बहुत से लोग मार्केट में नए होते हैं और उनको पता ही नहीं होता है कि कहां पर निवेश करना सही होगा, वह लोग जानना चाहते हैं कि Kya Trading Karna Sahi Hai। आज के समय में बहुत से लोग ट्रेडिंग कर रहे हैं और एक साइड इनकम करने के लिए।
नए निवेशकों को पहले-पहले ट्रेडिंग करने में बहुत मजा आता है लेकिन समय के साथ-साथ जब उनका लॉस बरने लगता है तब वह लोग ट्रेडिंग छोड़ देते हैं और ट्रेडिंग को जुआ कहने लगते हैं। वह लोग बिना किसी प्रकार के ज्ञान के ही ट्रेडिंग करने लगते हैं इसीलिए उनका नुकसान का सामना करना पड़ता है।
Kya Trading Karna Sahi Hai
Trading का प्रकार
ट्रेडिंग बहुत से प्रकार का होता है लेकिन जो मुख्यत जिसका उपयोग किया जाता है वह सब नीचे उसके बारे में चर्चा कि गई है-
1. Intraday Trading-
ट्रेडिंग के नाम से ही समझा जा रहा है कि यह एक दिन का काम है।किसी भी शेयर को खरीदने के बाद उसी दिन बैच देने को इंट्राडे ट्रेडिंग कहा जाता है। नए लोगों को कभी भी इंट्राडे ट्रेडिंग नहीं करनी चाहिए, क्योंकि यह बहुत ज्यादा Risk होता है इसमें लॉस होने का संभावना बहुत ज्यादा रहता है।READ MORE- Share Market Ke Liye Konsa Grah Lucky Hai
READ MORE- Share Market Se Kitna Kamaya Ja Sakta Hai
2. Scalping Trading-
स्काल्पिंग ट्रेडिंग के अंदर बहुत छोटी अवधि के लिए किया जाता है कुछ सेकंड या कुछ मिनट के लिए इसमें ट्रेड लिया जाता हे। इसमें छोटे-छोटे मोमेंटम को पकड़ा जाता है और प्रॉफिट को बुक किया जाता है इसके लिए आपको अनुभवी होना आवश्यक है नहीं तो आपका लॉस हो सकता है।
3. Swing Trading -
स्विंग ट्रेडिंग के अंदर शेयर को खरीदने के बाद 1 दिन से ज्यादा या एक सप्ताह, 1 महीना या 6 महीने के लिए Hold करते हैं और उसके बाद जब भी प्रॉफिट होने पर बेच देते हैं इसे ही स्विंग ट्रेडिंग है। स्विंग ट्रेडिंग के अंदर आपका लॉस होने का संभावना काम होता है। नए लोग भी आराम से स्विंग ट्रेडिंग कर सकते हैं और उनके लास होने का संभावना भी बहुत कम हो जाता है इसमें।
4. Positional Trading -
पोजीशनल ट्रेडिंग को एक दीर्घकालीन ट्रेडिंग कहां जाता है जिसके अंदर हम लोग एक साल या उससे ज्यादा समय के लिए किसी भी शेयर को होल्ड करते हैं इसे हम लोग पोजीशनल ट्रेडिंग कहते हैं। पोजीशनल ट्रेडिंग के अंदर Risk होने का संभावना बहुत ज्यादा काम हो जाता है। नए लोगों को पोजीशनल ट्रेडिंग ही करना चाहिए क्योंकि उन्हें बहुत कुछ की जानकारी नहीं होती है।ट्रेडिंग करने के फायदे
ट्रेडिंग करने के नुकसान
नए लोगों को कभी भी ट्रेडिंग नहीं करना चाहिए इसमें आपका पैसा का नुकसान हो सकता। ट्रेडिंग में आपका एक भी गलती से आपका पूरा पैसा ढूंढ सकता है। इसीलिए नए लोगों को ट्रेडिंग से दूर रहना चाहिए। पहले आप अच्छे तरीके से ट्रेडिंग को सीखें उसके बाद ही आप ट्रेडिंग करने के बारे में सोच। ज्यादातर लोग बिना कुछ सीखे ही ट्रेडिंग करने लगते हैं और उनका इसीलिए लॉस होता है आपको ऐसा कभी भी नहीं करना चाहिए।
कैसे शुरुआत करें ट्रेडिंग
- सबसे पहले आपको ऑनलाइन माध्यम से किसी भी अच्छे ब्रोकर का चुनाव करना है।
- उस ब्रोकर के पास अपना डिमैट अकाउंट खोलना है।
- अपनी डिमैट अकाउंट को लॉगिन करें और KYC संपन्न करे।
ट्रेडिंग करते समय कौन-कौन सी गलती नहीं करनी चाहिए
आपको ट्रेडिंग करते समय किसी से बात की ध्यान रखनी चाहिए नीचे चर्चा की गई है आप ध्यान से पढ़े –- बिना किसी ज्ञान के आपको ट्रेडिंग से दूर रहना चाहिए पहले मार्केट की जानकारी पूरी तरीके से ले उसके बाद ही आप ट्रेडिंग करने के बारे में सोचें।
- आपको कभी भी किसी का नकल नहीं करना है आप अपने अनुसार ही ट्रेड ले। आप जितना Risk ले सकते हैं आप उतना ही रुपए का ट्रेड ले।
- उधर के पैसे लेकर कभी भी आपको ट्रेडिंग नहीं करना चाहिए ऐसा करने से आप बहुत बड़ा समस्या में गिर सकते हैं।
- जब भी आप ट्रेड ली जरूर स्टॉप लॉस लगाए।
- ट्रेड लेने से पहले आप अच्छे तरीके से एनालिसिस कर ले और अपने ट्रेडिंग रणनीति का उपयोग करके ही आप ट्रेड ले।
- हर समय ट्रेड ना ले जब आपको प्रॉपर सेटअप बने उसके बाद ही आप ट्रेड लेने के बारे में सोचें, बार-बार ट्रेड लेने से आप प्रॉफिट कमाई या ना कमाई आपका ब्रोकर जरूर प्रॉफिट काम आएगा।
- पहले आप अच्छे तरीके से ट्रेडिंग को सीखे और ट्रेडिंग करने के नियम के बारे में जाने और ट्रेडिंग करने के नियमों का पालन करें।
- आपको कभी भी किसी का नकल नहीं करना है आप अपने अनुसार ही ट्रेड ले। आप जितना Risk ले सकते हैं आप उतना ही रुपए का ट्रेड ले।
- उधर के पैसे लेकर कभी भी आपको ट्रेडिंग नहीं करना चाहिए ऐसा करने से आप बहुत बड़ा समस्या में गिर सकते हैं।
- जब भी आप ट्रेड ली जरूर स्टॉप लॉस लगाए।
- ट्रेड लेने से पहले आप अच्छे तरीके से एनालिसिस कर ले और अपने ट्रेडिंग रणनीति का उपयोग करके ही आप ट्रेड ले।
- हर समय ट्रेड ना ले जब आपको प्रॉपर सेटअप बने उसके बाद ही आप ट्रेड लेने के बारे में सोचें, बार-बार ट्रेड लेने से आप प्रॉफिट कमाई या ना कमाई आपका ब्रोकर जरूर प्रॉफिट काम आएगा।
- पहले आप अच्छे तरीके से ट्रेडिंग को सीखे और ट्रेडिंग करने के नियम के बारे में जाने और ट्रेडिंग करने के नियमों का पालन करें।
क्या ऑप्शन ट्रेडिंग करना सही है
यदि आपके पास ऐसा कुछ ट्रेडिंग स्ट्रेटजी है जिसके माध्यम से आप मार्केट में प्रॉफिट कमा सकते हैं तो आपको जरूर ऑप्शन ट्रेडिंग करनी चाहिए। लेकिन आप उतने ही पैसे से ऑप्शन ट्रेडिंग करें जितना पैसा आपका को जाने से किसी प्रकार का जीवन में समस्या ना हो। ऑप्शन ट्रेडिंग के अंदर आप जितना जल्दी प्रॉफिट कमा सकते हैं उतना ही जल्दी आप लॉस भी कर सकते हैं। सबसे पहले आप अच्छे तरीके से ऑप्शंस ट्रेडिंग सीखे उसके बाद ही ऑप्शन ट्रेडिंग करने के बारे में सोचें।READ MORE- How To Start SIP In SBI | YONO APP
READ MORE- Kya Market Me Paisa Lagana Sahi Hai
FAQ
Q.1 ट्रेडिंग करके कितना पैसा कमा सकते हैं?
Ans: महीने का लाख रुपया उससे भी ज्यादा कमा सकते हैं लेकिन वह आपके ऊपर निर्भर करता है आप कितना कमा पाएंगे। आपके अगर आपके स्ट्रेटजी सही है तो आप ट्रेंडिंग से लाखों रुपए कमा सकते हैं। ट्रेडिंग में एक ट्रेड ही आपका पूरा पैसा को दुगना भी कर सकता है और आधा भी कर सकता है। इसीलिए आप जब भी ट्रेड ले तो प्रॉपर एनालिसिस करने के बाद ही ट्रेड में नहीं तो आपका नुकसान हो सकता है।
Q.2 शुरुआती लोगों के लिए कौन सा ट्रेडिंग सबसे अच्छा?
Ans: शुरुआती या नए लोगों के लिए सबसे अच्छा स्विंग ट्रेडिंग होता है। जहां पर लॉस होने के संभावना ना बराबर हो जाता है, स्विंग ट्रेडिंग करने के लिए आपको मार्केट की उतनी गहरी जानकारी नहीं होने से भी आप कर सकते हैं। किसी भी अच्छे शेयर को सही समय में खरीद कर उसे होल्ड करना है खुद ही आपका प्रॉफिट होने लगेगा।
Q.3 क्या ट्रेडिंग एक अच्छा करियर है?
Ans: हां ट्रेडिंग एक अच्छा करियर है, बहुत से लोग ऐसे हैं जो लोग ट्रेडिंग करके अपना जीवन निर्वहन कर रहे हैं। ट्रेडिंग को कैरियर बनाने के लिए आपको मार्केट की गहरी जानकारी रहना चाहिए और टेक्निकल एनालिसिस अच्छे तरीके से आना चाहिए।
Q.4 ट्रेडिंग में सबसे पहले क्या सीखना चाहिए?
Ans: ट्रेडिंग में सफल होने के लिए सबसे पहले आपको टेक्निकल एनालिसिस सीखना पड़ेगा और ट्रेडिंग स्ट्रेटजी अच्छे तरीके से सीखना पड़ेगा। उसके बाद कैसे सेक्स मैनेजमेंट करना है, चार्ट का अध्ययन आदि आपको अच्छे तरीके से सीखना पड़ेगा।
Q.5 कितने रुपए से ट्रेडिंग शुरू करना चाहिए?
Ans: वैसे तो ट्रेडिंग शुरू करने के लिए कोई मिनिमम अमाउंट का सीमा नहीं है, लेकिन अगर आप अच्छे तरीके से ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो मिनिमम आपको 5000 से ₹10000 से ट्रेडिंग शुरू करना चाहिए।
निष्कर्ष
बहुत से लोगों का प्रश्न रहता है कि Kya Trading Karna Sahi Hai, आज के इस ब्लॉक में इस प्रश्न का जवाब आपको मिल जाएगा। क्यों हमें ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहिए, ट्रेडिंग के फायदे और नुकसान क्या-क्या है इसके बारे में भी आज के इस देश में हमने चर्चा की है। जरूर आपको आज के इस लेख को पढ़ के बहुत कुछ सीख पाएंगे।