दोस्तों चलिए जानते हैं Intraday Trading Kaise Sikhe, इंट्राडे ट्रेडिंग सीखने के लिए पहले इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है,कैसे काम करता है यह जानना पड़ेगा। इंट्राडे ट्रेडिंग में आप जितना जल्द मुनाफा कमा सकते हैं उतनी ही जल्द आप नुकसान भी कर सकते हैं, इसीलिए इंट्राडे ट्रेडिंग सोच समझकर करना चाहिए।
![]() |
इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे सीखे |
Intraday Trading कैसे सीखें
ऑनलाइन ट्रेडिंग कैसे सीखें
इंट्राडे ट्रेडिंग सीखने के लिए आप ऑनलाइन माध्यम की मदद ले सकते हैं जैसे यूट्यूब चैनल,ब्लॉग वेबसाईट,मोबाइल एप,ऑनलाइन कोर्स आदि माध्यम से आप इंट्राडे ट्रेडिंग सीख सकते हैं।A. ऑनलाइन कोर्स
इंट्राडे ट्रेडिंग सीखने के लिए ऑनलाइन में बहुत सारे कोर्स मिल जाते हैं जहां से आप इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है,कैसे काम करता है यह सब जानकारी ले सकते हैं। अपने बजट के अनुसार इन कोर्स को चुन सकते हैं। इस कोर्स को Buy करने का बहुत ही अच्छा जरिया यूट्यूब हो सकता है आप जिस भी चैनल को फॉलो करते हैं वहां के दिए गए कोर्स को पहले Verify करें उसके बाद ही Buy कर सकते हैं।B.यूट्यूब मध्यम से
आज की यह डिजिटल दुनिया में यूट्यूब सीखने का एक बहुत ही अच्छा जड़िया है यहां से आप कुछ भी सीख सकते हैं। यूट्यूब से आप बहुत अच्छे तरीके से इंट्राडे ट्रेडिंग सीख सकते हैं। क्योंकि यूट्यूब में वीडियो के माध्यम से जानकारी दी जाती है जो समझने में बहुत अच्छा होता है। आप यूट्यूब में जाकर इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे सीखे सर्च करें और बहुत सारे रिजल्ट प्राप्त होंगे उसमें से आपको जिस भी वीडियो को देखकर अच्छा लगे उसे चैनल को फॉलो करें और इंट्राडे ट्रेडिंग सीख सकते हैं। कुछ अच्छे यूट्यूब चैनल के लिंक नीचे दिए गए हैं जहां से आप इंट्राडे ट्रेडिंग सीख सकते हैं।Link-
1.https://youtu.be/GxhCKRA2Fn8?si=SshgMoMKtZ1kz94f
C. ब्लॉग वेबसाईट
जैसे यूट्यूब में वीडियो के माध्यम में जानकारी दी जाती है वैसे ही वेबसाइट में आपको Text के फॉर्म में जानकारी दी जाती है। अगर आप गूगल में सर्च करें इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे सीखे उसके बाद बहुत सारे रिजल्ट आएंगे जहां पर आप एक एक को पढ़के बहुत अच्छे तरीके से फ्री में इंट्राडे ट्रेडिंग सीख सकते हैं। कुछ महत्वपूर्ण वेबसाइट की लिंक नीचे दिया गया है वहां पर आप फॉलो कर सकते हैं और ट्रेडिंग सीख सकते हैं।Link-
1.https://www.angelone.in/knowledge-center/intraday-trading/tips-strategies-hindi
2.https://groww.in/blog/guide-to-intraday-trading-for-beginners
3.https://aliceblueonline.com/hindi/intraday-trading-in-hindi/
4.https://www.bajajfinserv.in/intraday-trading
D. लाइव वेबिनार या प्रोग्राम्स
आजकल फ्री में ही बहुत सारे ऑनलाइन वेबीनार और मेंटरशिप प्रोग्राम मिल जाते हैं जहां से आप बहुत अच्छे तरीके से इंट्राडे ट्रेडिंग के बारे में जान और सीख सकते हैं वह भी घर बैठे फ्री में। इन वेबीनार को बहुत अच्छे-अच्छे सक्सेसफुलऔर प्रोफेशनल ट्रेड लेते हैं और उनके पास इंट्राडे ट्रेडिंग के बारे में बहुत से ज्ञान होते हैं,आप वहां से अच्छे तरीके से जान ,उनके पास मेंटरशिप ले सकते हैं।E. ऑनलाइन ट्रेडर कम्यूनिटी
Facebook,Telegram WhatsApp Instagram Twitter यहां पर आजकल बहुत से ट्रेड ट्रेडर्स कम्युनिटी ग्रुप पाए जाते हैं। वह लोग ग्रुप में ट्रेडिंग के बारे में बात करते हैं वहां से आप इंट्राडे ट्रेडिंग के बारे में बहुत से अंदरुनी बातें जान सकते है। और आपके मन की प्रश्नों को भी आप वहां से पूछ सकते हैं ट्रेडिंग में कोई भी किसी प्रकार का समस्या होता है तो वहां से आपको हेल्प मिल सकता है।ऑफलाइन ट्रेडिंग कैसे सीखें
कुछ लोगों को ऑनलाइन ट्रेनिंग सीखने में सुविधा का सामना करना पड़ता है उनके लिए ऑफलाइन ट्रेडिंग सिखाना बहुत आसान हो जाता है। ऑफलाइन माध्यम से भी आप इंट्राडे ट्रेडिंग सीख सकते हैं तो चलिए जानते हैं इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे सीखे|A.ट्रेडिंग संबंधित पुस्तकें
ऑफलाइन माध्यम से ट्रेडिंग सीखने का एक बहुत अच्छा जरिया किताब है। आप किताबों के माध्यम से बहुत अच्छे तरीके से ट्रेडिंग जान और सीख सकते हैं। बहुत से अनुभवी ट्रेडर्स अपनी अनुभव को किताबों में लिखते हैं जहां से हम लोग ट्रेडिंग के बारे में बहुत कुछ जान सकते हैं कुछ अच्छे ट्रेडिंग किताब के नाम नीचे दिए गए हैं जहां से आप जान और सीख सकते हैं-Books | Writer |
---|---|
फ्यूचर और ऑप्शंस की पहचान | अंकित गाला और जितेंद्र गाला |
ऑप्शन स्ट्रेटेजी की | अंकित गाला और जितेंद्र गाला |
टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलस्टिक की पहचान | रवि पटेल |
B. ऑफलाइन कोर्स
ऑनलाइन माध्यम से इंट्राडे ट्रेडिंग सीखने में अगर आपको कोई समस्या है तो आप ऑफलाइन माध्यम से भी इंट्राडे ट्रेडिंग सीख सकते हैं वह भी सक्सेसफुल और प्रोफेशनल ट्रेवर्स के कोर्स को Join करके। ऑफलाइन कोर्स को ज्वाइन करने से पहले आपको उसे व्यक्ति के बारे में अच्छे से जानकारी लेनी चाहिए कि वह जेनुइन है या फेक कोर्स बनता है।C. ऑफलाइन मेंटरशिप
ऑफलाइन मेंटरशिप के माध्यम से भी आप ट्रेंडिंग सीख सकते हैं उसके लिए आपको अपने आसपास के जो ट्रेडिंग करते हैं उसके पास से मेंटरशिप लेना होगा की कैसे ट्रेडिंग काम करता है। ऐसे व्यक्ति के पास से आपको मेंटरशिप लेना चाहिए जो मिनिमम दो या तीन साल से ट्रेडिंग के साथ युक्त है, उसके पास से ही आप ट्रेडिंग के मेंटरशिप ले सकते हैं नए व्यक्ति से मेंटरशिप ना ले।D. ऑफलाइन वेबिनर
ऑफलाइन वेबीनार के माध्यम से बहुत अच्छे तरीके से आप ट्रेंडिंग सीख सकते हैं, जो व्यक्ति पुराने हैं बहुत दिन से शेयर बाजार में काम करते हैं उनके पास से ही आप वेबीनार कर सकते हैं आलतू फालतू लोगों के पास से वेबीनार नहीं करना है नहीं तो आपका पैसा बर्बाद हो जाएगा।टेक्निकल एनालिसिस सीखे
Read more-Kya Mutual Fund Me Paisa Doob Sakta Ha
A. Support and Resistance
सपोर्ट क्या है रेजिस्टेंस क्या है यह आपको जानना पड़ेगा उसके बाद ही आप इंट्राडे ट्रेडिंग में हाथ लगाए, ऐसा नहीं करने पर आपको लॉस हो सकता है।![]() |
इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे सीखे |
B.Demand and Supply Zone
C.Trandline
ट्रेंड लाइन के अंदर अपेरेंट डाउन ट्रेड होता है यह ट्रेंड लाइन कैसे काम करता है यह सब आपको सिखाना पड़ेगा उसके बाद ही आप अच्छे तरीके से इंट्राडे ट्रेडिंग कर सकते हैं।D.Candlestick Pattern
ट्रेडिंग के अंदर बहुत से कैंडलेस्टिक पेटर्न होते हैं वह सब कैसे काम करता है यह सब आपको जानना पड़ेगा उसके बाद ही आप एक सक्सेसफुल ट्रेंड बन सकते हैं।E.Chart Pattern
बहुत प्रकार का चार्ट पेटर्न होता है कौन सा चार्ट पेटर्न कैसे काम करता है यह सब आपको जानना पड़ेगा सीखना पड़ेगा उसके बाद ही आप इंट्राडे ट्रेडिंग करने के बारे में सोचें।ट्रेडिंग के नियम (Low of Trading)
इंट्राडे ट्रेडिंग करने की कुछ नियम होते हैं वह नियम सब आपको पालन करना पड़ेगा उसके बाद ही आप एक सक्सेसफुल और प्रोफेशनल ऑप्शन ट्रेडिंग बन सकते हैं। ऐसा अगर इंट्राडे ट्रेडिंग के नियम नहीं पालन करेंगे तो कभी भी आप प्रॉफिटेबल ट्रेड नहीं बन पाएंगे वह 90% लोग में ही रह जाएंगे जो सिर्फ लॉस करने आते हैं। इंचार्ज ट्रेडिंग के कुछ महत्वपूर्ण नियम नीचे दिए गए हैं उसे नियमों को पालन करें-A.Don't Trade With Lone
लोन के पैसे या उधर के पैसे से आप कभी भी किसी प्रकार का ट्रेडिंग ना करें नहीं तो आप बहुत बड़ा समस्या खड़ा हो सकता है।B.All Capital Don't Use
कभी भी आपको ट्रेडिंग के अंदर पूरा कैपिटल को Use नहीं कहना चाहिए जितना पैसा आप कोने पर किसी प्रकार का टेंशन नहीं होगा उतना ही पैसा आप ट्रेडिंग के अंदर Use करें बाकी पैसा आप Investing के अंदर Use करें।C.Over Trading
ट्रेडिंग में सक्सेसफुल होना है तो आपको कभी भी ओवर ट्रेडिंग नहीं करना है, लॉस को Recover करने के लिए बहुत से लोग ओवर ट्रेडिंग करने लगते हैं जो लॉस में जाने का बहुत बड़ा कारण हो जाता है।D.Risk Management
आप एक ट्रेड में कितने रुपए का रिस्क ले सकते हैं इसे Fixed करना पड़ेगा, उससे ज्यादा लॉस होने लगा तो आप पोजीशन से Exit लेना पड़ेगा,ऐसा करने से आप एक प्रॉफिटेबल ट्रेंड बन पाएंगे।E. Record Maintain
ट्रेडिंग में सक्सेसफुल होने के लिए आपको रिकॉर्ड मेंटेन करना अति आवश्यक है,किस ट्रेड में किस कारण लॉस हुआ है,किस ट्रेड में किस कारण प्रॉफिट हुआ है यह सब का एक रिकॉर्ड बनाना पड़ेगा जिससे एक गलती दोबारा ना हो।इंट्राडे ट्रेडिंग क्या है?
एक दिन के अंदर शेयर को खरीद बैच देने को ही इंट्राडे ट्रेडिंग कहा जाता है। इंट्राडे ट्रेडिंग के अंदर आप कम पैसे लगाकर बहुत ज्यादा शेयर खरीद सकते हैं क्योंकि इंट्राडे में हमें ब्रोकर के द्वारा मार्जिन दिए जाते हैं। जिस मार्जिन का उपयोग करके हम लोग कम पैसे में ज्यादा शेयर खरीद सकते हैं।Example- जैसे हमारे डिमैट अकाउंट में₹100 है और ब्रोकर के द्वारा 5x मार्जिन दिए जाते हैं उसे द्वारा हम लोग ₹500 का शेयर खरीद सकते हैं।
इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए बेस्ट इंडिकेटर?
इंट्राडे ट्रेडिंग के अंदर बेस्ट इंडिकेटर है RSI,MACD,ADX, Moveing Average,Volume। यह सब इंडिकेटर का प्रयोग करने से आप एक प्रॉफिटेबल ट्रेंड बन सकते हैं।इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए बेस्ट टाइम फ्रेम?
इंट्राडे ट्रेडिंग के अंदर बेस्ट टाइम फ्रेम है 5 मिनट 15 मिनट 1 Hour। किस-किस टाइम फ्रेम को कैसे काम करना है यह सब आपको गहराई से जानना पड़ेगा।इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए बेस्ट स्टॉक?
इंट्राडे ट्रेडिंग करने के बेस्ट स्टॉक आप निफ्टी 50 के अंदर से ढूंढ सकते हैं या लार्ज कैप शेयर को सिलेक्ट कर सकते हैं। वहां पर लॉस होने का संभावना बहुत कम हो जाता है क्योंकि निफ्टी 50 के शेयर अंदर वोलेटाइल या उतार-चढ़ाव बहुत कम होता है।क्या मैं ₹500 में इंट्राडे ट्रेडिंग शुरू कर सकता हूं?
हां जरूर आप ₹500 में इंट्राडे ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं। इंटरनेट ट्रेडिंग शुरू करने के लिए कोई मिनिमम इन्वेस्टमेंट का क्राइटेरिया नहीं है आप कितने भी पैसे से इंट्राडे ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं।FAQ
Q.1 ट्रेंडिंग शुरुआत कैसे करें?
Ans: ट्रेडिंग शुरुआत करने के लिए पहले आपको एक अच्छे ब्रोकिंग फंड के पास डिमैट अकाउंट खोलना पड़ेगा उसके बाद ही आप ट्रेडिंग के शुरुआत कर सकते।
Q.2 शुरुआती लोगों के लिए कौन सा ट्रेडिंग सबसे अच्छा है?
Ans: अगर आप ट्रेडिंग के अंदर नहीं है तो आपको सबसे पहले स्विंग ट्रेडिंग से स्टार्ट करना चाहिए, वहां पर रिस्क होने की संभावना है बहुत कम जाता है।
Q.3 ट्रेडिंग सीखने के लिए सबसे पहले क्या सीखे?
Ans: ट्रेडिंग सीखने के लिए सबसे पहले आपको टेक्निकल एनालिसिस,कैंडलेस्टिक पेटर्न,चार्ट पेटर्न आदि सीखना पड़ेगा।
Q.4 इंट्राडे में 5x क्या होता है?
Ans: 5x का मतलब होता है 5x लेवरेज या मार्जिन पाएंगे, इसका मतलब होता है आप ₹100 में₹500 का शेयर खरीद सकते हैं। लेकिन आपको उसी दिन उसे शेयर को बचना होगा लॉस हो या प्रॉफिट।
Q.5 इंट्राडे ट्रेडिंग पैसा कब आता है?
Ans: इंट्राडे ट्रेडिंग के शेयर बेचने से 80% पैसा साथ ही साथ चला आता है और 20% पैसा रात 12:00 के बाद डिमैट अकाउंट में क्रेडिट होता है।
Q.6 इंट्राडे शेयर कब बचना चाहिए?
Ans: इंट्राडे ट्रेडिंग के अंदर आप जितना स्टॉप लॉस पड़े थे उसे 2X या 3X जब भी प्रॉफिट होने लगेगा तभी आपको इंट्राडे के अंदर शेयर बेचना चाहिए मतलब आपका लॉस अगर ₹10 का होता तो जब तक 20 या ₹30 प्रॉफिट होने लगे उसके बाद ही आपको शेयर बेचना चाहिए।