Share Kab Kharidna Chahiye ताकी Profit हो Experts की Advice

 जब कोई नए निवेशक शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए आते हैं तो ज्यादातर लोग के मन मे सबसे पहला सवाल होता है कि Share Kab Kharidna Chahiye। शेयर खरीदने के सबसे उत्तम समय कौन सा होता है, किस समय अगर हम लोग शेयरों में निवेश करते हैं तो हमें अधिकतम लाभ मिल सकता है। ऐसा बहुत से सवाल होता है जो नए निवेशकों को पता नहीं होता है।(Spinning Top Candlestick Pattern in Hindi)


Share Kab Kharidna Chahiye


अगर हमें फाइनेंशियल मजबूत होना है तो हमें इन्वेस्टमेंट करना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि अगर हम लोग इन्वेस्टमेंट करते हैं तो हम पैसे के लिए नहीं, पैसा हमारे लिए काम करता है। आज के इस लेख में हम लोग जानेंगे Share Kab Kharidna Chahiye, कब खरीदना नहीं चाहिए, शेयरों का खरीदने का सही समय क्या होता है, शेयरों का बेचने का सही समय क्या होता है ऐसे ही बहुत से जरूरी जानकारी।



    Share Kab Kharidna Chahiye

    अगर आपको शेयर मार्केट में निवेश करना है तो शेयर मार्केट की अच्छी तरीके से गहरी जानकारी लेना पड़ेगा और मार्केट के नियमों का पालन करना पड़ेगा, ओर भी बहुत से जरूरी बातें जानना पड़ेगा।

     इसमें से सबसे जरूरी है कि Share Kab Kharidna Chahiye, शुरुआती दिनों में सबका मन में यही सवाल आता है कि कब शेयर खरीदे, कौन सा शेयर खरीदे, कौन सा शेयर सबसे अच्छा होता है, शेयर खरीदने का सबसे अच्छा समय और भी बहुत से सवाल आते हैं।(Share Market Rules in Hindi)

    दुनिया के सबसे बड़े इन्वेस्टर Warren Buffett कहना है कि जब किसी शेयर अपने Intrinsic Value से नीचे ट्रेड कर रहा हो तब खरीदने का सबसे अच्छा समय होता है, और किसी भी शेयर को बेचने का सबसे अच्छा समय होता है जब वह Overvalued हो जाए तब उसे शेयर को बेचने का सबसे अच्छा समय होता है।

     Warren Buffett और एक बात बोलते हैं कि जब सब कोई कहे की अभी शेयर मार्केट क्रैश करेगा उसे समय आपको शेयर मार्केट में निवेश करना चाहिए और जब सब कोई कहे की अभी शेयर मार्केट में निवेश करना चाहिए उसे समय आपको शेयर मार्केट से निवेश को बैच देना चाहिए। शेयर मार्केट में आप तभी सफल हो पाएंगे जब आप सभी से अलग करेंगे जो सब कर रहा है वह आपको नहीं करना है।(Support and Resistance in Hindi)

     

    Share Kab Kharidna Chahiye



    शेयरों को खरीदने का सही समय

    शेयर तो आप किसी भी समय खरीद सकते हैं लेकिन कुछ ऐसा बिंदु है जिससे अगर आप फॉलो करते हैं तो आप शेयर करने के बाद अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं वह भी कम रिस्क के साथ तो चलिए जानते हैं Share Kab Kharidna Chahiye



    अच्छे फंडामेंटल के स्टॉक में निवेश करें –

    अच्छे फंडामेंटल की स्टॉक का मतलब जिस भी कंपनी का Seles साल दर साल बढ़ रहा है, साथ ही प्रोफिट साल दर साल बढ़ रहा हो, उसके साथ Promotres की हिस्सेदारी स्थिर रहना चाहिए या बढ़ाना चाहिए, Promotres के हिस्सेदारी कम होने से वह अच्छा नहीं होता है। Opm% (Operational Profit) Margin, Npm% (Net Profit Margin) साल दर साल Groww होना चाहिए। और लास्ट में अगर प्रमोटर की हिस्सेदारी बढ़ रहा है तो यह एक अच्छा संकेत होता हे। Fii, Dii रिश्तेदारी अगर किसी भी स्टॉक में बढ़ रहा है तो वह एक अच्छा संकेत होता है, आपको सटीक समय उसे शहर में निवेश करना चाहिए ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा मुनाफा हो सके।(Technical Analysis in Hindi)


    Undervalued शेयरों में निवेश करें -

    अगर आपको किसी भी शेयर में लंबे समय के लिए निवेश करना है तो उसे शेयर में निवेश करने का सबसे अच्छा समय होता है जब वह शेयर अपने Intrinsic Value से काम में ट्रेड कर रहा हो। उसे समय अगर आप निवेश करते हैं तो आप लंबे समय में बहुत अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं वह भी कम रिस्क के साथ।(RSI Indicator in Hindi)


    Undervalued शेयरों निवेश के चक्कर में आपको कभी भी पेनी स्टॉक या ऐसा स्टॉक जो अपने लंबे समय के दौरान वह अपने Top से 90–95% गिर गया है वैसे स्टॉप को पेनी स्टॉक कहा जाता है इस प्रकार के पेनी स्टॉक में आपको कभी भी निवेश नहीं करना चाहिए।

    कोई A शेयर ₹10000 में मिल रहा है और कोई B शेयर ₹10 में मिल रहा है ऐसा नहीं है कि ₹10000 वाला शेयर Overvalued है और ₹10 वाला शेयर Undervalued है।

    Undervalued स्टॉक को पहचानने के कई तरीके होते हैं लेकिन सबसे अच्छा तरीका होता है कि उसे सेक्टर की Peers या Competitors को एनालाइज करके आपको Undervalued शेयर पर पता लग सकता है। उस सेक्टर के industry PE Ratio (Price to Earning Ratio) को देखना पड़ेगा, जिस स्टॉक का PE Ratio उस सेक्टर के industry PE Ratio कम हे उस शेयर Undervalued के कैटेगरी में आते हैं और भी बहुत से तरीका होता है Undervalued शेयर को पहचानने का लेकिन यह सबसे अच्छा तरीका होता है।(Swing Trading Stock Selection in Hindi)


    Share Kab Kharidna Chahiye



    Ipo के समय –

    जब भी कोई नई कंपनी शेयर मार्केट में लिस्टिंग करवाना चाहते हैं तो उससे पहले उसे Ipo (Initial Public Offering) लाना पड़ता हे। आईपीओ के बाद ही वह कंपनी शेयर मार्केट में ट्रेड के लिए चालू होता है। अगर आपको लगता है कोई कंपनी फ्यूचर में बहुत अच्छा होगा या उसे कंपनी के बिज़नेस फ्यूचर में बहुत आगे बढ़ेगा तो आप उसे कंपनी में आईपीओ के समय अप्लाई कर सकते हैं। अगर आईपीएल के समय आपको मिल जाता है तो आप लंबे समय में बहुत अच्छा रिटर्न कमा पाएंगे।(Swing Trading Strategies in Hindi)


    शेयर मार्केट क्रैश होने के बाद–

    अगर आपको शेयर मार्केट में मोटा पैसा लगाना है तो आपको किसी क्रश के बाद ही धीरे-धीरे अपने पैसे को निवेश करना चाहिए। अगर आप क्रैश के बाद निवेश करते हैं तो लंबे समय में आपको अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं।(Candlestick Chart Pattern in Hindi)

    शेयर मार्केट की क्रश का मतलब जब NIFTY50 या SENSEX अपनी टॉप से 20 टू 30% या 50% तक क्ररेक्शन  हो जाता है तो उसे स्टॉक मार्केट कहा जाता है।

    एग्जांपल–1992 का हर्षद मेहता Scam, 2000 का .Com बबल, 2008 का Us रजिस्ट्रेशन,2020 का कोविद क्राइसिस मैं मार्केट जैसा टॉप से 50% तक का क्ररेक्शन ले लिया था, उस समय अगर आप मोटा पैसा मार्केट में निवेश करते हैं तो अपका पैसा 1 या 2 साल में ही डबल उससे भी ज्यादा हो सकता है। (Share Market Fundamental Analysis in Hindi)


    आप जब भी क्रश के बाद निवेश करते हैं तो आपको एक बात का ख्याल रखना है कि आप किसी मजबूत फंडामेंटल स्टॉक में निवेश करें ऐसी कोई स्टॉक में निवेश न करें जिसे फंडामेंटल्स अच्छा ना हो।

    दुनिया के सबसे बड़े इन्वेस्टर Warren Buffett कहना है कि जब भी सब लोग अपना शेयर को बेचने का सोचें तब ही आपको शेयर को खरीदना चाहिए यह करने से आप एक इंटेलीजेंट इन्वेस्टर कहलाते हैं।


    Share Kab Kharidna Chahiye



    कंपनी के ग्रोथ को देख कर-

    ऐसा कोई कंपनी जो अपना आगे का फ्यूचर को देखकर अभी कोई इन्वेस्टमेंट प्लान कर रहा है इस प्रकार की SHARE में अगर आप निवेश करते हैं आप मोटा पैसा कमा सकते हैं। 

    जैसा फ्यूचर में ग्रोथ देने वाले कुछ सेक्टर जैसे Ev सेक्टर, रिन्यूएबल एनर्जी का सेंटर, सोलर इंडस्ट्री का सेक्टर, सेमीकंडक्टर की सेक्टर यह सब सेक्टर फ्यूचर में ग्रोथ देने वाला है अभी यह सब कंपनी रिटर्न देना दे या नादे जब कंपनी का बिजनेस बहुत ज्यादा बढ़ जाएगा तब यह सब स्टॉक बहुत ज्यादा रिटर्न देगा।(Best Indicator for Options Trading in Hindi)


    सेक्टर की Pe Ratio कम हो

    यदि आपको Pe Ratio के आधार पर निवेश करना चाहते हैं, Pe Ratio मदद से आप आप बहुत अच्छे तरीके से Undervalued या अच्छी कीमत पर किसी भी स्टॉक को उठा सकते हैं। इसके लिए आपको उस कंपनी की Competitors को एनालाइज करना पड़ेगा।

    आप जिस भी कंपनी की निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं सबसे पहले आप उसे कंपनी के Competitors PE Ratio या INDUSTRY PE Ratio देख। अगर आप जिस कंपनी में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो उसका PE रेशों इंडस्ट्री काम है तो आप उसे शहर में निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं लेकिन इससे पहले आपको कंपनी के फंडामेंटल रिसर्च करना पड़ेगा। अगर वह कंपनी फंडामेंटल अच्छा है तो आप जरूर उसे कंपनी में लंबे समय के लिए निवेश करें।(Option Chain Kya Hai in Hindi)

    आप किसी भी स्टॉक के फंडामेंटल रिसर्च करने के लिए Scanner.in का उसे कर सकते हैं जो फंडामेंटल रिसर्च करने के लिए बहुत ही प्रसिद्ध Free Tool है।


    निवेशक कब शेयर को बचना चाहिए?

    ऐसे तो आपको कभी भी अपने शेयर को बेच सकते हैं लेकिन फिर बेचने का कुछ शर्त होता है उस शर्त के बारे में अभी बात करेंगे–


    A) उसे कंपनी से बेहतर किसी कंपनी मिल जाए

    कभी ऐसा होता है कि किसी कंपनी का बेहतरीन रिटर्न देने के बाद वह कंपनी एक लंबे समय के लिए Sideways हो जाता है और एक ही रेंज में फसा रह जाता है। (Option Trading Kya Hai In Hindi)

    ऐसा समय में आप इस कंपनी के शेयर को बेच सकते हैं और उस कंपनी से भी बेहतर फंडामेंटल मजबूत और ग्रोथ वाली कंपनी में आप निवेश कर सकते हैं और ज्यादा रिटर्न कमा सकते हैं।


    B) जब आपको पैसे का जरूरत

    निवेश तो आप पैसे के लिए ही करते हैं जब आपको पैसे का जरूरत हो तो आप शेयर बेच के अपने पैसा निकाल सकते हैं। शेयर मार्केट में जब तक आपका ब्रोकर के अकाउंट में प्रॉफिट दिखता है वह पैसा आपका नहीं होता है जब आप प्रॉफिट बुक कर लेते हैं उसके बाद ही वह आपका पैसा होता है।(Sabse Sasta Share Kaun Sa Hai)


    Share Kab Kharidna Chahiye


    C) आप जिस उद्देश्य से शेयर को खरीदे थे वह ही ना रहे

    आप किसी शहर में जिस उद्देश्य से निवेश किया था वह अगर आपको Change होता दिखाई दे तो आप उसे शेयर को भेज सकते हैं।

    एग्जांपल–आप किसी शहर में निवेश किए थे इसीलिए कि वह अपने सेक्टर की टॉप परफॉर्मिंग स्टॉक है लेकिन समय के साथ-साथ धीरे-धीरे वह कंपनी की फंडामेंटल बहुत कमजोर दिखाई देने लगा और इस कंपनी को किसी और कंपनी टक्कर देने लगे तो आप अपने इन्वेस्टमेंट को निकाल सकते हैं और दूसरे स्टॉक में इन्वेस्ट करने के बारे में सोच।(1 Din Me Share Bazaar Se Kitne Paisa Kama Sakte Hai)


    D) जब कंपनी के फंडामेंटल्स में कमी आए

    जब किसी कंपनी के फंडामेंटल्स मैं कमजोरी आने लगे तो आपको उसे शेयर को भेज देना चाहिए। मान लीजिए आप वह कंपनी के Share को सिर्फ फंडामेंटल एनालिसिस के ही जोड़ पर खरीदा था लेकिन समय के साथ-साथ उसे कंपनी के फंडामेंटल्स बहुत कमजोर होने लगे और प्रॉफिट में भी कमी आने लगी तो आपको उसे शेयर को बेच देना चाहिए। नहीं तो आपको लंबे समय में नुकसान होने की संभावना हो सकता है।(Share Market Kaise Sikhe)


    सबसे सुरक्षित शेयर कौन सा है -

    सबसे सुरक्षित शेयर आपको निफ़्टी 50 के टॉप 50 कंपनियों को ही सबसे सुरक्षित शेयर कहा जा सकता है। इस शेयर में आप नुकसान होने का संभव नहीं बहुत कम हो जाता है क्योंकि यह भारतवर्ष की सबसे बड़ी 50 कंपनी होते हैं। अगर आपके पास ज्यादा पैसा है तो आप इंडिविजुअल शेयर मी पैसा लगा सकते हैं या आप निफ्टी 50 के पैसा कैसे लगाए इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं।(Share Market Chart Kaise Samjhe)


    अगर आपके कपास कम पैसा से आप इन्वेस्टिंग शुरू करना चाहते हैं तो आप निफ्टी 50 के Etf या इंडेक्स म्युचुअल फंड SIP में निवेश शुरू कर सकते हैं।


    शेयर प्राइस कब बढ़ता है -

    किसी भी कंपनी का एक निश्चित मात्रा मैं ही शेयर मार्केट में अवेलेबल होते हैं, और जब सब लोगों को लगता है कि इस कंपनी का फ्यूचर ग्रोथ बहुत अच्छा है तो सारे लोग टूट जाते हैं एक ही शेयर को खरीदने में इसीलिए शेयर प्राइस बढ़ता है।(Share Kab Kharidna Chahie)

    क्योंकि डिमांड और सप्लाई के नियम के अनुसार अगर किसी चीज का डिमांड बहुत ज्यादा है लेकिन सप्लाई कम है तो उसे चीज का दाम बढ़ेगा, और जिस चीज का सप्लाई बहुत ज्यादा है लेकिन डिमांड ही नहीं है तो उसे चीज का दाम काम हो जाएगा इसे ही डिमांड सप्लाई रूल कहा जाता है।

    अगर किसी कंपनी का फ्यूचर को देखकर वह निवेश करता है और बड़े-बड़े निवेशक को को उसे कंपनी का फ्यूचर निवेश अच्छा लग जाता है तो वह लोग उसे कंपनी में निवेश करने लगते हैं इस समय शेयर की प्राइस बढ़ाने को देखने को मिलता है।(Nifty 50 Mein Paisa Kaise)


    1 दिन में कितना शेयर बढ़ सकता है -

    वह विभिन्न शेयर के ऊपर निर्भर करता है की Sebi उनके ऊपर कितना प्रतिशत का अपर सर्किट या लोअर सर्किट लगाया हे। ज्यादातर शेयरों का अपर सर्किट 20% तक का रहता है और कुछ कुछ शेयरों 10% या 5% में रहता है। जितना अपर सर्किट रहता है एक दिन में शेयर उतना ही बढ़ सकता है इससे ज्यादा नहीं बढ़ सकता है। जब अपने अपर सर्किट के पास पहुंच जाएगा तो शेयर वहां पर ट्रेड होना बंद हो जाएगा इसे ही कहते हैं अपर सर्किट।(Kya Trading Karna Sahi Hai)






    शेयर खरीदते समय क्या-क्या ध्यान रखनी चाहिए -

    बहुत से लोग कहते हैं कि शेयर बाजार में पैसा लगाना सही नहीं है लेकिन गलत है Share Market Me Paisa Lagana Sahi Hai, क्योंकि बहुत से लोग शेयर बाजार मैं पैसा लगाकर पार्ट टाइम इनकम कर रहे हैं। शेयर बाजार में इन्वेस्ट करते समय कुछ सावधानियां का पालन करने से आपका नुकसान होने का संभावना है बहुत ज्यादा काम हो जाता है।

    जो लोग मार्केट में नए आए हैं उनको कभी भी Trading  Karna Sahi नहीं हे, उनको पहले अच्छे तरीके से शेयर मार्केट की जानकारी लेना है और स्विंग ट्रेडिंग करने के लिए ध्यान देना है।

    जब भी किसी शेयर में आप निलेश कर रहे हैं तो उसे शेयर का अच्छे तरीके से फंडामेंटल रिसर्च करें वह कंपनी का बिजनेस क्या है इसके बारे में अच्छे तरीके से जान ले उसके बाद ही इस शेयर में निवेश करें।


    शेयर बाजार में कम से कम कितना पैसा लगा सकते हैं -

    नए लोगों का पहला सवाल आता है कि Share Market Mein Kitne Paise Se Shuruaat Karni Chahie, इसका कोई मिनिमम क्राइटेरिया नहीं है आप ₹100 से भी मार्केट में निबेशु शुरू कर सकते हैं। आप जितना बड़ा अमाउंट निवेश करेंगे उतना ही ज्यादा आपका प्रॉफिट होगा जो आप काम में लगा सकते हैं।

    लेकिन आप लालच में आकर कभी भी इंट्राडे ट्रेडिंग या ऑप्शंस ट्रेडिंग ना करें जहां पर आपको ज्यादा मार्जिन दिया जाता है इसका मतलब आप कम पैसे से ज्यादा माल खरीद सकते हैं। आपको नहीं होने के कारण नहीं इसमें नुकसान हो सकता है, पहले आप इंट्राडे ट्रेडिंग या ऑप्शन ट्रेडिंग अच्छे तरीके से सीखे उसके बाद ही ट्रेडिंग करने जाएं।






    FAQ


    Q1. मुझे कैसे पता चलेगा कि शेयर कब खरीदना है?

    Ans:-शेयर कब खरीदना है इसके लिए आपको अच्छे तरीके से फाइनेंशियल रिसर्च कर लेना है और आप जिस कीमत में शेयर को खरीदना चाहते हैं उसकी कीमत में आपको अलर्ट क्रिएट कर देना है वह किसी भी ब्रोकर के पास आप कर सकते हैं जब आपको अलर्ट आए तो आप इस समय को शेयर को खरीद ले।


    Q.2 स्टॉक बेचने का सबसे अच्छा समय क्या?

    Ans:–स्टॉक बेचने का सबसे अच्छा समय होता है जब आपको स्टॉक में बहुत अच्छा रिटर्न दे दिया है या पैसा डबल या तीन गुण भी हो गया है। उसे समय आपको स्टॉक से प्रॉफिट बुक कर लेना चाहिए और वह पैसा किसी और अच्छे शेयर में निवेश कर देना चाहिए।


    Q.3 शेयर मार्केट क्रेस कब होते हैं?

    Ans:–शेयर मार्केट के क्रसे के लिए मार्केट में बहुत कम समय में बहुत ज्यादा तेजी दिखाई देने लगे एवं इस समय ऐसा कोई खबर आ जाए जो मार्केट के लिए नेगेटिव सेंटीमेंट क्रिएट कर सकता है उसे समय शेयर मार्केट क्रैश होता है। एग्जांपल– 2008 का उस रजिस्ट्रेशन, 2000 का .Com बबल आदि।


    Q.4 कैसे पता चलेगा कि बाजार में तेजी है या नहीं?

    Ans:–Nifty50 या Sensex को देखकर आप आसानी से पता कर सकते हैं कि बाजार में तेजी है या नहीं। बाजार में तेजी होने से निफ्टी 50 और सेंसेक्स में तेजी दिखाई देने लगेगी और उसके साथ ही निफ्टी 50 या सेंसेक्स के स्टॉक में भी तेजी दिखाई देने लगेगा।


    Q.5 शेयर अच्छा है या बुरा कैसे चेक करें?

    Ans:–शेयर अच्छा है या बुरा इसके लिए आपको कंपनी के फाइनेंशियल को अच्छे तरीके से देखना पड़ेगा फाइनेंशियल मजबूत है या नहीं वह पता करना पड़ेगा। इसके लिए आपको कंपनी की Seles, प्रॉफिट, मार्जिन, कंपनी के ऊपर काम कर्ज होना चाहिए आदि ऊपर ध्यान देने से आप आसानी से शेयर अच्छा है या बड़ा पता कर सकते हैं।


    Q.6 शेयर मार्केट में कम से कम कितना पैसा लगा सकते हैं कोई?

    Ans:–शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए ऐसा कोई मिनिमम पैसे का क्राइटेरिया नहीं है आप ₹100 से भी निवेश शुरू कर सकते हैं। लेकिन जितना पैसा आपका ज्यादा होगा उतना ही प्रॉफिट भी बड़ा कर पाएंगे।


    Q.7 कैसे पता करें शेयर ऊपर जाएगा या नीचे?

    Ans:–शेयर ऊपर जाएगा या नीचे इसके लिए आपको फंडामेंटल रिसर्च के साथ-साथ टेक्निकल रिसर्च भी करना आना चाहिए। जैसे चार्ट पेटर्न, कैंडलेस्टिक पेटर्न, चार्ट रीडिंग, सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस आदि आपको आना चाहिए इसके मदद से आप पता कर सकते हैं कि शेयर ऊपर जाएगा या नीचे।


    Q8. अच्छे शेयरों की पहचान कैसे करें?

    Ans:–अच्छे शेयरों का पहचान करने की कुछ तरीके होते हैं जैसे अच्छे तरीके से फंडामेंटल रिसर्च करना होगा। जैसे बिक्री साल दर साल ग्रो हो रहा हे, उसके साथ ही प्रॉफिट भी साल दर साल ग्रो हो रहा हो , और Opm, Npm ग्रो हो रहा हो। इस तरीके से आप अच्छे शेयर का पहचान कर सकते हैं।


    Q.9 लॉन्ग टाइम के लिए शेयर कैसे खरीदें?

    Ans:–लॉन्ग टर्म के लिए शेयर खरीदने के सबसे अच्छा तरीका है फ्यूचर ग्रोथ दिख रहा है उसे सेक्टर की टॉप स्टॉक में निवेश करना चाहिए वह भी अच्छे फंडामेंटल एनालिसिस करने के बाद।



    निष्कर्ष

    शेयर मार्केट से आप कितना पैसा कमा सकते हैं जो आप सपने में भी नहीं सोचे होंगे लेकिन यह कमाने के लिए आपको अच्छे तरीके से शेयर मार्केट की जानकारी लेनी पड़ेगी और जानना पड़ेगा कि Share Kab Kharidna Chahiye, कब खरीदना नहीं चाहिए, शेयरों का खरीदने का सही समय क्या होता है, शेयरों का बेचने का सही समय क्या होता है, ऐसी और दिन बहुत सी जानकारी है जो आपको जानना पड़ेगा उसके बाद ही आप शेयर मार्केट से प्रॉफिट कमा सकते हैं।(Share Market Ke Liye Konsa Grah Lucky Hai)


     आज हमने सीखा 


    • नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने सीखा Share Kab Kharidna Chahiye, कब खरीदना नहीं चाहिए, शेयरों का खरीदने का सही समय क्या होता है, शेयरों का बेचने का सही समय क्या होता है, और भी महत्वपूर्ण प्रश्नों जानकारी देने की कोशिश कि हे।

    • आशा करता हूं हमारा दिए गए जानकारी से आप बहुत कुछ सीख पाए हैं, हमारा द्वारा दिए गए इस जानकारी को पढ़ने के लिए, और अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

    • यदि आपके पास Share Kab Kharidna Chahiye (शेयर कब खरीदना चाहिए) इस से सम्बंधित किसी भी प्रकार का सवाल हो या सुझाव देना हे तो कृपया आप हमें कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करें।

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.