Shooting Star Candlestick Pattern in Hindi– कैसे Trade ले मार्केट में।

Shooting Star Candlestick Pattern in Hindi:– शेयर मार्केट में ट्रेड करने के लिए टेक्निकल एनालिसिस की समझ होना जरूरी है टेक्निकल एनालिसिस करते समय कैंडलेस्टिक पेटर्न का ज्ञान होना जरूरी है, आज के इस लेख में Shooting Star Candlestick Pattern in Hindi के बारे में जानेंगे।

Candlestick Pattern के माध्यम से हम बाजार स्टॉक प्राइस के मोमेंटम को जान सकते हैं और प्रिंस किस तरह बचाएगा इसकी अंदाजा लगा सकते हैं इसीलिए जो भी निवेशक मार्केट में निवेश करने के लिए आते हैं उन्हें टेक्निकल एनालिसिस अच्छे से सीखना जरूरी है।


Shooting Star Candlestick Pattern in Hindi

    Shooting Star Candlestick Pattern in Hindi

    Shooting Star Candle सिंगल कैंडलेस्टिक पेटर्न में आता है, Shooting Star Candle एक बेयरिश कैंडलेस्टिक पेटर्न है इस कैंडल का निर्माण होने के बाद मार्केट में स्टॉक प्राइस नीचे आने की संभावना रहता है। इस कैंडल को देखने में ठीक हमर कैंडल की तरह ही होता है सिर्फ शूटिंग स्टार कैंडल उल्टा होता है इसका दूसरा नाम Inverted Hammer Candle भी कहा जाता है।

    इस कैंडल को देखने में उल्टा हथौड़े की तरह होता है इस Candle का बॉडी छोटा सा होता है और Upper शैडो लंबा होता है या लोअर शैडो का दुगना होता है और लोअर शैडो छोटा सा होता है या ना बराबर होता है।


    Shooting Star Candle क्या होता है ?

    स्टॉक प्राइस जब Uptrend बनाते हुए ऊपर जा रहा होता है उसके बाद स्टॉक अपने रेजिस्टेंस के पास या टॉप में शूटिंग स्टार कैंडल के निर्माण होते हैं फिर वहां से स्टॉक प्राइस डाउनट्रेंड या नीचे आने लगता है, इस कैंडल के निर्माण के बाद Uptrend Downtrend में बदल जाता है इसीलिए इसे बेयरिश कैंडलेस्टिक पेटर्न कहा जाता है।

    रेजिस्टेंस के पास स्टॉक में बहुत ज्यादा मात्रा में सीलिंग आता है जिस कारण से वहां पर शूटिंग स्टार कैंडल बनाने के बाद स्टॉक प्राइस नीचे होने लगता है फिर वह अपना सपोर्ट या Bullish कैंडल बनने का इंतजार करता है उसके बाद प्राइस गिरना बंद होता है। 


    Shooting Star Candle कैसे निर्माण होता है ?

    शूटिंग स्टार कैंडल बनने के लिए स्टॉक प्राइस में Uptrend होना जरूरी है जब स्टॉक प्राइस Uptrend में हायर हाई हायर लो बनाते हुए ऊपर जाता है। उस समय रेजिस्टेंस के पास या एक ऐसा लेवल आता है जहां पर सेलर्स स्टॉक में सीलिंग करना शुरू करते हैं।

    जिस दिन शूटिंग स्टार कैंडल निर्माण होता है उस दिन का मार्केट साइकोलॉजी होता है जब दिन के शुरू में स्टॉक प्राइस खुलता है तो वह बायर्स के Buying प्रेशर के कारण स्टॉक प्राइस ऊपर जाता है लेकिन रेजिस्टेंस लेवल के पास जाकर स्टॉक प्राइस रुक जाता है फिर वहां पर सेलर स्टॉक को बेचना शुरू करता है फिर वह ओपनिंग प्राइस के नीचे आकर रुक जाता है फिर बायर्स स्टॉक को खरीदना शुरू करते हैं लेकिन वह ओपनिंग प्राइस के नीचे ही क्लोजिंग करवा देते हैं, जिस कारण उसे दिन शूटिंग स्टार कैंडल का निर्माण होता है।


    Shooting Star Candlestick Pattern in Hindi


    Shooting Star Candle पहचान कैसे करें ?

    शूटिंग स्टार कैंडल का पहचान करने के लिए आपको सबसे पहले कैंडल के बॉडी को देखना है बॉडी छोटा सा होगा और बॉडी का डबल या दो गुना उसका Upper Shadow होगा। और शूटिंग स्टार कैंडल का लोअर शैडो बॉडी का आधा होगा या ना बराबर होगा इस Candel को देखने में हमर कैंडल की तरह ही होता है सिर्फ एक कैंडल हमर कैंडल का उल्टा होता है इसीलिए इस Candel का दूसरा नाम इनवर्टेड हमर कैंडल भी कहा जाता है।

    Shooting Star Candle कभी Red कलर का ही हो सकता है कभी Green कलर का हो सकता है लेकिन शूटिंग स्टार कैंडल केवल अब ट्रेंड के दौरान टॉक में बनने को मिलेगा अगर शूटिंग स्टार कैंडल डॉ ट्रेंड के को में बनता है तो वह किसी काम का नहीं है।


    Shooting Star Candle ट्रेड कैसे लें ?

    अब Trend के दौरान टॉप में जब शूटिंग स्टार कैंडल बनेगा उसके बाद आपको ट्रेड लेने के लिए आपको शूटिंग स्टार कैंडल के नीचे जब एक Red कैंडल क्लोजिंग होगा उसके बाद आपको ट्रेड में एंट्री लेना है और शूटिंग स्टार का है आपका स्टॉप लॉस रहेगा।

    शूटिंग स्टार कैंडल बनने के बाद हमें डाउन ट्रेड का सिग्नल मिल जाता है सिर्फ हमें कंफर्म होने का इंतजार करना है जब शूटिंग स्टार कैंडल के नीचे एक रेड कैंडल बन जाता है तो हमें डाउन ट्रेन का कंफर्मेशन मिल जाता है। कन्फर्मेशन हो जाने के बाद अगर हम ट्रेड लेते हैं तो ट्रेड में हमें नुकसान होने की संभावनाएं कम होता है क्योंकि हम कंफर्मेशन के बाद ट्रेड लिए हैं जिस कारण हमारा प्रॉफिट होने के चांस बढ़ जाता है। 


    Shooting Star Candlestick Pattern in Hindi


    Shooting Star Candle टारगेट कैसे सेट करें?

    Shooting Star Candle मैं ट्रेड लेने के बाद टारगेट सेट करना बहुत ही आसान होता है टारगेट सेट करने के कई तरीके होते हैं जैसे–

    A. पहला तरीका है मान लीजिए आप एक Bearish ट्रेड लिए हैं जिसमें आपका एंट्री प्राइस है ₹100 और आपका स्टॉपलॉस है ₹105, तो आपका स्टॉपलॉस ₹5 का है तो आपको टारगेट 1:2 का मतलब ₹10 का तो टारगेट रखना चाहिए तो आपका टारगेट होगा ₹90 वहां पर आकर आपको प्रॉफिट बुक कर लेना चाहिए। यदि आपको लगता है कि स्टॉक प्राइस और भी नीचे जा सकता है तो आप ₹90 में अपना ट्रेनिंग स्टॉप लॉस सेट कर ले उसके बाद जब स्टॉक प्राइस और भी नीचे जाने लगता है तो आप ट्रेनिंग स्टॉप लॉस को फॉलो कर सकते हैं जिससे आप ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट कर सकते हैं।

    B. दूसरा तरीका है स्टॉक प्राइस जब नीचे गिरने लगता है तो वह अपने सपोर्ट के पास आकर रुक जाता है तो आपका नेक्स्ट सपोर्ट ही आपका टारगेट की तरह काम करेगा।


    Shooting Star Candle Stoploss कैसे लगाएं ?

    शूटिंग स्टार कैंडल की कन्फर्मेशन के बाद जब आप ट्रेड लेते हैं उसके बाद आपको स्टॉपलॉस लगाने जरूरी होता है क्योंकि बिना स्टॉपलॉस लगाएं अगर आप ट्रेड लेते हो तो आपका नुकसान बढ़ सकता है। स्टॉपलॉस लगाने के लिए आपको शूटिंग स्टार कैंडल का हाई को अपना स्टॉपलॉस लगाना है और शूटिंग स्टार कैंडल के Low के नीचे जब एक Red कैंडल क्लोजिंग होगा उसके बाद आपको ट्रेड में एंट्री लेना है। 

    बहुत से लोग बिना स्टॉपलॉस लगा ही वह लोग ट्रेड करने लगते हैं जिस कारण उनका बहुत बड़ा नुकसान का सामना करना पड़ता है इसीलिए हम कहते हैं जब भी आप किसी भी ट्रेड में एंट्री लेने आपको स्टॉप लॉस लगाना बहुत ही जरूरी होता है। Stock Market मैं एक कहावत है "आप प्रॉफिट कमाई या ना कमाई आपका नुकसान नहीं होना चाहिए" नुकसान कम से कम होने से ऑटोमेटेकली प्रॉफिट बनना शुरू हो जाएगा।


    Shooting Star Candlestick Pattern in Hindi


    Shooting Star Candle ट्रेड लेते समय किन-किन बातों के ऊपर ध्यान देना चाहिए ?

    Shooting Star Candle मैं आपको ट्रेड लेते समय कुछ बातों के ऊपर ध्यान देना जरूरी होता है–

    1. स्टॉक Uptrend में चल रहा है या नहीं वह सबसे पहले देखना है। 

    2. Shooting Star Candle Uptrend के दौरान Top पर बनेगा। 

    3. शूटिंग स्टार कैंडल का बॉडी छोटा सा होगा और Upper Shadow और लंबी होगी और Lower Shadow छोटा सा या ना बराबर होगा। 

    4. ट्रेड लेते समय शूटिंग स्टार कैंडल के नीचे एक Red कैंडल क्लोजिंग होगा उसके बाद आपको ट्रेन में एंट्री लेना है। 

    5. शूटिंग स्टार कैंडल के कंफर्मेशन के बाद जब आप ट्रेड लेते हैं तो ट्रेड लेने के बाद आपको स्टॉप लॉस जरूर लगाना चाहिए। 

    6. Shooting Star Candle Red कलर का भी हो सकता है या Green कलर का भी हो सकता है।

    7. शूटिंग स्टार कैंडल में कंफर्मेशन के बाद ही आपको ट्रेड लेना है नहीं तो आपका नुकसान हो सकता है। 


    शूटिंग स्टार का मतलब क्या होता है ?

    शूटिंग स्टार कैंडल का मतलब होता है यह एक वेरियस कैंडल होता है क्योंकि शूटिंग स्टार कैंडल क्रिएट होने के बाद Uptrend Downtrend में बदल जाता है। शूटिंग स्टार कैंडल का बॉडी छोटा सा होता है और Upper Shadow बॉडी का दुगना होता है और Lower Shadow छोटा सा या ना बराबर होता है। 

    Uptrend के दौरान जब स्टॉक प्राइस अच्छा खासा ऊपर चला जाता है उसके बाद रेजिस्टेंस या वैसे एरिया में जाकर प्रिंस रुक जाता है और वहां पर Seller स्टॉक को बेचना शुरू करते हैं वहां पर टॉप में शूटिंग स्टार कैंडल का निर्माण होता है और वहां से स्टॉक प्राइस नीचे आने लगता है अपना सपोर्ट के पास। Support पर स्टॉक थोड़ा टाइम Sideways होता है उसके बाद स्टॉक ऊपर की तरफ ब्रेक आउट करता है या नीचे की तरफ ब्रेकडाउन करता है।



    Shooting Star Candlestick Pattern in Hindi

    इंट्राडे के लिए कौन सा कैंडलेस्टिक पेटर्न सबसे विश्वसनीय है ?

    इंट्राडे ट्रेडिंग में अगर आपको सक्सेस पाना है तो सबसे पहले आपको अच्छे से टेक्निकल एनालिसिस को सिखाना पड़ेगा। टेक्निकल एनालिसिस में कैंडलेस्टिक पेटर्न,सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस, इंडिकेटर का उपयोग आदि को आपको अच्छे से सीखने पड़ेगा तभी आप इंट्राडे ट्रेडिंग में सफल हो सकते हैं। 

    इंट्राडे ट्रेडिंग में सबसे ज्यादा कैंडलेस्टिक पेटर्न को माना जाता है क्योंकि कैंडलेस्टिक पेटर्न के माध्यम से मार्केट की दिशा को अच्छे से समझा जा सकता है। कैंडलेस्टिक पेटर्न में हम Buyers और Seller के बीच खरीदारी और बिकवाली को अच्छे से समझ सकते हैं और कब स्टॉक में Bullish Trend बन रहा है कब स्टॉप में Beraish Trend बन रहा है वह सब अच्छे से समझ सकते हैं और ट्रेड लेते समय हमें क्लियर पता होता है की मार्केट किस दिशा में जाएगा। 


    FAQ


    Q.1 Doji Candlestick कितने प्रकार के होते हैं?

    Ans:– Doji कैंडलेस्टिक पेटर्न मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं– Gravestone Doji, Long Legged Doji, Dragonfly Doji और भी Doji कैंडल होते हैं जैसे Hammer Doji, Star Doji, Bearish Doji Star, Bullish Doji Star।


    Q.2 Trading View में कैंडलेस्टिक चार्ट कैसे देखें?

    Ans:– Trading View में लॉगिन कर लेने के बाद आपको सच में जाकर किसी भी स्टॉक का नाम सर्च करना है उसके बाद उसके साइड में एक चार्ट नाम का ऑप्शन आएगा उसे पर क्लिक करने के बाद आपको स्टॉक का चार्ट दिखाई देने लगेगा।


    Q.3 शेयर मार्केट में Doji पैटर्न क्या है?

    Ans:– शेयर मार्केट में Doji पैटर्न का मतलब होता है इन डिसाइडेबल कैंडल मतलब इस Candel के द्वारा आप मार्केट में सिदेवेज को समझ सकते हैं इस कैंडल में बायर्स और सेलर दोनों ही पावरफुल होते हैं।


    Q.4 शूटिंग स्टार क्या दर्शाता है?

    Ans:– शूटिंग स्टार कैंडल के माध्यम स्टॉक के चार्ट में Bearish Trend को बताता है। शूटिंग स्टार कैंडल निर्माण होने के बाद अप ट्रेड डाउन ट्रेंड में बदल जाता है और स्टॉक प्राइस नीचे आने लगता है।


    Q.5 हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न क्या है ?

    Ans:– हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न एक Bullish कैंडलेस्टिक पेटर्न है हैमर कैंडलेस्टिक पेटर्न बायर्स पावरफुल होते हैं इस कैंडल के बनने के बाद Downtrend Uptrend मैं बदल जाता है।



    निष्कर्ष 

    Shooting Star Candlestick Pattern एक सिंगल कैंडलेस्टिक पेटर्न होता है जो चलता हुआ Uptrend को Downtrend में बादल देता है, शूटिंग स्टार कैंडल क्रिएट हो जाने के बाद Next रेड कैंडल या कंफर्मेशन के बाद ही आप ट्रेंड ले और ट्रेड लेने के बाद स्टॉप लॉस जरूर लगाए।


    आज हमने जाना

    • नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने सीखा Shooting Star Candlestick Pattern in Hindi, शूटिंग स्टार कैंडलेस्टिक पेटर्न क्या होता है, कैसे निर्माण होता है, शूटिंग स्टार कैंडल का पहचान कैसे करें, शूटिंग स्टार कैंडल में ट्रेड कैसे लें, ट्रेड लेते समय किन-किन बातों के ऊपर ध्यान देना जरूरी है और भी महत्वपूर्ण प्रश्नों जानकारी देने की कोशिश कि हे।

    • आशा करता हूं हमारा दिए गए जानकारी से आप बहुत कुछ सीख पाए हैं, हमारा द्वारा दिए गए इस जानकारी को पढ़ने के लिए, और अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

    • यदि आपके पास Shooting Star Candlestick Pattern in Hindi (शूटिंग स्टार कैंडलेस्टिक पेटर्न इन हिंदी) इस से सम्बंधित किसी भी प्रकार का सवाल हो या सुझाव देना हे तो कृपया आप हमें कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करें।

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.