Technical Analysis in Hindi। Technical Analysis क्या हे। Share Market में सफलता पाने का Raaz।

Technical Analysis in Hindi :- मार्केट में जितने भी निवेशक है वह लोग ज्यादातर बिना कुछ सीखे ही मार्केट में ट्रेड करने लगते हैं जिस कारण उनका नुकसान का सामना करना पड़ता है। अगर आपको मार्केट में ट्रेंडिंग करना है ओर सही समय में स्टॉक को खरीद कर Profit बनाना है तो उसके लिए आपको Technical Analysis (Technical Analysis in Hindi) आना जरूरी है।
Technical Analysis के मदद से हम स्टॉक को Identify कर सकते हैं और जिस स्टॉक में Momentum बन रहा है उस स्टॉक को खरीद कर प्रॉफिट बना सकते हैं।

Technical Analysis in Hindi


Technical Analysis in Hindi

शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए हमें टेक्निकल एनालिसिस आना बहुत ही जरूरी है क्योंकि बिना टेक्निकल एनालिसिस करके हम मार्केट में प्रॉफिट नहीं कमा सकते हैं। मार्केट में जितने भी निदेशक बिना टेक्निकल एनालिसिस सीखे ट्रेड करते हैं उनका ज्यादातर समय नुकसान होता है जिसका मुख्य कारण है वह बिना सीखे ही मार्केट में Trade करते है।(Share Kab Kharidna Chahie)
टेक्निकल एनालिसिस के मदद से हम स्टॉक की प्राइस की मोमेंटम को जान सकते हैं और स्टॉक की Trand किस तरफ होगा इसके बारे में भी जान सकते हैं। आज के इस लेख में हम जानेंगे टेक्निकल एनालिसिस इन हिंदी टेक्निकल एनालिसिस क्या है कैसे काम करता है जरूरी है और भी बहुत कुछ।
Technical Analysis क्या हे?
Technical Analysis शेयर मार्केट मैं Use होने वाले एक तम है। टेक्निकल एनालिसिस में हम कंपनी का फ्यूचर शेयर प्राइस की चार्ट देखकर वर्तमान में स्टॉक कैसा परफॉर्म करेगी वह अनुमान करते हैं इसी टेक्निकल एनालिसिस कहा जाता है।
टेक्निकल एनालिसिस में हम स्टॉक के फ्यूचर की चार्ट/ Past Data को देखकर वर्तमान में प्रेडिक्शन करते हैं कि स्टॉक कैसा परफॉर्म करेगी इसे भी टेक्निकल एनालिसिस कहा जाता है। इसके अलावा टेक्निकल एनालिसिस के मदद से हम Stocks के Short Term Trend को पहचान सकते हैं स्टॉक को कब खरीदना चाहिए कब बचना चाहिए, किस Level में Stock में एंट्री लेने से हमारा Risk कम होता है, इसके अलावा और भी बहुत कुछ जान सकते हैं हम टेक्निकल एनालिसिस की मदद से।
टेक्निकल एनालिसिस में मुख्ता जो चीज को काम में लगाया जाता है वह है-
  • Candels
  • Chart Patterns
  • Indicators
  • Support and Resistance
  • Trend Line

1. Candels:–

A. Bullish Candal
B. Bearish Candle
C. Neutral Candle
A. Bullish Candal:–
B. Bearish Candle:–
मार्केट में ऐसे कुछ Bearish Candal होते हैं जो मार्केट की Bearish Trend को Identify करने में मदद करता है। कुछ Bearish Candle के नाम है–Inverted Hammer Candle, Bearish Engulfing, Evening Star, Bearish Harami, Dark Cloud, Tweezer Top आदि।
C. Neutral Candle:–
मार्केट में ऐसे कुछ Neutral Candal होते हैं जो मार्केट की Neutral Trend को Identify करने में मदद करता है। कुछ Neutral Candle के नाम है– Doji, Long Legged Doji,आदि।

Technical Analysis कैसे काम करता है?
ट्रेडिंग मैं सफल होने के लिए हमें टेक्निकल एनालिसिस की समझ होना बहुत ही जरूरी है क्योंकि बिना टेक्निकल एनालिसिस के हम स्टॉक मार्केट से प्रॉफिट नहीं कमा सकते हैं। ट्रेडिंग करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण Tool में से एक है टेक्निकल एनालिसिस इसके मदद से हम स्टॉक में कब एंट्री लेना है कब एग्जिट लेना है कब हमें प्रॉफिट बुकिंग करना है इसके बारे में जानकारी मिलती है।

Technical Analysis in Hindi

चार्ट को समझने के लिए हमें कैंडल्स की समझ होना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि बिना कैंडल्स को समझे हम चार्ट को नहीं समझ सकते हैं। Candles तीन प्रकार के होते हैं–


मार्केट में ऐसे कुछ Bullish Candal होते हैं जो मार्केट की Bullish Trend को Identify करने में मदद करता है। कुछ Bullish Candle के नाम है–Hammer Candle, Bullish Engulfing, Morning Star, Bullish Harami, Piercing Line, Tweezer Bottom आदि।


Technical Analysis In Hindi



2. Chart Patterns:–

टेक्निकल एनालिसिस करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज होता है चार्ट को समझना, चार्ट क्या बोल रहा है, वह अगर आप समझ पाते हैं तो आप आसानी से मार्केट से प्रॉफिट कर सकते हैं।
मार्केट में ऐसे कुछ चार्ट पेटर्न होते हैं जिसका फॉलो करने से आप मार्केट की Trend को आसानी से समझ सकते हैं और Trend के अनुसार Trade ले सकते हैं। चार्ट पेटर्न कितने प्रकार के होते हैं वह नीचे दिया गया है–

A. Bullish Chart Pattern
B. Bearish Chart Pattern
C. Continuous Chart Pattern

3. Indicators

इंडिकेटर हमे Trend को पहचानने में मदद करते हैं, इंडिकेटर के माध्यम से हम आसानी से Trend को पहचान सकते हैं और प्रिंट के अनुसार Trade लेकर प्रॉफिट बना सकते हैं। कुछ Important इंडिकेटर के नाम है जैसे– Moving Average, Rsi (Relative Strength Index), Macd, Adx, Bollinger Band।


4. Trend Line:–

जब स्टॉक की प्राइस Higher High Higher Low बनाते हुए ऊपर जाता है या Lower High Lower Low बनाते हुए नीचे जा रहा है। उस समय Higher High to Higher High कनेक्ट करने से एक Trend Line बनता है उसे Upper Trendline कहते हैं। और Higher Low to Higher Low को कनेक्ट करने से एक Tradnline बनता है उसे Lower Tradnline कहा जाता है।
Upper Trendline के पास Price आने के बाद गिरने का संभावनाएं रहता है और Lower Trendline लाइन के पास प्राइस आने पर ऊपर जाने की संभावनाएं रहता है।


Technical Analysis In Hindi


5. Support and Resistance:–

शेयर मार्केट में चार्ट समझने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस लेवल इस लेवल से ही ज्यादातर समय स्टॉक रिवर्सल लेते हैं। Support and Resistance लेवल मार्क करना अगर आप सीख जाते हैं तो आपका ज्यादातर ट्रेड प्रॉफिटेबल होंगे।

Support Level: Support का नाम से ही समझा जा सकता है कि यह किसी चीज को Support या सहारा देने का काम करता है, जब किसी भी स्टॉक की कीमत एक ही लेवल मे जाकर वहां से दो या तीन बार Reversal देता है या ऊपर चला जाता है, इस लेवल को Support Level कहते हैं।

Resistance Level: Resistance का नाम से ही समझा जा सकता है कि यह किसी भी चीज को रुकावट देने का काम करता है, जब भी किसी स्टॉक्स के कीमत एक ही लेवल में जाकर वहां से Reversal दे देता है या स्टॉक की कीमत नीचे गिरने लगता है तो उसे ही लेवल को Resistance Level कहा जाता है।

Technical Analysis करना क्यों जरूरी है?

आप बिना टेक्निकल एनालिसिस सीखे अगर हम स्टॉक मार्केट में Trade करते हैं तो हमारा नुकसान होना तय है। जितने भी सफल Trader मार्केट में ट्रेड करके प्रॉफिट कमा रहे हैं उन सभी को टेक्निकल एनालिसिस अच्छा खासा समझा होता है जिस कारण वह लोग प्रॉफिट कर पा रहे हैं। Technical Analysis क्यों करना जरूरी है इसके कुछ महत्वपूर्ण बिंदु नीचे दिया गया है–
1. स्टॉक के Trend को पहचानने के लिए हमें टेक्निकल एनालिसिस की समझ होना बहुत ही जरूरी होता है।
2. Trend पहचानने के बाद Trade में कब एंट्री लेना है इसके लिए भी हमें टेक्निकल एनालिसिस मदद करता है।
3. बाजार की दिशा समझने के लिए हमें टेक्निकल एनालिसिस सिखाना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि बिना टेक्निकल एनालिसिस सीखे समझना नामुमकिन है।
4. Trade लेने के बाद कब हमें प्रॉफिट बुकिंग करना है जहां पता करने के लिए भी हमें टेक्निकल एनालिसिस की जरूरत पड़ता है।
5. Trade में नुकसान से बचने के लिए हमें टेक्निकल एनालिसिस का सहारा लेना पड़ता है।


Technical Analysis in Hindi

Technical Analysis करने के फायदे?

Technical Analysis की मदद से Share Market हो या Commodity Market, Currency Market या Forex Market कही भी काम कर सकते हैं और प्रॉफिट कमा सकते हैं। टेक्निकल एनालिसिस करने के बहुत से फायदे होते हैं जैसे–
1. टेक्निकल एनालिसिस के मदद से हम बाजार की दिशा को समझ सकते हैं और मार्केट के नुकसानों से बच सकते हैं।
2. स्टॉक के Trend को आसानी से समझ सकते हैं और सही समय एंट्री ले सकते हैं।
3. टेक्निकल एनालिसिस सीखने से मार्केट में होने वाले नुकसानों से हम बच सकते हैं।
4. इसके मदद से हम प्रॉफिट को ज्यादा समय तक होल्ड कर सकते हैं और प्रॉफिट को राइट कर सकते हैं।
5. जब भी हमें स्टॉक में Bearish पैटर्न देखने को मिले तो हम सही समय ट्रेड से एग्जिट ले सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट को बुक कर सकते हैं।


Technical Analysis कितने प्रकार के होते हैं?

शेयर मार्केट में टेक्निकल एनालिसिस को दो प्रकार का होता है जैसे–

  • Chart Pattern
  • इंडिकेटर


A. Chart Pattern

टेक्निकल एनालिसिस करने के लिए हमेशा चार्ट पेटर्न का जरूरत पड़ता है। क्योंकि बिना चार्ट पेटर्न की टेक्निकल एनालिसिस करना बहुत ही चुनौती पूर्ण कार्य है। चार्ट पेटर्न में हम स्टॉक्स के सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस को मार्क कर सकते हैं और सही समय अपना पोजीशन को क्रिएट कर सकते हैं चार्ट पेटर्न में हमें ट्रेंड लाइन कैंडलेस्टिक पेटर्न सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस और भी बहुत कुछ देखने होते है। चार्ट पेटर्न की तीन प्रकार के होते हैं जो हम ऊपर चर्चा की है वहां से आप चार्ट पेटर्न के बारे में और भी गहरी जानकारी ले सकते हैं।


  • Bullish Chart Pattern
  • Bearish Chart Pattern
  • Continuous Chart Pattern
Technical Analysis In Hindi


B. Indicator:–

टेक्निकल एनालिसिस करने के लिए दूसरा सबसे महत्वपूर्ण चीज है इंडिकेटर बिना इंडिकेटर के नए निवेशकों को ट्रेंड को पहचानने में असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। नहीं निवेशकों को ट्रेड पहुंचने के लिए और ट्रेड में सही समय एंट्री लेने के लिए इंडिकेटर भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण है। इंडिकेटर भी बहुत से प्रकार के होते हैं जेसे-

  • Momentum Indicator
  • Trend Indicator
  • Volatility Indicator
  • Volume Indicator

Technical Analysis में क्या-क्या आता है?


Technical Analysis करने के लिए हमें बहुत से कुछ सीखने की जरूरत पड़ता है जिसमें से जो सबसे महत्वपूर्ण है वह सब है–

  • Chart Pattern Analysis
  • Trend Line
  • Indicators
  • Candlestick
  • Candlestick Patterns
  • Chart Patterns
  • Support and Resistance

Technical Analysis in Hindi



1. Chart Pattern Analysis

Stock के प्राइस को समझने के लिए हमें चार्ट की एनालिसिस करना आना बहुत ही जरूरी है क्योंकि बिना चार्ट के हम शेयर मार्केट में निवेश करके प्रॉफिट नहीं कमा सकते हैं।

2. Trend Line

स्टॉक को कब खरीदना चाहिए कब ब। बेचना चाहिए चाहिए इसके लिए ट्रेन लाइन हमें बहुत हेल्प करते हैं इसलिए ट्रेन लाइन का उसे किया जाता है टेक्निकल एनालिसिस में।


3. Indicators

Stocks Price को या Trend को समझने के लिए हमें इंडिकेटर बहुत ही महत्वपूर्ण होता है इसीलिए केमिकल एनालिसिस में इंडिकेटर की उपयोग करते हैं।

4. Candlestick

बायर्स और सेलर्स की मन सेट को समझने के लिए हम कैंडलेस्टि्क्स बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका पालन करता है। इसीलिए जितने भी सफल ट्रेडर्स है उनके पास Candlestick की समझ अच्छा खासा होता है।

5. Candlestick Patterns

बहुत से कैंडल से मिलकर एक कैंडलेस्टिक पेटर्न का निर्माण करता है जो हमें पिछले कुछ दिनों के या पिछले कुछ महीनो के ट्रेंड को बताने में हेल्प करता है।


6. Support and Resistance

स्टॉक को कब खरीदना चाहिए कब बच ननना चाहिए इस लेवल खरीदने से हम नुकसान होने की संभावनाएं कम होता है इस चीज की समझ देने के लिए हमें सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस की समझ होना बहुत ही जरूरी है।


Technical Analysis In Hindi

FAQ

Q.1 फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस क्या अंतर है?

Ans:– फंडामेंटल एनालिसिस में हम कंपनी का फाइनेंशियल स्थिति को देखते हैं जैसे कंपनी का प्रॉफिट एंड लॉस सेल्स रिवेन्यू और टेक्निकल एनालिसिस में हम कंपनी के पिछले चार्ट के आधार पर एनालिसिस करते हैं की कंपनी का प्राइस फ्यूचर में बढ़ सकता है या नहीं।


Q.2 टेक्निकल एनालिसिस कैसे सीख सकते हैं?

Ans:– टेक्निकल एनालिसिस सीखने के लिए सबसे पहले आपको कैंडलेस्टिक के बारे में सीखना पड़ेगा उसके बाद चार्ट पेटर्न क्या होता है चार्ट पेटर्न कैसे काम करता है सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस कैसे काम करता है आदि के बारे में सीखना पड़ेगा अच्छे से।


Q.3 इंट्राडे में शेयर खरीदने का सही समय क्या है?

Ans:– इंट्राडे में शेयर खरीदने का सही समय है 9:30 बजे से 10:30 बजे के बीच और दूसरा सही समय है 1:00 बजे से 3:00 बजे के बीच इंट्राडे के लिए स्टॉक कर देने के सही समय होता है।


Q.4 इंट्राडे के लिए कौन सा टाइम बेस्ट है?

Ans:– इंट्राडे में आपको ट्रेडिंग करने के लिए सबसे अच्छा टाइम फ्रेम है 5 मिनट और 15 मिनट का टाइम फ्रेम इस टाइम फ्रेम में अगर आप ट्रेड कर दें तो आपका प्रॉफिटेबिलिटी का चांस से बढ़ जाता है।


Q.5 इंट्राडे ट्रेडिंग एनालिसिस कैसे करें?

Ans:– इंट्राडे में ट्रेड लेने के लिए आपको सबसे पहले एक Bullish कैंडल का क्रिएट होने का इंतजार करना पड़ेगा उसके बाद अगले दिन उसे Bullish कैंडल का हाई क्रॉस हो जाने के बाद आपको ट्रेड में Entry लेना हे और Bullish कैंडल Low Stoploss काम करेगा।




निष्कर्ष

टेक्निकल एनालिसिस (Technical Analysis in Hindi) को समझ कर और सीख कर अगर हम मार्केट में ट्रेड करते हैं तो हमें नुकसान होने के संभावनाएं बहुत कम होता है। ज्यादातर लोग बिना कुछ सीखे ही वह लोग मार्केट में ट्रेड करने लगते हैं जिस कारण उनका नुकसान का सामना करना पड़ता है। इसीलिए सबसे पहले आप अच्छे से टेक्निकल एनालिसिस की सूची उसके बाद ट्रेड करें नहीं तो आपका भी स्टॉक मार्केट में नुकसान हो सकता है।


आज हमने जाना


  • नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने सीखा Technical Analysis in Hindi, टेक्निकल एनालिसिस क्या है, टेक्निकल एनालिसिस कैसे काम करता है, टेक्निकल एनालिसिस के फायदे, टेक्निकल एनालिसिस जरूरी है, और भी महत्वपूर्ण प्रश्नों जानकारी देने की कोशिश कि हे।
  • आशा करता हूं हमारा दिए गए जानकारी से आप बहुत कुछ सीख पाए हैं, हमारा द्वारा दिए गए इस जानकारी को पढ़ने के लिए, और अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
  • यदि आपके पास Technical Analysis in Hindi (टेक्निकल एनालिसिस इन हिंदी) इस से सम्बंधित किसी भी प्रकार का सवाल हो या सुझाव देना हे तो कृपया आप हमें कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.