Kya Market Me Paisa Lagana Sahi Hai? हा जरूर हमे शेयर मार्केट में निवेश करना चाहिए क्योंकि महंगाई बहुत बढ़ गया हे, लेकिन हमारा इनकम नहीं बड़ा है।
![]() |
हमें साइड इनकम के लिए जरूर शेयर मार्केट में निवेश करना चाहिए। शेयर मार्केट मे हम लोग कुछ समय देकर बहुत अच्छा Wealth Create कर सकते हैं। मार्केट में निवेश करने से सिर्फ हमें प्रॉफिट नहीं मिलता है बल्कि हमे फाइनेंशियल मार्केट का ज्ञान अच्छे तरीके सीख सकते हैं।
Kya Market Me Paisa Lagana Sahi Hai
बैंक से ज्यादा रिटर्न
म्युचुअल फंड से ज्यादा रिटर्न
सही समय पर निवेश
![]() |
क्या शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही है |
समय का लाभ उठाना
पार्ट टाइम जॉब
रोजाना इनकम
शेयर मार्केट में निवेश करके हर रोज लाखों ट्रेडर्स पैसा कमा रहे हैं, इसके लिए आपको मार्केट को पहले समझना होगा उसके बाद ही आप हर रोज कमाई कर पाएंगे। कुछ ट्रेडर्स तो इंट्राडे या ऑप्शन ट्रेडिंग करके ही बहुत कम समय में ज्यादा रिटर्न कमा रहा है उसके लिए आपको मार्केट में समय देना पड़ेगा तभी आप एक सक्सेसफुल ट्रेंड बन पाएंगे और हर रोज इनकम कर पाएंगे।![]() |
क्या शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही है |
क्यों हमें शेयर मार्केट में निवेश करना चाहिए?
जरूर हमें शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहिए कारण बढ़ती महंगाई के दौड़ में पार्ट टाइम जॉब या साइड इनकम के लिए हमें शेयर मार्केट में अपने निवेश करना चाहिए। शेयर मार्केट से हम लोग कुछ समय देकर महीने में 5-10 हजार से या उससे भी ज्यादा इनकम सकते हैं।शेयर बाजार में कैसे निवेश करें?
शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले हमें एक अच्छे ट्रस्टेड ब्रोकर के पास अपना डिमैट अकाउंट खोलना पड़ेगा उसके बाद ही हम लोग शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं। निवेश करने से पहले आपको शेयर मार्केट रिलेटेड जानकारी देनी पड़ेगी कैसे शेयर मार्केट काम करता है कैसे Buy, Sell होता है और अच्छे कंपनी में निवेश करना पड़ेगा तभी आप पैसा कमा सकते हैं।क्या शेयर मार्केट जुआ है?
नहीं स्टॉक मार्केट एक जुआ नहीं है। लोक स्टॉक मार्केट को एक जुआ के तरह से लेते हैं, वह ये सोच के आते हैं कि आज पैसा लगाऊंगा और एक दिन में ही पैसा डबल हो जाएगा। जिसके लिए वह लोग पेनी स्टॉक या ऑप्शंस Buying करने लगते हैं बिना किसी प्रकार का ट्रेडिंग नियम पालन करके। उसके बाद उनके सारा पैसा जब लॉस हो जाता है तब वह लोग स्टॉक मार्केट को एक जुआ कहते हैं।हम शेयर मार्केट में पैसा कमा सकते हैं?
जरूर हम लोग जरूर आप शेयर मार्केट से पैसा कमा सकते हैं उसके लिए आपको पहले शेयर मार्केट को सिखाना पड़ेगा शेयर मार्केट के नियमों का पालन करना पड़ेगा सही तरीके से स्टॉक सिलेक्शन करना पड़ेगा उसके बाद ही आप शेयर मार्केट से पैसा कमा सकते हैं।शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाए?
शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए आपको पहले एक डिमैट अकाउंट की जरूरत होगी जो आप एक ट्रस्टेड ब्रोकर के पास से खुल सकते हैं उसके बाद आप डिमैट अकाउंट में पैसा Add कर लेंगे और अच्छी शेयर में निवेश कर सकते हैं।शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं और कैसे कमाए?
शेयर मार्केट में पैसे कमाने के लिए पहले आपको अच्छे शेयर को अच्छे दाम में खरीदना होगा और होल्ड करना पड़ेगा उसके बाद ही आप शेयर मार्केट से पैसा कमा सकते हैं।FAQ
Q1.शेयर मार्केट की शुरुआत कैसे करें?
Ans:- शेयर मार्केट की शुरुआत करने के लिए आपको एक डीमैट अकाउंट की जरूरत होगी आप एक ट्रस्टेड को करके पास से डिमैट अकाउंट खोलने के बाद अपने स्टॉक मार्केट की यात्रा शुरू कर सकते हैं।
Q2. सही स्टॉक को कैसे चुने?
Ans:- स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले आपको सही स्टॉक को चुने का स्किल आना चाहिए पहले आपको नए-नए ट्रेडर्स को पहले निफ्टी 50 के स्टॉक के अंदर ही ट्रेड करना चाहिए।
Q3. शेयर मार्केट में कितने पैसे से शुरुआत करनी चाहिए?
Ans:- शेयर मार्केट से शुरू करने के लिए कोई मिनिमम कैपिटल का लिमिट नहीं है आप कितनी भी कैपिटल से शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं। आप ₹100 में भी शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं।
Q4. अच्छे शेयर को कैसे पहचाने?
Ans:- अच्छे शेयर को पहचाने के लिए पहले आपको उसे कंपनी का फाइनेंशियल एनालाइज करना पड़ेगा जैसा की कंपनी का साल दर साल Seles इंक्रीज होना चाहिए,प्रॉफिट साल दर साल इंक्रीज होना चाहिए,प्रमोटर होल्डिंग शानदार साल दर साल कामना नहीं चाहिए, कंपनी के ऊपर काम डेट होना चाहिए आदि तरीके से आप अच्छे शेरों को चुन सकते हैं।
Q5. एक बार में कितने शेयर खरीद सकते हैं?
Ans:- आप एक बार में कितने भी शेयर खरीद सकते हैं वह आपके ऊपर निर्भर करता है ऐसा कोई मिनिमम क्राइटेरिया नहीं। वह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप एक बार में कितना शेयर खरीद सकते हैं।
Q6. स्टॉक खरीदने से पहले क्या विचार करें?
Ans:- किसी भी स्टॉक सही लेवल पर आपको को खरीदना चाहिए और उसका वैल्यूएशन चेक कर लेना चाहिए।
निष्कर्ष (Conclusion)
Kya Market Me Paisa Lagana Sahi Hai, जरूर हमें शेयर मार्केट में निवेश करना चाहिए क्योंकि बढ़ती महंगाई के साथ-साथ हमें एक साइड इनकम का जरूरत पड़ता है, शेयर मार्केट हमारा इस जरूरत को पूरा कर सकता है। निवेश करने से हमारा फाइनेंशियल लर्निंग और फाइनेंशियल स्टेबिलिटी बना रहता है। शेयर मार्केट से अगर आपको इनकम करना है तो आपको पहले शेयर मार्केट को जानना ओर सिखाना पड़ेगा उसके बाद शेयर मार्केट के नियमों को पालन करना पड़ेगा। उसके बाद ही आप एक सक्सेसफुल ट्रेंड बन पाएंगे और प्रॉफिट कमा सकते हैं अगर ऐसा नहीं करते हैं तो आप भी वही 90% लोगों की तरह हो जाएंगे जो स्टॉक मार्केट में सिर्फ लॉस करने के लिए आते हैं।Read More:– Share Market Chart Kaise Samjhe
Read More:– Share Kab Kharidna Chahie
Read More:– Nifty 50 Mein Paisa Kaise