Share Market Rules in Hindi। नए निवेशकों के लिए Golden Rules

Share Market Rules in Hindi:– आज के समय में बहुत से नए-नए व्यक्ति Social Media के माध्यम से Share Market के बारे में जान रहे हैं और वालों Share Market में Invest करने के बारे में सोच रहे हैं। नई निवेशकों को Market में आने से पहले उन्हें सबसे पहले Share Market Rules in Hindi की जानकारी और Share Market को अच्छे से सीखना बहुत ही जरूरी है।(Support and Resistance in Hindi)


Share Market Rules in Hindi
Share Market Rules in Hindi


    Share Market Rules in Hindi

    समय के साथ-साथ लोग Invest करने का बहुत सा जरिए का तलाश कर रहा है, इसे तरह कुछ लोग शेयर मार्केट में भी निवेश करना चाहते हैं और Fd से ज्यादा रिटर्न कमाना चाहते हैं। अगर आपको शेयर मार्केट से प्रॉफिट कामना है तब आपको Share Market Rules के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है। क्योंकि बिना Share Market Rules जान आप Market में गलती कर सकते हैं जिससे आपका नुकसान हो सकता है। आज किस लेख में हम Share Market के उन Rules के बारे में जानेंगे जिसका फॉलो करने से आप मार्केट में कम से कम नुकसान होगा और यदि आप Rules को अच्छे से फॉलो करते हैं तो आपको अच्छा खासा प्रॉफिट हो सकता है।(Technical Analysis in Hindi)


    1. Share Market अच्छे से सीखे 

    Share Market का सबसे पहले Rules यही है कि आपको सबसे पहले अच्छे से शेयर मार्केट को सीखना है धीरे-धीरे करके आप अच्छे से शेयर मार्केट को जाने शेयर मार्केट क्या है, कैसे काम करता है। Ipo क्या है, Ipo कैसे काम, करता है Ipo क्यों लाया जाता है, Ipo में कैसे अप्लाई करना है, कौन सा Ipo में अप्लाई करना है, कौन सा Ipo में अप्लाई नहीं करना है, Ipo कब लिस्टिंग होता है, Ipo लिस्टिंग के बाद ट्रेड कैसे लें, और भी बहुत से कुछ होता है जो आपको शेयर मार्केट में सीखना है।

    शेयर मार्केट में अगर आप जल्दी बाजी करेंगे तो आपका Trade में नुकसान हो सकता है क्योंकि शेयर मार्केट में अगर आप समय नहीं देंगे तो आपको नुकसान होना तय है। ज्यादातर निवेशक मार्केट में धीरे-धीरे वह लोग सीखते हैं और वह प्रोफेशनल ट्रेड बनते हैं।(RSI Indicator in Hindi)


    2. ट्रेडिंग नियमों का पालन करें 

    नए निवेशकों बहुत से लोगों के पास सुनते हैं कि ट्रेडिंग में बहुत Profit होता है और वह लोग बिना कुछ सीखे ही और ट्रेडिंग के नियमों को बिना जान ही ट्रेडिंग करने लगते हैं जिस कारण उनका Loss होता है। सबसे पहले आप शेयर मार्केट को अच्छी से सीख लेने के बाद अगर आपको ट्रेडिंग करना है तो अच्छे से ट्रेडिंग को सीखे उसके बाद ट्रेडिंग के नियमों को पढ़े और नियमों का पालन करें।

    हम तो नए निवेशकों को शुरुआती समय में ट्रेडिंग न करने का सालाह ही देंगे क्योंकि ट्रेडिंग बहुत ही Risky होता है उसमें में जितना जल्दी प्रॉफिट होता है उतना ही जल्दी नुकसान हो जाता है। ट्रेडिंग में प्रॉफिट कमाने के लिए आपको एक Experience होना बहुत ही जरूरी है बिना Experience के आप ट्रेंडिंग से प्रॉफिट नहीं कमा सकते हैं Experience कमाने के लिए आपको स्टॉक मार्केट में समय देना होगा।(Swing Trading Stock Selection in Hindi)




    3. Fundamental Analysis करना सीखें

    अच्छे Stocks को Identify करने के लिए आपको फंडामेंटल एनालिसिस सिखाना बहुत ही जरूरी है क्योंकि बिना फंडामेंटल एनालिसिस की आप Multibagger Stock नहीं ढूंढ सकते हैं। जब भी आप किसी भी स्टॉक को लंबे समय तक होल्ड करने के लिए खरीद रहे हैं तो आपको उसे कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस करना बहुत ही जरूरी है। फंडामेंटल एनालिसिस करते समय आपको कंपनी प्रॉफिटेबल है या नहीं वह देखना है उसके बाद कंपनी का सेल्स साल दर साल भर रहा है या नहीं वह देखना है उसके बाद कंपनी का सेल का साथ-साथ प्रॉफिट भी इंक्रीज हो रहा है या नहीं वह देखना है। Pe Ratio को देखना है कंपनी का स्टॉक प्राइस महंगा है या सस्ता, Debt to Equity Ratio को भी देखना इससे हम पता कर सकते हैं कि कंपनी के ऊपर कितना Debt है।(Swing Trading Strategies in Hindi)

    कंपनी किस सेक्टर में काम करता है उसे सेक्टर का ग्रोथ कैसा है उसको भी आपको देख लेना है और Holding में आकर आप Promoters का Holding को देख ले अगर Promoters का Holding साल दर साल कम रहा है तो वह अच्छा नहीं होता है, अगर कंपनी में बड़े-बड़े Fii Holding और Dii का Holding है तो कोई प्रॉब्लम नहीं है। अगर Fii और Dii Holding साल दर साल बढ़ रहा है तो वह अच्छा है, क्योंकि Fii और Dii लंबे समय के लिए किसी भी स्टॉक में निवेश करता है।(Candlestick Chart Pattern in Hindi)


    4. Technical Analysis को सीखें

    Stock को कब खरीदने का सही समय है Stock को भेजने का कब सही समय है वह आप बिना टेक्निकल एनालिसिस सीखे नहीं पता कर सकते हैं। टेक्निकल एनालिसिस में आप कैंडलेस्टिक के माध्यम से आसानी से पता कर सकते हैं स्टॉक को कब खरीदना है या फिर बेचना है।(Best Indicator for Options Trading in Hindi)

    टेक्निकल एनालिसिस के अंदर आपको Support and Resistance, Trendline, Candlestick Pattern, Chart Pattern आदि के बारे में सीखना पड़ेगा।


    Share Market Rules in Hindi


    5. Lone लेने से बचे 

    बहुत से लोग आपको कहेंगे कि Lone लेकर स्टॉक मार्केट में निवेश करें और प्रॉफिट करने के बाद आप Lone को चुका देंगे ऐसा करना बहुत ही मूर्खतापूर्ण कार्य है क्योंकि स्टॉक मार्केट में Profit होगा इसका 100% कोई गारंटी नहीं है। बहुत से लोग Lone लेकर स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करते हैं और बिना कुछ सीखे वालों स्टॉक मार्केट में निवेश कर देते हैं जिस कारण उनका लॉस होता है। स्टॉक मार्केट में आपका प्रॉफिट हो या ना हो लेकिन आपको लोन चुकाना आता है बाद में वह लोग घर का कुछ सामान वगैरा बेचकर लोन को चूकते हैं।(Option Chain Kya Hai in Hindi)


    6. Over Trading से बचे

    ज्यादातर लोग अपना नुकसान को उठाने के लिए वह लोग Over Trading करने लगते हैं जिस कारण और भी ज्यादा नुकसान हो जाता है। Over Trading करके कभी भी आप नुकसान को कभी भी Recover नहीं कर सकते हैं उसके लिए आपको Planning और Strategy का जरूरत पड़ेगा। Over Trading करने से आपको प्रॉफिट हो या ना हो नुकसान तो होना तय है क्योंकि Over Trading करते समय आपका चार्ज वगैरह सब कुछ लगता है आप जितना बार भी Trade किए होंगे आपका ब्रोकरेज और सिक्योरिटी चार्ज आपको देना देना ही परेगा इसीलिए कहते हैं कभी भी आप नुकसान को रिकवर करने के लिए ओवर ट्रेडिंग मत करिए।(Option Trading Kya Hai In Hindi)


    7. Trend के साथ Trade ले

    Market अगर Bullish Trend में चल रहा है तो आपको Bullish Trend को लेने के बारे में सोचना चाहिए और अगर मार्केट Bearish Trend चल रहा है तो आपको Bearish Trend लेने के बारे में सोचना चाहिए। कभी भी आपको Trend का विपरीत Trade नहीं लेना चाहिए क्योंकि ज्यादातर समय जो भी निवेशक Trend के अपोजिट Trade लेते हैं उनका Loss होता है।(Sabse Sasta Share Kaun Sa Hai)


    Share Market Rules in Hindi


    8. एक ही Sector में निवेश न करें

    एक ही Sector के बहुत से स्टॉक में पैसा नहीं लगाना चाहिए क्योंकि अगर उस Sector में किसी कारण Downfall आता है तो आपका पूरा Portfolio  Down होने लगेगा। इसीलिए जब भी आप Portfolio डिजाइन करें उसमें आपको हर एक सेक्टर का स्टॉक को खरीदना चाहिए जैसे Fmcg Sector, Metal Sector, Banking Sector, Infra, Energy, Reality, It, Oil and Gas, Pharma, Auto Sector आदि। सभी सेक्टर के स्टॉक को Portfolio में रखने से जब एक सेक्टर डाउन होता है तो दूसरा सेक्टर उसे Recover कर लेता है ऐसे आपका Portfolio बैलेंस रहता है।(1 Din Me Share Bazaar Se Kitne Paisa Kama Sakte Hai)


    9. Money Management को फॉलो करें

    जो भी नए निवेशक मार्केट में Money Management को फॉलो नहीं करते हैं जिस कारण वह दो-तीन महीना या 1 साल में मार्केट से बाहर निकल जाएगा नुकसान होने का कारण से। Money Management न करने का कारण से आपका Loss बढ़ता ही जाता है जिस कारण आपको एक दिन मार्केट को छोड़ना मजबूरी हो जाता है। Money Management में आपको एक ही Stock  सारा पैसा को निवेश नही करना चाहिए अपना पूरा पैसा को थोड़ा-थोड़ा हिस्सा में भाग करिए और थोड़ा-थोड़ा करके सभी स्टॉक में निवेश करें।(How to Start Sip in Sbi)

    Example–आपका पास ₹100000 है तो आप ₹10000 का 10 भाग या 5000 का 20 भाग कर ले, जब भी आपको किसी भी स्टॉक को खरीदना है तो आप 5000 या ₹10000 का स्टॉक खरीदे आप एक Fixed अमाउंट हर एक स्टॉक में निवेश करेंगे किसी भी स्टॉक में ज्यादा नहीं करेंगे या किसी भी स्टॉक में कम नहीं करेंगे।(Share Market Chart Kaise Samjhe)


    Share Market Rules in Hindi


    10. Risk Management अच्छे से सीखे 

    Trade लेते समय अगर आप Risk मैनेजमेंट को नहीं फॉलो करते हैं तो आपको ट्रेड में बहुत ज्यादा Loss हो सकता है। इस Loss से बचने के लिए ही आपको Risk मैनेजमेंट सिखाना बहुत ही जरूरी है, बिना Risk मैनेजमेंट सीखे कोई भी मार्केट से बड़ा प्रॉफिट नहीं कर सकता है।(Share Kab Kharidna Chahie)

    Risk मैनेजमेंट में आपको ट्रेड लेते समय Stoploss को देखना है कितना % का Stoploss है Max to Max आप 10% तक Stoploss ले सकते हैं। अगर 10% से ज्यादा Stoploss रहता है तो आपको उसे ट्रेड से अवॉइड करना चाहिए दूसरा ट्रिक को ढूंढना चाहिए। 

    ट्रेड लेने के बाद अगर आपको उस ट्रेड में प्रॉफिट होने लगता है तो आपको को फॉलो Tralling Stoploss करना है Tralling Stoploss क्या है ऊपर दिए हुए लिंक में क्लिक करके Tralling Stoploss के बारे Detail से जानें।


    11. बड़े-बड़े निवेशकों का Mindset को जाने

    अगर आपको प्रोफेशनल Trader बनना है तो आपको बड़े-बड़े निवेशकों को माइंडसेट को समझना होगा वह लोग कैसे सोचते हैं और वाला किस तरीके के स्टॉक में निवेश करते हैं। बड़े-बड़े निवेशक जैसे Warren Buffet, Rakesh Jhunjhunwala, Radhakishan Damani, उनकी किताबें या कोटेशन वगैरा आप पढ़ के इनकी Mindset जान सकते हैं। और भी Youtube Channel में जितने भी ट्रेड हैं उनकी Broadcast को देखकर आप उनकी Strategy समझ सकते हैं।(Option Trading Ke Niyam)


    Share Market Rules in Hindi


    12. स्टॉक को सपोर्ट लेवल पर खरीदें

    अगर आप किसी भी स्टॉक को लंबे समय तक के लिए होल्ड करना चाहते हैं तो आप उसे स्टॉक Bearish Trend में हो और वहां पर Support लेवल पर आकर Sideways हो जाए और वहां पर Volume बहुत ज्यादा ज्यादा हो रहा हो उसे समय आपको उसे स्टॉक को खरीदना चाहिए। स्टॉक जब Reversal ले रहा हो या Bullish Trend का शुरुआत कर रहा हो उसे समय अगर आप स्टॉक को खरीदने हैं तो आपका नुकसान भी कम से कम होता है और प्रॉफिट बहुत ज्यादा हो सकता है।(Nifty 50 Mein Paisa Kaise)


    13. स्टॉक को लंबे समय तक होल्ड करें

    अगर आपको स्टॉक से मोटा पैसा कमाना है तो उसके लिए आपको स्टॉक को लंबे समय तक के लिए होल्ड करना होगा तभी आप बड़ा प्रॉफिट कर सकते हैं । फंडामेंटल एनालिसिस करने के बाद सही समय में अच्छे स्टॉक को खरीदें या धीरे-धीरे करके थोड़ा-थोड़ा Quantity स्टॉक को उठाते रहे और लंबे समय तक के लिए होल्ड करें।(Kya Trading Karna Sahi Hai)


    14. Peney Stocks से बचे

    Peney Stocks को खरीदने से आपको बचना चाहिए क्योंकि Peney Stocks उसे कहते हैं जो सस्ते होते हैं जैसे एक रुपए दो रुपए या ₹10 वाले वैसे स्टॉक को Peney Stocks कहा जाता है। जब भी आप सस्ते स्टॉक को खरीते हैं उससे पहले आप उसे स्टॉक का लंबे समय का टाइम फ्रेम का चार्ट को देख ले अगर उसका प्राइस ₹100 से गिरते गिरते ₹10 हो गया है तो उसे स्टॉक को आपको कभी भी गलती से नहीं खरीदना चाहिए क्योंकि वैसे स्टॉक को खरीदने से आपका नुकसान होना तय है।(Share Market Ke Liye Konsa Grah Lucky Hai)

    अगर किसी स्टॉक का आईपीओ के समय ही प्राइस 40 ₹50 से लिस्टिंग हुआ है तो वैसे स्टॉक का आप खरीद सकते हैं। पेनी स्टॉक्स का और एक एग्जांपल है जो स्टॉक टॉप से 90% to 95% तक गिर गया है वैसे स्टॉक कोPeney Stocks कहा जाता है|(Options Trading Kaise Sikhe)


    Share Market Rules in Hindi

    15. Free की ज्ञान लेने से बच्चे

    मार्केट में ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो लोग बिना कुछ जाने लोग को Free का ज्ञान बहुत देते हैं उनके पास से ज्ञान देने से हमें बचाना चाहिए। क्योंकि जो मार्केट में खुद ही Profitable नहीं है उसके पास से ज्ञान लेकर आप कभी भी Profitable नहीं हो सकते हैं। आप ऐसे व्यक्ति के पास से ज्ञान ले जो मार्केट में पिछले तीन-चार साल से कम कर रहा है और Profitable है।(Share Market Se Kitna Kamaya Ja Sakta Hai)  


    शेयर खरीदते समय क्या ध्यान रखना चाहिए

    स्टॉक खरीदते समय आपको किस-किस सावधानी ओ से बचना चाहिए इसके लिए हम कुछ पॉइंट देते हैं जिसको आप फॉलो करने से आप स्टॉक खरीदते वक्त नुकसान से बच सकते हैं–

    1. आपको जिस भी स्टॉक को खरीदना है उसे स्टॉक का फंडामेंटल एनालिसिस अच्छे तरीके से करें उसके बाद स्टॉक में पैसा लगे। 

    2. फंडामेंटल एनालिसिस करते समय कंपनी किस सेक्टर में काम करता है उसे सेक्टर का ग्रोथ ज्यादा है इसको ध्यान में रखें।(Kya Mutual Fund Mein Paisa Doob Sakta Hai)

    3. ट्रेड लेते समय रिस्क मैनेजमेंट को फॉलो करें। 

    4. ट्रेड लेते समय स्टॉप लॉस का जरूर लगे क्योंकि बिना स्टाफ को उसके आपका बड़ा नुकसान हो सकता है। 

    5. ट्रेड लेने के बाद अगर ट्रेड में प्रॉफिट होने लगता है तो आपको Tralling Stoploss को फॉलो करना है।

    6. स्टॉक को कभी भी रेजिस्टेंस के पास नहीं खरीदना चाहिए जब स्टॉक गिरते हुए Sideways हो जाए और Bounce Back ले वहीं पर आपको स्टॉक को खरीदना चाहिए।

    7. नुकसान को रिकवर करने के लिए ओवर ट्रेडिंग मत करिए, ओवर ट्रेडिंग के कारण आपका बड़ा नुकसान हो सकता है।(Intraday Trading Kaise Sikhe)

    8. Lone या उधार का पैसे से कभी भी आपको स्टॉक मार्केट में नहीं निवेश करना चाहिए। 

    9. एक ही स्टॉक में अपना पूरा कैपिटल को नहीं लगाना है थोड़े-थोड़े करके सभी स्टॉक को लेकर पोर्टफोलियो डिजाइन करना चाहिए। 

    10. कभी भी एक ही सेक्टर का स्टॉक को नहीं खरीदें अलग-अलग सेक्टर में निवेश करना चाहिए। 


    Share Market Rules in Hindi


    FAQ


    Q.1 ट्रेडिंग कितनी कठिन क्यों है ?

    Ans:– ओके ट्रेडिंग के अंदर हमें Prediction करना होता है अगर हमारा Prediction गलत निकला तो नुकसान हो सकता है, ज्यादातर लोगों का Prediction गलत होता है इसीलिए ट्रेडिंग को कठिन या Risky कहा जाता है।


    Q.2 शेयर मार्केट में सेटलमेंट क्या है ?

    Ans:– शेयर मार्केट में सेटलमेंट का अर्थ होता है अगर आप किसी ब्रोकर के थ्रू किसी स्टॉक को खरीदने हैं या बैच ने के बाद 12:00 बजे हमारा कितना चार्ज रहेगा हुआ है डीपी चार्ज काटने के बाद Demat Account में फंड ट्रांसफर कर देने को ही Settlement कहां जाता है।


    Q.3 शेयर मार्केट फ्री में कैसे सीखे ?

    Ans:– शेयर मार्केट को फ्री में सीखने के लिए आप यूट्यूब या गूगल का सहारा ले सकते हैं यूट्यूब में आप आप शेयर मार्केट कैसे सीखे इस सर्च करें उसके बाद जो भी कंटेंट आएगा उसको अच्छे तरीके से देखें और सीखे क्या कहते हैं।


    Q.4 भारत का नंबर 1 शेयर बाजार कौन सा है ?

    Ans:– शेयर बाजार कभी भी एक नंबर या दो नंबर नहीं होता है Exchange बड़ा होता है इंडिया में सबसे बड़ा Exchange है NSE (National Stock Exchange), दूसरा सबसे बड़ा है BSE (Bombay Stock Exchange)।


    Q.5 शेयर मार्केट में पहला कदम कैसे रखें ?

    Ans:– शेयर मार्केट में आपको सबसे पहले थोड़े पैसे से स्टॉक की खरीद बिक्री कैसे की जाती है वह सीखना पड़ेगा उसके बाद ही आप बड़ा पैसा लेकर स्टॉक मार्केट में निवेश करें।




    निष्कर्ष 

    आज के समय निवेश करने के बहुत से जारीए मौजूद है बहुत से लोग शेयर मार्केट को चुनते हैं क्योंकि इसमें निवेश करना सहज है। बहुत से लोग शेयर मार्केट में तो निवेश करते हैं लेकिन उनके पास शेयर मार्केट की नियम की जानकारी न होने के कारण उनकी नुकसान होता है। इसीलिए हम आज के इस लेख में Share Market Rules in Hindi के बारे में बात की है। जिसको पढ़ने के बाद आपको आसानी से समझ आ जाएगा कि निवेश करते समय हमको किन-किन बातों के ऊपर ध्यान देना चाहिए।(Kya Market Mein Paisa Lagana Sahi Hai)


    आज हमने जाना

    • नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने सीखा Share Market Rules in Hindi, निवेश करते समय किन-किन सावधानियां को बढ़ाते हैं, ट्रेडिंग के नियम और भी  महत्वपूर्ण प्रश्नों जानकारी देने की कोशिश कि हे।

    • आशा करता हूं हमारा दिए गए जानकारी से आप बहुत कुछ सीख पाए हैं, हमारा द्वारा दिए गए इस जानकारी को पढ़ने के लिए, और अपना कीमती समय देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

    • यदि आपके पास Share Market Rules in Hindi (शेयर मार्केट रूल्स इन हिंदी) इस से सम्बंधित किसी भी प्रकार का सवाल हो या सुझाव देना हे तो कृपया आप हमें कमेन्ट बॉक्स मे कमेन्ट करें।

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ
    * Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.