आपको शेयर बाजार से पैसा कमाने के लिए पहले शेयर बाजार का ज्ञान लेना पड़ेगा, चलिए जानते हैं Option Trading Kaise Sikhe और ट्रेडिंग से कैसे पैसा कमाए |
![]() |
ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखे |
ज्यादातर लोग यह मानते हैं कि कोई भी शेयर बाजार से पैसा कमा सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं होता है उसके लिए आपको सिखाना पड़ेगा।"ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखे" आपका भी यही सवाल है तो आप सही जगह आए हैं। ऑप्शन ट्रेडिंग सीखने के लिए पहले आपको ऑप्शंस क्या है,कैसे काम करता है यह जानना पड़ेगा।
ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखे
किसी भी विषय का ज्ञान प्राप्त करने की कई तरीके या मध्यम होते हैं जैसे की फोटो,वीडियो,ऑडियो,टेक्स्ट,ब्रॉडकास्ट आदि आप किस माध्यम का प्रयोग करते हैं यह आपके ऊपर निर्भर करता है| आप फ्री में भी ऑप्शन ट्रेडिंग सीख सकते हैं और पेड़ माध्यम में भी आप ऑप्शन ट्रेडिंग सीख सकते हैं चलिए जानते हैं ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखे detail में।(Share Market Kaise Sikhe)
ट्रेडिंग से सम्बंधित बुक
जब आप किसी नई चीज का सीखने का प्रयास करते हैं तो आपको पहले किताबों का सहारा लेना पड़ता है,क्योंकि हम लोग छोटे से ही किताब पढ़ के ही बड़े हुए हैं।![]() |
ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखे |
ऑप्शन ट्रेडिंग सीखने के लिए हजारों किताब मिलेंगे लेकिन उनमें से सभी किताब ऑप्शन ट्रेडिंग के सही ज्ञान नहीं देते हैं।ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखे इसके लिए नीचे कुछ अच्छे किताब के नाम दिए गए हैं आप इस किताबों से ऑप्शन ट्रेडिंग सीख सकते हैं।(Share Market Chart Kaise Samjhe
0
BOOKS NAME | WRITER |
---|---|
फ्यूचर और ऑप्शंस की पहचान | अंकित गाला और जितेंद्र गाला |
ऑप्शन स्ट्रेटेजी की | अंकित गाला और जितेंद्र गाला |
टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलस्टिक की पहचान | रवि पटेल |
ऑप्शन ट्रेडिंग से संबंधित वेबसाइटें
ऑनलाइन माध्यम से आप ऑप्शन ट्रेडिंग सीख सकते हैं इसके लिए आपको गूगल में ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखे यह सर्च करना पड़ेगा उसके बाद बहुत सारे ऑप्शन ट्रेडिंग रिलेटेड वेबसाइट आएंगे उनमें से आपके ब्लॉग पढ़ना पड़ेगा।जैसी ऑप्शंस ग्रीक क्या है, ऑप्शंस ट्रेडिंग के स्ट्रेटजी, ऑप्शन ट्रेडिंग में मार्जिन कैसे लिए जाते हैं आदि आप फ्री में ही अच्छे ऑप्शन ट्रेंड बन सकते हैं।
Read More:– Share Kab Kharidna Chahie
Read More:– Share Kab Kharidna Chahie
ट्रेडिंग यू ट्यूब चैनल
कुछ लोगों को पढ़ना अच्छा नहीं लगता है इसीलिए ऑप्शन ट्रेडिंग सीखने के लिए Youtube का हेल्प ले सकते हैं यहां से आप बहुत अच्छे तरीके से ऑप्शन ट्रेडिंग सीख सकते हैं। लेकिन आपको यह ध्यान रखना पड़ेगा Youtube में बहुत सारे YouTubers हे जो अपना क्रॉस बचेंगे गए लेकिन आपको कोर्स को नहीं खरीदना है| क्योंकि कोर्स में कुछ भी नहीं रहता है जो आप फ्री में सीख सकते हैं उसके लिए आपको किसी प्रकार का कोर्स खरीदने का जरूरत नहीं है।READ MORE-How To Start SIP In SBI
टेक्निकल एनालिसिस
ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखे इसके लिए आपको महत्वपूर्ण है Technical Analysis का आना, किसी भी प्रकार का ट्रेडिंग करने से पहले आपको Technical Analysis आना बहुत जरूरी है क्योंकि Technical Analysis मदद से आप Right टाइम शेयर या ऑप्शंस को खरीद सकते हैं और Right समय बिक्री कर सकते हैं।Buy और Sell करने के लिए आपको किसी के ऊपर Depand नहीं रहना पड़ेगा आप अपने आप ही Technical Analysis के मदद से Dicision ले सकते हैं, और ट्रेड से Entry एंड Exit ले सकते हैं। Technical analysis विभिन्न प्रकार का होता है जैसी Support and Resistance, Chart Pattern,Candlestick Pattern,Indicators,Volume।Read More:– Nifty 50 Mein Paisa Kaise
A.Support and Resistance
स्टॉक प्राइस या ऑप्शंस के प्रीमियर के प्राइस ऊपर से गिरते गिरते जिस लेवल आकर प्राइस रुक जाता है एवं वहां से ही ऊपर जाने लगता है उसी को सपोर्ट कहा जाता है और प्राइस जब ऊपर जाते-जाते जी लेवल से प्राइस गिरना शुरू करता है इस लेवल को रेजिस्टेंस कहा जाता है।Example-
आप किसी शेयर के ₹100 में खरीदने हैं और ऊपर जाते-जाते 105 रुपए से फिर गिरने लगता है तो 105 रुपए का लेवल को हम लोग Resistance कहेंगे और प्राइस फिर गिरते गिरते 95 से फिर से ऊपर जाने लगता है तो 95 के लेवल को हम लोग Support कहेंगे।
![]() |
ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखें |
B.Chart Pattern
ऑप्शन ट्रेडिंग सीखने के लिए आपको Chart Pattern सीखना पड़ेगा क्योंकि वह सबसे महत्वपूर्ण है। विभिन्न प्रकार का Chart Pattern होता है वह कैसे काम करता है यह आपको जानना पड़ेगा। कुछ पॉपुलर Chart Pattern जैसे Ascending and descending staircases,Ascending triangle,Descending triangle,Symmetrical triangle,Flag,Wedge,Double top,Double bottom,Head and shoulders,Rounded top or bottom,Cup and handle यह सब चार्ट पेटर्न आपको सीखना पड़ेगा कौन सा चार्ट पेटर्न कैसे काम करता हे।![]() |
ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखें |
C.Candlestick Pattern
ऑप्शन ट्रेडिंग चार्ट Reading करने से पहले आपको Candlestick Pattern सीखना पड़ेगा, ऑप्शन ट्रेडिंग में बहुत सारे Candlestick Pattern होते हैं जैसेBullish Engulfing,Hammer,Hanging Man,Dark Cloud Cover,Piercing Line,Shooting star,Evening Star,Inverse hammer,Morning Star,Three white soldiers,Spinning top,Three Black crows,Falling three methods,Rising Three Methods,Marubozu,Bearish Harami,Three Inside down,Dragonfly Doji,Three Outside Up,Bearish engulfing candlestick,Doji candlestick
etcऔर बहुत से कैंडल पैटर्न होते हैं वह सब आपको सीखना करना पड़ेगा कौन सा candle कैसे काम करता है।
Read More:– Share Market Ke Liye Konsa Grah Lucky Ha
![]() |
ऑप्शन ट्रेडिंग कैसे सीखें |
D.Indicators
ऑप्शन ट्रेडिंग के चार्ट सेटिंग के अंदर बहुत सारे इंडिकेटर होते हैं बहुत से इंडिकेटर का विभिन्न रकम का काम होता है वह आपको सिखाना पड़ेगा तभी आप ट्रेड ले सकते हैं कुछ महत्वपूर्ण इंडिकेटर के नाम RSI,ADX,MOVING AVGRAGE,MACD and Bollinger Bands etc।Read More:– Share Market Se Kitna Kamaya Ja Sakta Hai
E.Volume
ऑप्शन ट्रेडिंग के अंदर Volume कैसे काम करता है यह आपको पता होना चाहिए जब प्राइस ऊपर जा रहा है साथ ही साथ Volume ऊपर जा रहा है तो यह अच्छा सिग्नल होता है लेकिन जब प्राइस ऊपर जा रहा है लेकिन Volume कम हो जा रहा है तो यह खराब सिग्नल होता है वहां से प्राइस गिरने का संभावना रहता है।Read More:– Share Market Mein Kitna Paisa Se Shuruaat Karni Chahie
पेपर ट्रेडिंग की प्रेक्टिस करें
ऑप्शन ट्रेडिंग शुरू करने से पहले आपको पेपर ट्रेडिंग का अभ्यास करना चाहिए क्योंकि आप न्यू है और लाइव मार्केट में अगर आप ट्रेड करेंगे तो आपके लॉस होने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा इसीलिए आपको पहले पेपर ट्रेडिंग करना चाहिए। लाइव मार्केट को देखकर जब भी आपको अच्छा ट्रेड लेने का सिग्नल मिलता है तो आप पेपर ट्रेडिंग एप में बाय कर सकते हैं उसके साथ स्टॉप लॉस लगा सकते हैं ऐसे ही कुछ दिन पेपर ट्रेड करेंगे तो आपको खुद पता चल जाएगा आप किस-किस जगह सही कर रहे हैं और किस जगह गलती हो रहा है वह गलती जगह को आपको सुधारना पड़ेगा तभी आप लाइव मार्केट में ट्रेड कर सकते हैं, और एक सक्सेसफुल प्रोफेशनल ट्रेंड बन सकते हैं।Read More:– Kya Mutual Fund Mein Paisa Doob Sakta Hai
Read More:– Kya Market Mein Paisa Lagana Sahi Hai
FAQ
Q.1 ऑप्शन ट्रेडिंग सीखने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?
Ans:1ऑनलाइन माध्यम से आप बहुत अच्छे तरीके से ऑप्शन ट्रेडिंग सीख सकते हैं।
2. अच्छे लेखक की किताब के माध्यम से भी आप ऑप्शन ट्रेडिंग सीख सकते हैं।
3. ऑप्शन ट्रेडिंग के ज्ञान लेने के बाद आप पेपर ट्रेडिंग करके भी ऑप्शन ट्रेडिंग सीख सकते हैं।
Q.2 क्या हम 1000 रुपए में ऑप्शन ट्रेडिंग कर सकते हैं?
Ans: जरूर आप 1000 रुपए से ऑप्शन ट्रेडिंग स्टार्ट कर सकते हैं लेकिन अगर आप काम रिक्स के साथ ऑप्शन ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो मिनिमम 5000 से 7000 रुपए का जरूर होता है।
Q.3 ट्रेडिंग में सीखने वाली पहली चीज क्या है?
Ans: सबसे पहले आपको एक ट्रस्टेड ब्रोकर फॉर्म के साथ अपने डिमैट अकाउंट को खोलना होगा उसके बाद ऑप्शन ट्रेडिंग सीखना होगा।Q.4 ऑप्शन ट्रेडिंग सीखने में कितने दिन लगेंगे?
Ans: एक अच्छे और प्रोफेशनल ऑप्शन ट्रेड बनने के लिए मिनिमम आपको 1 साल लगेंगे।
Q.5 एक लौट में कितने शेर होते हैं?
Ans: निफ्टी के एक लौट में 25 क्वांटिटी होते हैं,बैंक निफ्टी की एक लौट में 15 क्वांटिटी होते हैं,फिननिफ्टी की एक लौट में 45 क्वांटिटी होते हैं।
Q.6 कौन सा कॉल ऑप्शन खरीदना चाहिए?
Ans: ऑप्शन ट्रेडिंग में अगर आप काम ट्रिक के साथ ट्रेड करना चाहते हैं तो आपको आईटीएम बाय करना चाहिए।
Read More:– Intraday Trading Kaise Sikhe