा होने से उनका व्यापार बहुत अच्छे तरीके से चलता है। जिसे हम बोधगया अच्छा है उसका व्यापार में लाभ होने का संभावना बढ़ जाता है।


    3. कौन सा ग्रह पैसा देता है?

    Ans:-ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार बुध शुक्र बृहस्पति को पैसे के लिए पूजा जाता है तथा इन्हीं पैसों का देवता कहा जाता हैं। इन तीनों ग्रह जिनके ऊपर कृपा कर देते हैं उसे धनवान होने से कोई भी नहीं रोक सकता।


    4. कौन सा ग्रह धनवान बनता है?

    Ans:-बुध बृहस्पति और शुक्र ही किसी भी व्यक्ति को धनवान बन सकता है या फकीर बन सकता है। बुध बृहस्पति ग्रह जिनके ऊपर भी कृपा कर देते हैं उन्हें धनवान होने से कोई भी नहीं रोक सकता।


    5. क्या राहु शेयर बाजार के लिए अच्छा है?

    Ans:-राहु शेयर बाजार के लिए अच्छा नहीं है। जिनकी ऊपर भी राहु का प्रभाव है उन्हें शेयर बाजार से दूर रहना चाहिए नहीं तो उनका नुकसान हो सकता है।


    6. क्या ज्योतिषी शेयर बाजार में काम करता है?

    Ans:-हां जरूर ज्योतिष विद्या शेयर बाजार में काम करता है। जिन लोगों के कुंडली के ऊपर हानिकारक ग्रह का भूमिका ज्यादा है यदि वह लोग शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो उनका जरूर नुकसान होगा।







    Conclusion


    जो भी नए लोग शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए आते हैं वह लोग बहुत जल्द ही अमीर होना चाहते हैं इसी तलाश में कई लोग Share Market Ke Liye Konsa Grah Lucky Hai यह जानना चाहते हैं। उनके ही लिए इस लेख में आज जाने का बहुत से कुछ है। आज की इस लेख में आपको जानने के लिए मिलेगा शेयर मार्केट के लिए कौन सा ग्रह अच्छा है कौन सा ग्रह अच्छा नहीं है यह सब। और भी बहुत से कुछ जानने के लिए आज की इस लेख में मिलेगा आपको जरूर यह लेख पढ़ने चाहिए।



    आज हमने सीखा 


    • नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने सीखा Share Market Ke Liye Konsa Grah Lucky Hai, शेयर मार्केट के लिए कौन सा ग्रह अच्छा है कौन सा ग्रह अच्छा नहीं है, और भी महत्वपूर्ण प्रश्नों जानकारी देने की कोशिश कि हे।

    • आशा करता हूं हमारा दिए गए जानकारी से आप बहुत कुछ सीख पाए हैं, हमारा द्वारा दिए गए इस जानकारी को पढ़ने के लिए, और अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

    • यदि आपके पास Share Market Ke Liye Konsa Grah Lucky Hai(शेयर मार्केट के लिए कौन सा ग्रह लकी है) इस से सम्बंधित किसी भी प्रकार का सवाल हो या सुझाव देना हे तो कृपया आप हमें कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करें।

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.